सोमवार, 26 अक्तूबर 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 
 जन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे।  सोनी 

जालोर 26 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने हाल ही सम्पन्न हुई मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे की बाडमेर यात्रा का हवाला देते हुए निर्देश दिए कि वे जनता से प्रत्यक्ष रूप से जुडे विभागों जैसे विद्युत व जल आपूर्ति से सम्बन्धित मामलों को संवेदनशीलता से लेते हुए किसी भी शिकायत या लम्बित मामले में त्वरित कार्यवाही करें जिससे भविष्य में संभावित किसी भी उच्च स्तरीय समीक्षा मंे इन शिकायतों के समाधान पर संतोषजनक जवाब दिया जा सकें।
बैठक मंे जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा बताया गया कि पाडावी (रानीवाडा) के जी.एल.आर. में पानी की आपूर्ति कर दी गई हैं वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आकोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है जबकि चितलवाना में इसी तरह के मामले में त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे निजी शिक्षण संस्थान जिन्होंने तम्बाकू-मुक्त कैम्पस बनाने के लिए होर्डिंग्स नहीं लगाये हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शनिवार व रविवार को स्वैच्छिक श्रमदान कर अपने विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखें व इसके लिए शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्य़ार्थियों को प्रेरित करें।
डाॅ. सोनी ने सख्त लहजे में कृषि विभाग को पाबन्द किया कि वे उर्वरकों की ढुलाई के बाद उस स्थान पर बिरखने वाले उर्वरक को अवश्य साफ करें जिससे वह अनाज के साथ मिलकर उसको चरने वाले पशुओं के लिए जानलेवा साबित न हो सकें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि अगर बैंडमिंटन हाॅल बनकर तैयार हैं तो उसका शीघ्र उद्घाटन करावे साथ ही इस तरह का कोई भवन बनकर तैयार हैं तो उसके लोकार्पण की सूचना उच्च स्तर पर अवश्य पहुंचाये।
उन्होंने चिकित्सा विभाग को कहा कि निःशक्त लोगों को जारी किये जाने वाले निःशक्तता प्रमाण पत्रों में अनावश्यक औपचारिकताओं से बचा जाना चाहिए जिससे उन्हें राहत पहुंचाई जा सकें। आगामी त्यौहार की सीजन को देखते हुए उन्होंने रसद विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दूध, मावा व तेल की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैयद एवं उप वन संरक्षक एल.परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्नजालोर 26 अक्टूम्बर-जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद को निर्माण कार्यो की अनुमति के समय लागत का सही आंकलन कर यथासंभव उपकर संग्रह करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने दस लाख से अधिक लागत के निजी निर्माणों पर एक प्रतिशत उपकर की वसूली के आदेश जालोर नगरपरिषद को दिये। पिछले तीन महीने में श्रम कल्याण विभाग ने इस मद से 53 लाख का संग्रहण किया हैं साथ ही इस बैठक में विकास अधिकारी, पंचायत स्तर पर कनिष्ठ लिपिक व ग्रामसेवक तथा विभिन्न विभागों के सहायक अभियन्ताओं को श्रमिकों के पंजीयन के निर्देश देते हुए विभिन्न विभागों जैसे सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग को उपकर (सेस) संग्रह कर सम्बन्धित मद में जमा कराने के लिए पाबन्द किया।
---000---
आरएएस के लिए 20 परीक्षा केन्द्रों पर 4550 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाजालोर 26 अक्टूम्बर - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित 20 परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्रा में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 का आयोजन किया जायेगा जिसमें कुल 4550 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 पुनः 31 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित 20 परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्रा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय जालोर में 400 परीक्षार्थी, श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में 250 परीक्षार्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में 250 परीथार्थी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर में 200 परीक्षार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में 150 परीक्षार्थी, जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर (डाईट) में 200 परीक्षार्थी, ईम्मानुएल उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में 400 परीक्षार्थी, कौशल विक्टोरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय आशापूर्णा काॅलोनी जालोर में 200 परीक्षार्थी, ज्योतिबाॅ फूले सी.सै. स्कूल भीनमाल रोड जालोर में 300 परीक्षार्थी, विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरे मन्दिर रोड जालोर में 300 परीक्षार्थी, वी.एस.महावीर उमावि रूप नगर जालोर मंे 150 परीक्षार्थी, आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरे मन्दिर रोड जालोर में 200 परीक्षार्थी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर में 100 परीक्षार्थी, जालोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रावण चबूतरे के पास जालोर में 400 परीक्षार्थी, आशापूर्णा विधि विश्वविद्यालय बागरा रोड जालोर में 150 परीक्षार्थी, सुबोध विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय रामपुरा काॅलोनी गोडिजी जालोर में 200 परीक्षार्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर में 100 परीक्षार्थी, सैण्ट पाॅल्स मा. विद्यालय एफसीआई रोड रिषभ नगर के पास जालोर में 150 परीक्षार्थी व विवेकानन्द आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर में 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जो जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली परीक्षा सम्बन्धित पुलिस व्यवस्था को कोर्डिनेट करेंगे।
---000---
2 अधिकारियांे के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावितजालोर 26 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होने व सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण की जांच वा पालना रिपोर्ट नहीं भिजवाने पर जिला परिषद के 2 अधिकारियों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आरोप पत्रा जारी किए है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होने, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण की जांच व पालना रिपोर्ट नहीं भिजवाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीना व जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (मनरेगा) हरिकृष्ण के विरूद्ध सेवा राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्राण और अपील)े नियम, 1958 के नियम, 17 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आरोप पत्रा जारी किए गए है।
6 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं प्राप्त अन्य जन शिकायतों का समय पर पत्रा नही देने पर 6 अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है जिसमें बागोडा के उपखण्ड अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के अधीक्षण अभियन्ता, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, जालोर नगरपरिषद आयुक्त, डिस्काॅम जालोर के अधिशाषी अभियन्ता एवं जालोर नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक द्वितीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर बकाया प्रकरणों का निस्तारण 7 दिवस की अवधि के भीतर-भीतर करने के निर्देश दिये हैं।
---000----
आदर्श ग्राम होतीगांव में विशेष शिविर मंगलवार कोजालोर 26 अक्टूम्बर -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आदर्श ग्राम होतीगांव के अटल सेवा केन्द्र में 27 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित एवं उद्योग विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी देने व पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए आदर्श ग्राम होतीगांव में 27 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा । शिविर में मौके पर ही विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों के आवेदन पत्रा तैयार किये जायेंगे साथ ही आर्टिजन परिचन पत्रा योजना, बाजार सहायता योजना, पीएमईजीपी, बुनकर क्रेडिट कार्ड, चर्म शिल्प आधुनिकीकरण योजना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, महिला गृह उद्योग योजना, बुनकर बीमा, बुनकर पुरूस्कार योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
---000---
सायला क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 26 अक्टूम्बर -दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सायला क्षेत्रा के वालेरा 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत व रख-रखाव के कारण उससे जुडे सभी 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 27 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 27 अक्टूम्बर मंगलवार को वालेरा 132 जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण वालेरा 132 केवी जीएसएस के सभी 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 27 अक्टूम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। इसी प्रकार दासपां 132 केवी जीएसएस की भी विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें