मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन



बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से की मुलाकात,मंत्री ने किया आश्वस्त शीघ्र शुरू करेगे ।


जयपुर 27 अक्टुम्बर 2015

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गरीब परिवार की बेटियो के उच्च अध्ययन हेतु वर्ष 2013 में अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास शुरू हुआ था लेकिन प्रशासनिक शिथिलता के चलते आज तक शुरू नहीं किया गया है।जबकि सरकार ने यह आदेश दिया था कि जब तक भवन नहीं बने तब तक इसको किराये के भवन में भी चलाये फिर भी इसको शुरू नहीं किया गया।इसको लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज जयपुर में समाज कल्याण भवन में सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से मुलाकात की।विधायक ने कहा कि शहर में माणिक्य लाल विद्यालय जो कि मर्ज हो गया है भवन पड़ा है विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहाँ भी शुरू कर सकता है इस पर मंत्रीजी ने अतिरिक्त निदेशक हरषाय मीणा से दूरभाष पर जानकारी लेकर अतिशीघ्रः छात्रावास शुरू करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि इसको लेकर जिले के कई दलित संग़ठन कई दिनों से मांग कर रहे है।

गीता के बदले 'रमजान' को पाकिस्तान भेजेगी मोदी सरकार

गीता के बदले 'रमजान' को पाकिस्तान भेजेगी मोदी सरकार


नई दिल्ली। डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के बाद अब भारत में रह रहे कराची के रमजान की भी वतन वापसी हो सकती है। बताया जाता है सरकार ने रमजान को भी पाकिस्तान भेजने का मन बना लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से गीता को भारत भेजे जाने की मानवीय पहल के बाद पीएमओ ने रमजान के केस को दोबारा खोला है।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इस केस को बंद कर दिया था। पीएमओ के एक अधिकारी के मुताबिक हमने राष्ट्रपति कार्यालय को इस बारे में पत्र लिखा है। रमजान जल्दी ही पाकिस्तान में होगा।

बताया जाता है कि रमजान जब 10 साल का था, तब उसके पिता ने एक बांग्लादेेशी महिला से दूसरी शादी कर ली थी।

उस महिला के उकसाने पर ही वह 2011 में चोरी-छिपे भारत में आ गया था। यहां आकर वह काफी दिनोंं तक भटकता रहा। 22 सितंबर 2013 को भोपाल में रेलवे पुलिस को मिला था। तब से ही वह यहां के चाइल्डलाइन नाम के एनजीओ की शरण में है।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से कॉल आई थी, जिसमें उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। सितंबर 2015 में एक सीए स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर कराची में रह रहे रमजान के परिवार का पता लगाया था।इसके बाद पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने मामले में दखल दिया और रमजान के दादा-दादी का पासपोर्ट भारतीय दूतावास और चाइल्डलाइन के पास भेजा। रमजान की मां को जैसे ही पता चला कि उसका बेटा भारत में है, उन्होंने अंसार बर्नी से उसे वापस लाने की गुहार लगाई।

बाड़मेर जिला कलेक्टर का अस्पताल का निरीक्षण।अव्यवस्थित खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों का कटाया चालान।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर का अस्पताल का निरीक्षण।अव्यवस्थित खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों का  कटाया चालान।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा आकश्मिक निरीक्षण में अभी राजकीय अस्पताल पहुंचे।कलेक्टर ने अस्पताल के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को देख नाराजगी जताई तथा पी एम् ओ को खरी खोटी सुनाई।उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहन और मोबाइल यूनिट वाहन को अव्यवस्थित खड़ा देख यातायात पुलिस को काल कर उनके हाथो हाथ चालान कटवाए ।हिदायत दी भावुशय में व्यवस्थाओ का ख्याल रखे।।जिला कलेक्टर अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।

डेंगू का खतरा कम हुआ, अब स्वाइन फ्लू की चुनौती: बिष्ट

डेंगू का खतरा कम हुआ, अब स्वाइन फ्लू की चुनौती: बिष्ट

 
प्रेस वार्ता: मलेरियाके पीवी पीएफ रोगियों की संख्या में कमी 
 बाड़मेर
जिलेमें तापमान में गिरावट से आए बदलाव से डेंगू का खतरा कम होने लगा है। अब स्वाइन फ्लू की चुनौती का सामना करना है। हालांकि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है।
बीते तीन सालों के मुकाबले मलेरिया के पीवी पीएफ रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। खास बात यह है कि पीएफ का अभी तक एक भी रोगी सामने नहीं आया है। विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। हाई रिस्की एरिया में फोगिंग एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। यह बात सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट से पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
बिष्ट ने कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट आरोग्य राजस्थान पर फोकस रहेगा। जिले के करीब 4 लाख लोगों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में आशा घर-घर जाकर आवेदन भरेगी। पीएचसी पर ये आवेदन ऑन लाइन करेंगे।
सीएचसी पीएचसी प्रभारियों को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए है। सब सेंटर पर कार्यरत एएनएम को लक्ष्य दिए गए है। इस काम में विभाग के अधिकारी कर्मचारी जुटेंगे। उम्मीद है कि इसमें बाड़मेर टॉप फाइव में आएगा। 

सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

प्रदीप चौधरी बाड़मेर के नए पी आर ओ ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

प्रदीप चौधरी बाड़मेर के नए पी आर ओ ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया 

बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर में सुचना एवं जन संपर्क अधिकारी के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे आखिर कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बाड़मेर यात्रा के दौरान पत्रकारों द्वारा राखी मांग को तत्काल स्वीकृत कर आज प्रदीप चौधरी को बाड़मेर का नया पी आर ओ नियुक्त कर श्रवण चौधरी को पाली भेज दिया ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,

लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?



लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?


उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह पर मारे गए मोहम्मद अखलाक के मर्डर की वजह को लेकर एक नई बात सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अखलाक की मौत को आपसी रंजिश बताया है। एबीवीपी ने दावा किया है कि अखलाक के बेटे का हिंदू लड़की से अफेयर था। जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है। उनका कहना है कि लोकल नेताओं ने इसे बीफ का मुद्दा बना दिया।

लव अफेयर के कारण हुआ दादरी कांड

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एबीवीपी (ABVP) के अवध क्षेत्र के सचिव सत्य भान सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ मीडिया ने इस बात को उठाया है कि अखलाक के बेटे के एक स्थानीय हिंदू लड़की के साथ प्रेम संबंध थे और उनके परिवार पर हुआ हमला इसी बात का नतीजा था, लेकिन राजनेताओं ने इस मुद्दे पर तुष्टीकरण की राजनीति खेली और इसे बीफ मुद्दे की ओर दिशा परिवर्तित कर दिया।

तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

छात्र संगठन के नेता सत्यभान सिंह ने बताया कि दादरी कांड में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति हुई है। कुछ पार्टियों के नेताओं ने साजिश के तहत इस मुद्दे को डायवर्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अखलाक के परिवार को आर्थिक मदद भी सिर्फ इस वजह से दी गई कि वह एक विशेष जाति से आता है।

गौरतलब है कि दादरी के बिसहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात अखलाक को बीफ रखने और खाने की अफवाह के चलते पीट-पीटकर मार दिया गया है। अफवाह फैलने के बाद कुछ लोग अखलाक के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। जिससे अखलाक की मौत हो गई।

फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात



फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात


प्रदेश में चोरी व नकबजनी की 47 वारदात करने वाले गिरोह की महिला साथी सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थानाधिकारी रमेश माचरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर के वार्ड 12 निवासी अशोक कुमार उर्फ टाटिया, जयपुर के रामगंज के मोहल्ला लुहारु का निवासी गोरीशंकर कुम्हार एवं मण्डावा हाल जयपुर के महादेव गंज निवासी सुशीला सैनी को गिरफ्तार किया गया है।

सुशीला गिरोह की सक्रिय सदस्य है। उसने करीब आठ माह पहले फतेहपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर गिरोह के बदमाशों से चोरी करवाई थी। रिश्तेदारों के यहां शादी थी। सुशीला भी यहां पर आई हुई थी। उसने गिरोह के बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए थे। इसके बाद सुशीला ने मंडावा में भी अपने रिश्तेदार के घर पर चोरी करवाई थी। सुशीला का अशोक रिश्तेदार है। गोरीशंकर जयपुर में उसके पड़ौस में रहता है।

सीएम करेंगी श्री करणीमाता स्मारक का शिलान्यास

सीएम करेंगी श्री करणीमाता स्मारक का शिलान्यास


बीकानेर . राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से श्री करणी माता स्मारक का शिलान्यास मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री नेहड़ी जी मंदिर के पास, देशनोक में करेंगी।

अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि कृष्णेन्द्र कौर, वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा, देवीसिंह भाटी, सांसद अर्जुनराम मेघवाल, गिरिराज सिंह देपावत, विधायक किशनाराम नाई, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल एवं सीडी देवल, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर पालिका देशनोक अध्यक्ष कानाराम घूघरवाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

हनुमानगढ़ नकली नोट मामले में सरपंच गिरफ्तार

हनुमानगढ़ नकली नोट मामले में सरपंच गिरफ्तार

हनुमानगढ़ लखूवाली नकली नोट प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को जंक्शन पुलिस ने रविवार रात बीकानेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस पहले तीन जनों को गिरफ्तार कर उनको न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है। उनमें से एक आरोपित सरपंच का पुत्र था। थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपित लखूवाली सरपंच मुन्सफ अली (56) पुत्र इमामबख्श नोटों की बरामदगी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था। उसे बीकानेर क्षेत्र से रिश्तेदारों के यहां से पकड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर टाउन पुलिस ने 12 अगस्त की रात लखूवाली में एक दुकान पर छापा मारा। वहां से 18 हजार के नकली नोट तथा प्रिंटर जब्त किए गए। मौके से काका सिंह पुत्र मानासिंह बाजीगर निवासी चक 9 एसएसडब्ल्यू, अनवर पुत्र मुन्सफ अली निवासी चक 10 आरपी तथा अब्दुल खालिद पुत्र यासीन खां निवासी चक 11 आरपी को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने पहली बार ही जाली नोट बनाने का धंधा शुरू किया था। बाजार में ज्यादा नकली नोट उतारने से पहले ही पुलिस ने उनको दबोच लिया। टाउन थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जांच जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा को सौंप दी गई थी।

कितने के नोट

आरोपितों से कुल 52 नकली नोट बरामद किए गए। इनमें से एक भी 1000 रुपए का नोट नहीं था। आसानी से चलाने तथा संदेह से बचने के लिए 100 रुपए के 20 जाली नोट बनाए थे। जबकि शेष नोट 500 के थे। इसकी वजह यह थी कि 100 रुपए का नोट नकली है या असली, इसकी पड़ताल बहुत कम की जाती है।

नई दिल्ली जानें टिकट ब्लैक करने वाला कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन, कहा था- दाऊद को मारे बिना नहीं मरूंगा!



नई दिल्ली जानें टिकट ब्लैक करने वाला कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन, कहा था- दाऊद को मारे बिना नहीं मरूंगा!


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जान की खतरे को लेकर छिप रहा डॉन छोटा राजन गिरफ्तार हो गया है। छोटा राजन को इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया है। इस बात का दावा एक न्यूज एजेंसी ने किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पुलिस से सुराग मिलने के बाद इंडोनेशियन पुलिस ने राजन को बाली के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया।

राजन सदाशिव निखिलजे उर्फ छोटा राजन उर्फ नाना अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम है। छोटा राजन अपने शुरुआती दिनों में मुंबई के शंकर सिनेमा पर टिकट ब्लैक किया करता था। उसके बाद उसकी मुलाकात राजन नायर उर्फ बड़ा राजन से हुई।

बड़ा राजन से उसने काली कमाई के गुर सीखे और बड़ा राजन के लिए शराब की तस्करी करने लगा। बड़ा राजन की मौत के बाद छोटा राजन ने उसकी गैंग का सरदार बन गया। इसके बाद राजन की मुलाकत दाऊद इब्राहिम से हुई।

कुछ समय तक छोटा राजन, दाऊद इब्राहिम और अरुण गावली ने साथ काम किया। गावली की मौत के बाद 1989 में राजन दुबई चला गया। वहां वह दाऊद के भाई नूरा की शादी में शरीख हुआ। इसके बाद राजन कभी भी भारत वापस नहीं आया।

1993 में बॉम्बे में हुए विस्फोटों के बाद दोनों में मतभेद के चलते राजन और दाऊद अलग हो गए। इसके बाद छोटा राजन ने अपना गैंग बनाया। 1994 से दाऊद और राजन के गैंग के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं।

ऐसी खबरें भी मिली है कि दाऊद ने कई बार राजन पर जानलेवा हमला कराया। छोटा राजन ने तो एक बार यहां तक कह दिया था कि 'दाऊद को बिना मारे नहीं मरूंगा।'

छोटा राजन के तीन बेटियां भी हैं जिनमें एक की शादी हो गई है, और दो पढ़ाई कर रही हैं। साल 2002 में आयी फिल्म 'कंपनी' में 'चंदू' का किरदार छोटा राजन से प्रेरित माना जाता है।या मलेशिया में उसने राजन पर जानलेवा हमला भी कराया लेकिन राजन बच निकला। अब राजन का दावा है कि दाऊद तो पाकिस्तान में है ही नहीं। वो कई सालों से पाकिस्तान में रह ही नहीं रहा।
उसका ठिकाना कहां है ये मुझे पता है और वक्त आने पर ये मैं पूरी दुनिया को बताऊंगा। लेकिन एक बात मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं रहता। 
उल्‍लेखनीय है कि छोटा राजन कभी दाऊद का दायां हाथ हुआ करता था और दाऊद के बारे में उससे बेहतर कोई नहीं जानता।सूत्रों ने बताया कि भारतीय अधिकारी इंटरपोल के संपर्क में है। गृहमंत्रालय ने छोटा राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पर 16 से हत्याओं के मामले दर्ज हैं और वह उन मामलों में वांछित था।
एक समय में छोटा राजन अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहीम के साथ काम करता था, लेकिन 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गये।

इस्लामाबाद।भूकंप से थर्राया PAK-अफगानिस्तान, करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर



इस्लामाबाद।भूकंप से थर्राया PAK-अफगानिस्तान, करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर

पाकिस्तान के कई शहरों और अफगानिस्तान में आए भूकंप में 100 लोगों की मौत होने की खबर है। इसमें 76 लोग पाकिस्तान के और 24 लोग अफगानिस्तान के बताए जा रहे हैं। भूकंप की खबर से एक स्कूल में मची भगदड़ में मारी गईं 12 स्कूली बच्चियां भी शामिल हैं। बता दें कि भारत में भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जान-माल ही हानि की खबर नहीं है।



पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.7 आंकी गई। भूकंप के कारण पाकिस्तान में अब तक 76 लोगों की मौत हुई है जबकि 120 से अधिक लोग घायल हो गए। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।



रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटकों को महसूस करते ही लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। इस दौरान लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, कोहट एवं मलकंद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।







मोदी ने की पाकिस्तान, अफगानिस्तान को मदद की पेशकश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप के मद्देनजर मदद का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि भारत उनकी हर तरह की सहायता के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के हिन्दुकुश क्षेत्र में दिन में जबरदस्त भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 दर्ज की गई। भारत के उत्तर तथा पश्चिमोत्तर हिस्सों में भी इसके झटके महसूस किए गए।



मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के बारे में सुना है । इसके झटके भारत के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किए गए । मैं सभी की कुशलता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'



उन्होंने आगे लिखा है, 'मैंने स्थिति का आकलन करने के लिए कहा है और हम अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान सहित हर जगह जहां भी जरूरत है, वहां मदद के लिए तैयार हैं ।'



अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के उत्तर पूर्वी भाग में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 थी । यह खबर अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने दी है। भूकंप के झटके पाकिस्तान तथा भारत में भी महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र हिन्दुकुश की पहाड़ियों में फैयजाबाद से 82 किलोमीटर दूर 196 किलोमीटर की गहराई में था।

नई दिल्ली।बाली: दाऊद का सबसे बड़ा दुश्मन 'छोटा राजन' अरेस्ट

नई दिल्ली।बाली: दाऊद का सबसे बड़ा दुश्मन 'छोटा राजन' अरेस्ट

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जान की खतरे को लेकर छिप रहा डॉन छोटा राजन गिरफ्तार हो गया है। छोटा राजन को इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया है। इस बात का दावा एक न्यूज एजेंसी ने किया है।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटा राजन की गिरफ्तारी रविवार को हुई है। जानकारी के मुताबिक उसे इंडोनेशिया के बाली से अरेस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पुलिस से सुराग मिलने के बाद इंडोनेशियन पुलिस ने राजन को बाली के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया।
बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की दोनों किडनिया खराब हो गई थी।
छोटा राजन की गिरफ्तारी बाली में हुई: सीबीआई
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक रंजीत सिन्हा ने पुष्टि की कि मुंबई के अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली प्रांत से गिरफ्तार किया गया है। दाऊद इब्राहिम के पूर्व मुख्य साथी राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन (55) को रविवार को इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया गया। वह भारत में अपराध जगत का सरगना है। वह पिछले दो दशकों से फरार था। इंटरपोल ने उसे 1995 के मुंबई बम विस्फोट के वांछित के रूप में पकड़ा है।
छोटा राजन भारत में हत्या के कई मामलों में वांछित है। वह सिडनी से बाली के लोकप्रिय रिजॉर्ट द्वीप पर आया था, उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सुबह में छोटा राजन की गिरफ्तारी से संबंधित खबरों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

आर.ए.एस. प्री. परीक्षा-2013 पेन पर पाबन्दी नहीं: परीक्षार्थी को फोटो आई.डी. लाना जरूरी



आर.ए.एस. प्री. परीक्षा-2013 आगामी 31 अक्टूबर, 2015 को:

सरकारी वीक्षकों की डयूटी परीक्षा केन्द्र पर रेण्डमाईजेशन से:

पेन पर पाबन्दी नहीं: परीक्षार्थी को फोटो आई.डी. लाना जरूरी


अजमेर 26 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर. ए. एस. (प्रारम्भिक) प्रतियोगी परीक्षा, 2013 आगामी 31 अक्टूबर, 2015 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। आयोग द्वारा इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है। सभी जिलों में सम्बन्धित जिला कलक्टर द्वारा अपने स्तर पर सुरक्षा सहित अन्य सभी इंतजाम किये जा रहे हैं।

आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के निर्धारित परीक्षा केन्द्र जो सरकारी शिक्षण संस्थाओं एवं संस्थानों में निर्धारित है उनमें सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी रेण्डमाईजेशन से लगाई जाएगी। रेण्डमाईजेशन संबंधित जिला कलक्टर द्वारा किया जाएगा।

निजी शिक्षण संस्थाओं में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में लगाये जाने वाले वीक्षक में भी 50 प्रतिशत वीक्षक सरकारी कर्मचारी/अधिकारी होंगे जिनकी ड्यूटी भी रेण्डमाईजेशन द्वारा लगाई जाएगी। निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा लगाये जाने वाले 50 प्रतिशत वीक्षक की सूची परीक्षा से पूर्व संबंधित जिला कलक्टर को उपलब्ध कराना होगा।

इस परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थी को अपने साथ अपना फोटो आई.डी. कार्ड लाना आवश्यक होगा।

सचिव के अनुसार आगामी 31 अक्टूबर 2015 को हो रही इस परीक्षा में आयोग द्वारा पेन पर पाबन्दी नहीं लगाई है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए हर सम्भव उपाय किये जा रहे हैं।

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरेन 2

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरेन 2 

मिड डे मिल की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 26 अक्टूबर। अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिड डे मिल की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिड डे मिल की जिला स्तरीय संचालन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के उन विद्यालयों की नियमित माॅनिटरिंग करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति 85 प्रतिशत से अधिक रहती है। इन विद्यालयों की नियमित माॅनिटरिंग करने के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में गैस कनेक्शन से वंचित विद्यालयो ंको 15 दिवस के अन्दर गैस कनेक्शन लेने के लिए पाबन्द किया गया। इसके लिए संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान को व्यक्तिशः जिम्मेदार माना जाएगा। एडीएम श्री कुमार ने कहा कि गैस कनेक्शन के साथ चुल्हा लेने की बाध्यता नहीं हैं। जिले के समस्त विद्यालयों में रसोईघर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया।

जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान ने बैठक में कहा कि मिड डे मिल के भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को नियमित विद्यालय निरीक्षण करना चाहिए। पीने के पानी की टंकी नियमित रूप से साफ हो संस्था प्रधान इसके लिए विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिप्रसाद, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य शिवराज भील उपस्थित थे।




प्रार्थना सभा में दिया जाएगा शौचालय निर्माण का संदेश
अजमेर 26 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का संदेश जिले के समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समस्त परिवारों को शौचालय निर्माण करके जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में संदेश दिया जाएगा। प्रार्थना सभा में पात्रा परिवारों को 12 हजार रूपए का अनुदान दिए जाने पर भी बताया जाएगा।




पुष्कर घाटी की सड़क की मरम्मत के लिए निर्देश
अजमेर 26 अक्टूबर। विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने पुष्कर घाटी की सड़क का मरम्मत कार्य तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अजमेर जिले की सीमा तक पुष्कर घाटी की सड़क का मरम्मत कार्य तुरन्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंनेें कहा कि कार्तिक मास में भरे जाने वाले पुष्कर मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यह आवश्यक हैं। सरवाड़, नरवर और गगवाना में अवैध कनेक्शन हटाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग लेने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कहा गया।

अजमेर नगर निगम के अधिकारियों को विद्युत की बचत एवं सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए स्ट्रीट लाईटों के टाईमर का नियमित वैरीफीकेशन करने के लिए निर्देशित किया गया। एडोप्टर्स को मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से निरीक्षण की फोटो अपलोड करने के लिए कहा गया। बैठक में पुष्कर मेले की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेडा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक में कौशल विकास के 11 प्रशिक्षणों की समीक्षा की गई और अधिकतम युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। अरबन हाट में 17 नवम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अधिकतम युवाओं को रोजगार प्रदान करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री तखत सिंह भी उपस्थित थे।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 
 जन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे।  सोनी 

जालोर 26 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने हाल ही सम्पन्न हुई मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे की बाडमेर यात्रा का हवाला देते हुए निर्देश दिए कि वे जनता से प्रत्यक्ष रूप से जुडे विभागों जैसे विद्युत व जल आपूर्ति से सम्बन्धित मामलों को संवेदनशीलता से लेते हुए किसी भी शिकायत या लम्बित मामले में त्वरित कार्यवाही करें जिससे भविष्य में संभावित किसी भी उच्च स्तरीय समीक्षा मंे इन शिकायतों के समाधान पर संतोषजनक जवाब दिया जा सकें।
बैठक मंे जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा बताया गया कि पाडावी (रानीवाडा) के जी.एल.आर. में पानी की आपूर्ति कर दी गई हैं वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आकोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है जबकि चितलवाना में इसी तरह के मामले में त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे निजी शिक्षण संस्थान जिन्होंने तम्बाकू-मुक्त कैम्पस बनाने के लिए होर्डिंग्स नहीं लगाये हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शनिवार व रविवार को स्वैच्छिक श्रमदान कर अपने विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखें व इसके लिए शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्य़ार्थियों को प्रेरित करें।
डाॅ. सोनी ने सख्त लहजे में कृषि विभाग को पाबन्द किया कि वे उर्वरकों की ढुलाई के बाद उस स्थान पर बिरखने वाले उर्वरक को अवश्य साफ करें जिससे वह अनाज के साथ मिलकर उसको चरने वाले पशुओं के लिए जानलेवा साबित न हो सकें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि अगर बैंडमिंटन हाॅल बनकर तैयार हैं तो उसका शीघ्र उद्घाटन करावे साथ ही इस तरह का कोई भवन बनकर तैयार हैं तो उसके लोकार्पण की सूचना उच्च स्तर पर अवश्य पहुंचाये।
उन्होंने चिकित्सा विभाग को कहा कि निःशक्त लोगों को जारी किये जाने वाले निःशक्तता प्रमाण पत्रों में अनावश्यक औपचारिकताओं से बचा जाना चाहिए जिससे उन्हें राहत पहुंचाई जा सकें। आगामी त्यौहार की सीजन को देखते हुए उन्होंने रसद विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दूध, मावा व तेल की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैयद एवं उप वन संरक्षक एल.परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्नजालोर 26 अक्टूम्बर-जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद को निर्माण कार्यो की अनुमति के समय लागत का सही आंकलन कर यथासंभव उपकर संग्रह करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने दस लाख से अधिक लागत के निजी निर्माणों पर एक प्रतिशत उपकर की वसूली के आदेश जालोर नगरपरिषद को दिये। पिछले तीन महीने में श्रम कल्याण विभाग ने इस मद से 53 लाख का संग्रहण किया हैं साथ ही इस बैठक में विकास अधिकारी, पंचायत स्तर पर कनिष्ठ लिपिक व ग्रामसेवक तथा विभिन्न विभागों के सहायक अभियन्ताओं को श्रमिकों के पंजीयन के निर्देश देते हुए विभिन्न विभागों जैसे सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग को उपकर (सेस) संग्रह कर सम्बन्धित मद में जमा कराने के लिए पाबन्द किया।
---000---
आरएएस के लिए 20 परीक्षा केन्द्रों पर 4550 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाजालोर 26 अक्टूम्बर - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित 20 परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्रा में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 का आयोजन किया जायेगा जिसमें कुल 4550 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 पुनः 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित 20 परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्रा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय जालोर में 400 परीक्षार्थी, श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में 250 परीक्षार्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में 250 परीथार्थी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर में 200 परीक्षार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में 150 परीक्षार्थी, जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर (डाईट) में 200 परीक्षार्थी, ईम्मानुएल उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में 400 परीक्षार्थी, कौशल विक्टोरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय आशापूर्णा काॅलोनी जालोर में 200 परीक्षार्थी, ज्योतिबाॅ फूले सी.सै. स्कूल भीनमाल रोड जालोर में 300 परीक्षार्थी, विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरे मन्दिर रोड जालोर में 300 परीक्षार्थी, वी.एस.महावीर उमावि रूप नगर जालोर मंे 150 परीक्षार्थी, आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरे मन्दिर रोड जालोर में 200 परीक्षार्थी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर में 100 परीक्षार्थी, जालोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रावण चबूतरे के पास जालोर में 400 परीक्षार्थी, आशापूर्णा विधि विश्वविद्यालय बागरा रोड जालोर में 150 परीक्षार्थी, सुबोध विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय रामपुरा काॅलोनी गोडिजी जालोर में 200 परीक्षार्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर में 100 परीक्षार्थी, सैण्ट पाॅल्स मा. विद्यालय एफसीआई रोड रिषभ नगर के पास जालोर में 150 परीक्षार्थी व विवेकानन्द आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर में 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जो जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली परीक्षा सम्बन्धित पुलिस व्यवस्था को कोर्डिनेट करेंगे।
---000---
2 अधिकारियांे के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावितजालोर 26 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होने व सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण की जांच वा पालना रिपोर्ट नहीं भिजवाने पर जिला परिषद के 2 अधिकारियों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आरोप पत्रा जारी किए है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होने, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण की जांच व पालना रिपोर्ट नहीं भिजवाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीना व जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (मनरेगा) हरिकृष्ण के विरूद्ध सेवा राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्राण और अपील)े नियम, 1958 के नियम, 17 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आरोप पत्रा जारी किए गए है।
6 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं प्राप्त अन्य जन शिकायतों का समय पर पत्रा नही देने पर 6 अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है जिसमें बागोडा के उपखण्ड अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के अधीक्षण अभियन्ता, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, जालोर नगरपरिषद आयुक्त, डिस्काॅम जालोर के अधिशाषी अभियन्ता एवं जालोर नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक द्वितीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर बकाया प्रकरणों का निस्तारण 7 दिवस की अवधि के भीतर-भीतर करने के निर्देश दिये हैं।
---000----
आदर्श ग्राम होतीगांव में विशेष शिविर मंगलवार कोजालोर 26 अक्टूम्बर -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आदर्श ग्राम होतीगांव के अटल सेवा केन्द्र में 27 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित एवं उद्योग विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी देने व पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए आदर्श ग्राम होतीगांव में 27 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा । शिविर में मौके पर ही विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों के आवेदन पत्रा तैयार किये जायेंगे साथ ही आर्टिजन परिचन पत्रा योजना, बाजार सहायता योजना, पीएमईजीपी, बुनकर क्रेडिट कार्ड, चर्म शिल्प आधुनिकीकरण योजना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, महिला गृह उद्योग योजना, बुनकर बीमा, बुनकर पुरूस्कार योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
---000---
सायला क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 26 अक्टूम्बर -दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सायला क्षेत्रा के वालेरा 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत व रख-रखाव के कारण उससे जुडे सभी 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 27 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 27 अक्टूम्बर मंगलवार को वालेरा 132 जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण वालेरा 132 केवी जीएसएस के सभी 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 27 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। इसी प्रकार दासपां 132 केवी जीएसएस की भी विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।
---000---