सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरेन 2

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरेन 2 

मिड डे मिल की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 26 अक्टूबर। अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिड डे मिल की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिड डे मिल की जिला स्तरीय संचालन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के उन विद्यालयों की नियमित माॅनिटरिंग करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति 85 प्रतिशत से अधिक रहती है। इन विद्यालयों की नियमित माॅनिटरिंग करने के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में गैस कनेक्शन से वंचित विद्यालयो ंको 15 दिवस के अन्दर गैस कनेक्शन लेने के लिए पाबन्द किया गया। इसके लिए संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान को व्यक्तिशः जिम्मेदार माना जाएगा। एडीएम श्री कुमार ने कहा कि गैस कनेक्शन के साथ चुल्हा लेने की बाध्यता नहीं हैं। जिले के समस्त विद्यालयों में रसोईघर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया।

जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान ने बैठक में कहा कि मिड डे मिल के भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को नियमित विद्यालय निरीक्षण करना चाहिए। पीने के पानी की टंकी नियमित रूप से साफ हो संस्था प्रधान इसके लिए विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिप्रसाद, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य शिवराज भील उपस्थित थे।




प्रार्थना सभा में दिया जाएगा शौचालय निर्माण का संदेश
अजमेर 26 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का संदेश जिले के समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समस्त परिवारों को शौचालय निर्माण करके जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में संदेश दिया जाएगा। प्रार्थना सभा में पात्रा परिवारों को 12 हजार रूपए का अनुदान दिए जाने पर भी बताया जाएगा।




पुष्कर घाटी की सड़क की मरम्मत के लिए निर्देश
अजमेर 26 अक्टूबर। विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने पुष्कर घाटी की सड़क का मरम्मत कार्य तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अजमेर जिले की सीमा तक पुष्कर घाटी की सड़क का मरम्मत कार्य तुरन्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंनेें कहा कि कार्तिक मास में भरे जाने वाले पुष्कर मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यह आवश्यक हैं। सरवाड़, नरवर और गगवाना में अवैध कनेक्शन हटाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग लेने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कहा गया।

अजमेर नगर निगम के अधिकारियों को विद्युत की बचत एवं सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए स्ट्रीट लाईटों के टाईमर का नियमित वैरीफीकेशन करने के लिए निर्देशित किया गया। एडोप्टर्स को मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से निरीक्षण की फोटो अपलोड करने के लिए कहा गया। बैठक में पुष्कर मेले की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेडा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक अतिरक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक में कौशल विकास के 11 प्रशिक्षणों की समीक्षा की गई और अधिकतम युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। अरबन हाट में 17 नवम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अधिकतम युवाओं को रोजगार प्रदान करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री तखत सिंह भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें