गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

नेहरा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

नेहरा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला
बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। उन्हांेने पदभार संभालने के बाद संबंधित कार्मिकांे से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की जानकारी ली।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताआंे को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित किया जाएगा। ग्रामीण विकास योजनाआंे के जरिए आमजन एवं वास्तविक हकदार को लाभांवित कराने के प्रयास किए जाएंगे। उनका प्रयास रहेगा कि पारदर्शिता के साथ अल्प समय मंे आमजन की अभ्यावेदनांे पर अपेक्षित कार्यवाही हो। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर, रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस सिक्युरिटी एंड ज्यूडिसियल यूनिवसिर्टी जोधपुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर, आयुक्त नगर निगम जोधपुर, भूमि अवाप्ति अधिकारी केयर्न इंडिया लिमिटेड, उपखंड अधिकारी बेगू,एवं गुड़ामालानी, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा एवं सिवाना, सहायक कलक्टर बीकानेर के रूप मंे सेवाएं दे चुके है।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

-जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार सुबह बाड़मेर शहर का भ्रमण कर नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार सुबह बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डाें का दौरा कर सफाई व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कचरा संग्रहण के लिए निर्धारित स्थानांे पर कचरा पात्र रखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को रायकालोनी, भवानीगिरी मठ के पीछे वाली गली, गांधी चैक, चैहटन रोड़, लक्ष्मी सिनेमा समेत कई स्थानांे पर सफाई व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डिस्काम के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसी तरह डिस्काम के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे सुचारू विद्युतापूर्ति करने एवं क्षतिग्रस्त पोलांे को बदलने तथा विद्युत लाइनांे को सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर सर्किट हाउस, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर परिसर एवं उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन मंे व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर, मार्च तक 5 हजार घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराने पर दिया जोर, चलाए अभियान



प्रियोजना निदेषक महाजन ने दुर्ग मे विद्युत एवं टेलीफोन के अण्डरग्राउण्ड केबल के कार्य षीध्र कराने के दिये निर्देष

मार्च तक 5 हजार घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराने पर दिया जोर, चलाए अभियान

आरयूआईडीपी के विकास कार्याे के प्रगति की समीक्षा की

जैसलमेर, 15 अक्टूबर/ आरयूआईडीपी के परियोेजना निदेषक नवीन महाजन ने जैसलमेर में आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्य एवं अन्य विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के साथ ही अन्य सीवरेज का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने विषेष रूप से सोनार दुर्ग की आभा को बनाए रखने के लिए दुर्ग को पोल एवं तारो से मुक्त कराने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं टीडीएम बीएसएनएल को निर्देष दिए कि वे अण्डरग्राउण्ड के केबल का कार्य ष्षीध्र कराने पर जोर दिया एवं इसके लिए जिला कलक्टर को प्रभावी कार्यवाही कराने की बात कही।

परियोजना निदेषक महाजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आरयूआईडीपी के विकास कार्यो की प्रगति बैठक समीक्षा को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा, नगर परिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें। परियोजना निदेषक ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को अण्डरग्राउण्ड विद्य़ुत केबल कार्य के लिए तत्काल ही तकमीना बनाकर पेष करने के निर्देष दिये। उन्होंने दुर्ग मे नालियों का निर्माण हर हाल में कराने के निर्देष दिये।

परियोजना निदेषक ने आरयूआईडीपी के अभियन्ताओं को दिये निर्देष दिये कि वे नवंबर तक सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट को चालू करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि सीवरेज कार्य की उपादेयता तभी सिद्ध होगी जब घरों से सीवरेज लाइन में कनेक्षन होंगे। उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को कहा कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन अभी से ही कार्ययोजना बनावें ऐसा सिस्टम बनावें कि उसमें सीवरेज कनेक्षन की दर निर्धारित करे, ठेकेदार तय करे एवं लोगो को इसके फायदे के बारे में बतावे। उन्होने एक अभियान चलाकर दिवाली तक एक हजार घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराने पर जोर दिया एवं कहा कि वे माह मार्च तक 5 हजार कनेक्षन कराने का संकल्प लें।

परियोजना निदेषक ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे कचरा डम्पिंग यार्ड के लिए एयरफोर्स से एन ओ सी लेने की कार्यवाही करें एवं साथ ही सड़क के किनारे किसी भी सूरत में कचरा नहीं डाले एवं डम्पिग यार्ड में ट्रेन्स बनाकर उसमें ही कचरा डालने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला कलक्टर को यह कार्यवाही ष्षीर्घ कराने की बात कही।

परियोजना निदेषक ने आरयूआईडीपी पेयजल वितरण के कार्यो की भी समीक्षा की एवं बकाया कार्य को ष्षीघ्र कराने के निर्देष दिये। इस सबंध में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओपी व्यास ने बताया कि ष्षहर मे बहुत पुरानी लाइन है इसलिए नयी पाइप लाईन डालने की जरूरत है। इस संबंध मे महाजन ने निर्देष दिये कि वे नयी पाईप लाइन के लिए तकमीना तैयार कर पेष करे ताकि उसकी भी स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने बताया कि कचरा डम्पिग यार्ड के लिए एयरफोर्स से एनओसी लेने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नवंबर माह तक सीवरेज एवं मैन हाॅल का कार्य पूर्ण कराने की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होने विष्वास दिलाया कि अभियान चलाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन का कार्य भी करवाया जायेगा। सभापति श्रीमति कविता खत्री ने बकाया सीवरेज कार्य को तीव्र गति से कराने पर जोर दिया एंव विष्वास दिलाया कि मार्च तक घरेलु सीवरेज कनेक्षन अधिक से अधिक करवायेंगे।

अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी जोधपुर, एम. आर चैधरी , डी आर जांगिड अधीक्षण अभियन्ता वेस्टवाटर, प्रवीण आकोदिया अधीक्षण अभियन्ता वाटरसप्लाई, एसपी जैन टीम लीडर आरयूडीपी जयपुर, अधीषाषी अभियन्ता डी. के मितल, आयुक्त नगर परिषद् इन्द्रसिंह राठौड, सहायक अभियन्ता संदीप माथुर , टीडीएम योगेष भारती , अधीक्षण अभिन्ता विद्युत एस.एल. सुखाडिया, पी डब्लयूडी सी एस कल्ला भी उपस्थित थे।

---000---

जैसलमेर, निदेषक नवीन महाजन व जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया



परियोजना निदेषक आरयूआईडीपी नवीन महाजन ने सीवरेज एवं अन्य विकास कार्यों का किया अवलोकन , नवम्बर माह के अन्त तक कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 15 अक्टूबर/आरयूुआईडीपी के परियोजना निदेषक नवीन महाजन व जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने गुरूवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर ने चल रहे आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्यो, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट , मैन हाॅल के कार्यो, दुर्ग में चल रहे सीवरेज व डेªनेज कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता व कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिये के वे 30 नवम्बर तक सीवरेज का कार्य पूर्ण करावें।



परियोजना निदेषक महाजन ने दुर्ग में कुण्ड पाडा , कोटडी पाडा , दषहरा चैक , व्यासा पाडा में चल रहे सीवरेज कार्य का बारीकी से अवलोकन किया एवं वहां करवाये जा रहे हैं नाली निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होने पाडा के वाषिन्दों को भी कहा कि उनके यहां सीवरेज का कार्य एवं नाली का कार्य होने से आने वाले समय में बहुत बडी सुविधा मिलेगी एवं दुर्ग में किसी भी प्रकार का सीपेज नहीं होगा। उन्होने दुर्गवासियों को घरो के दोनो तरफ नालियों के निर्माण कराने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही एवं कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिये कि वे नाली निर्माण हर हाल में करें एवं इसके लिये वाषिन्दों के साथ ही जिला प्रषासन के सहयोग की जरूरत हो वह भी ले एवं नाली का स्लैब इस प्रकार से रखें कि तीव्र गति से पानी प्रवाहित हो उन्होने वाषिन्दों की मांग पर चैक पर लगाये गये पत्थर के फर्षों को सही करवाने के निर्देष दिये ताकि वहां पानी इक्कठा न हो ।



परियोजना निदेषक ने दुर्ग में संकडी गलियों के बावजूद भी कार्यकारी एजेन्सी ने जिस गति से सीवरेज का कार्य किया है उसके लिए तारीफ भी की एवं निर्देष दिये कि 30 नवम्बर तक दुर्ग में सीवरेज का कार्य कर लिया जायें। उन्होने जिला कलक्टर को कहा कि आरयूआईडीपी द्वारा बिजली एवं टेलीफोन की लाईनों के लिये डंक डाल दिये गये हैं इसलिये वे बिजली एवं टेलीफोन विभाग के माध्यम से अन्डर ग्राउण्ड केबल डलवाने की व्यवस्था करावें ताकि दुर्ग में एक भी विद्युत का पोल व तार के साथ टेलीफोन के पोल व तार खुले में नहीं दिखे । उन्होने कहा कि जब अन्डर ग्राउण्ड लाईन बिछ जायेगी तो सुनार दुर्ग और निखरेगा एवं यहां आने वाले देषी विदेषी सैलानी अच्छी तरह से फोटोग्राफी कर सकें। उन्होने पार्षद अरविन्द व्यास को भी पूरा सहयोग देने की बात कही।



परियोजना निदेषक महाजन ने वहां दुर्गवासियों से कार्य के बारे में फीडबैक भी लिया एवं लोगो ने इस कार्य की सराहना की एवं सभी जगह नालियों का निर्माण करवाने की बात कही। उन्होने दुर्गवासियों

द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने विष्वास दिलाया कि दुर्ग में शीघ्र ही विद्युत एवं टेलीफोन के अन्डरग्राउण्ड केबल का कार्य करवाया जायेगा । उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये कि जो भवन बिना अनुमति के निर्मित हो रहा हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें।



परियोजना निदेषक ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के कार्य का भी अवलोकन किया यहां पम्पिंग स्टेषन लगभग तैयार था। उन्होने सीवरेज आउटफाॅल ,मैन हाॅल व मैन हाॅल क्लीनअप के कार्य को भी 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य सडक पर मैंन हाॅल जो सडक के लेवल से उपर हैं उनको भी कार्यकारी एजेन्सी को शीघ्र ही लेवलिंग में पूर्ण कराने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी जोधपुर, एम. आर चैधरी , डी आर जांगिड अधीक्षण अभियन्ता वेस्टवाटर, प्रवीण आकोदिया अधीक्षण अभियन्ता वाटरसप्लाई, एसपी जैन टीम लीडर आरयूडीपी जयपुर, अधीषाषी अभियन्ता डी. के मितल, आयुक्त नगर परिषद् इन्द्रसिंह राठौड, सहायक अभियन्ता संदीप माथुर , टीडीएम योगेष भारती , अधीक्षण अभिन्ता विद्युत एस.एल. सुखाडिया साथ में थे।

---000---

अजमेर समाचार डायरी। अजमेर जिले से आज के समाचार

अजमेर समाचार डायरी।  अजमेर जिले से आज के समाचार 
महात्मा गांधी की स्मृतियों का प्रदर्शन 17 अक्टूबर को
अजमेर 15 अक्टूबर। नई दिल्ली में आयोजित तीसरा भारत- अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के तहत महात्मा की स्मृतियां शीर्षक से चल प्रदर्शनी का आयोजन अजमेर में 17 अक्टूबर को होगा।

जिला कलक्टर एवं प्रदर्शनी की नोडल अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 27 से 29 अक्टूबर के मध्य नई दिल्ली में तीसरा भारत- अफ्रिका फोरम शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा महात्मा की स्मृतियां शीर्षक से चल प्रदर्शनी का आयोजन अजमेर में 17 अक्टूबर को सावित्राी काॅलेज तथा गांधी भवन में केन्टर डिस्प्ले के माध्यम से किया जाएगा। सावित्राी काॅलेज पर चल प्रदर्शनी मध्यान्ह पूर्व तथा गांधी भवन में मध्यान्ह पश्चात् अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। चल प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की जीवनी उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक को फोटोग्राफ और दृश्य-श्रृव्य माध्यमों द्वारा दर्शायी गई है।

उन्होंने बताया कि यह चल प्रदर्शनी गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर को उनके जन्म स्थान पोरबन्दर से आरम्भ की गई थी जो गुजरात से राजस्थान और हरियाणा होते हुए 25 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी। यह चल प्रदर्शनी राजस्थान में अजमेर के अतिरिक्त महात्मा गांधी से संबंधित स्थानों जोधपुर, पिलानी और जयपुर भी जाएगी। गुजरात राज्य में यह प्रदर्शनी राजकोट, डांडी, साबरमती तथा गांधी नगर और हरियाणा के गुडगांव में गांधी दर्शन का सन्देश देगी। डाॅ. मलिक ने अजमेर में प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को प्रभारी अधिकारी तथा नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। विदेश मंत्रालय की श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल प्रदर्शनी के साथ दल कार्यरत रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस शिखर सम्मेलन अपने आप में गत 30 वर्षों में केन्द्र अथवा विविध राज्य सरकारों द्वारा किए गए सम्मेलनों में सबसे विशाल है। शिखर सम्मेलन में अफ्रिका यूनियन के 54 सदस्य देशों के राज्य प्रमुख और सभापति आंमंत्रित किए गए है। सम्मेलन की गतिविधियों को महात्मा गांधी के अफ्रिका प्रवास से प्राप्त अनुभवों के साथ जोड़ा गया है। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को एक विनम्र श्रद्धांजली होगी।

स्वच्छ अजमेर मिशन के लिए नारा, स्लोगन व कविता प्रतियोगिता

अजमेर 15 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे रहे जोरदार अभियान को और गति देने के लिए ‘‘स्वच्छ अजमेर मिशन‘‘ हेतु ‘‘नारा‘‘ , ‘‘स्लोगन‘‘ एवं संक्ष्प्ति ‘‘कविता‘‘ प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

कोई भी नागरिक स्वच्छ अजमेर मिशन के लिए नारा, स्लोगन तथा मात्रा 4 से 6 लाईन की अपनी कविता कागज पर स्वच्छ व सुन्दर अक्षरों में लिखकर प्रातः 11 से 5 बजे तक सूचना केन्द्र के पुस्तकालय में कार्यालय दिवस में आगामी 16 अक्टूबर तक दे सकते हंै या डाक द्वारा उपनिदेशक, सूचना केन्द्र अजमेर के पते पर अपने पूर्ण विवरण के साथ भिजवा सकते हंै।

प्राप्त नारा, स्लोगन एवं कविताओं को सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में प्रदर्शित किया जाएगा और प्रत्येक में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अजमेर जिला सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण में राजस्थान में सबसे अग्रणी है और अनेक ग्राम पंचायतंे निर्मल ग्राम पंचायत का स्वरूप ले चुकी है। आगामी 31 दिसम्बर 2015 तक अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाना है।

कानोड़ रामलीला में दूसरे दिन भगवान राम ने तोड़ा शिव धनुष,सीता ने पहनाई वरमाला



कानोड़ रामलीला में दूसरे दिन भगवान राम ने तोड़ा शिव धनुष,सीता ने पहनाई वरमाला



जगदीश सैन पनावड़ा

बायतु । क्षेत्र के कानोड़ कस्बे में मंगलवार से शुरू हुई रामलीला का नागणेचिया रामायण मण्डल नागाणा के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैं । इस मण्डल में छगन दमामी नसीब दीवाना बायतु नारायण महाराज गजेन्द्र कुमार नरपत कैलाश फिरोज आदि कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन चरित्र पर जीवन्त रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं ।

दूसरे दिन स्वामी विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण जनकपुर में होने वाले सीता के स्वंवर में पहुंचे जिनका सन्देश प्राप्त होने पर जनकपुरी के राजा द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । जनकपुरी में विश्राम के दौरान स्वामी विश्वामित्र की आज्ञा पर भगवान राम और लक्ष्मण ने जनकपुरी का भ्रमण किया गया । सीता के स्वंवर के समाचार सुनकर लंकापति रावण का अचानक जनकपुरी आना और अपने आपको इस स्वंवर में जनकपुरी के राजा द्वारा निमंत्रण नही देने पर अपमानित समझकर क्रोधित होना सीता के स्वंवर कार्यक्रम के सभापति बली पुत्र बाणासुर से रावण का उलझना । सभा के दौरान शिव धनुष तोड़ने में नाकाम होने पर रावण का सभा से निकलना भगवान राम द्वारा शिव धनुष तोड़ना और सीता द्वारा वर माला पहनाना शिव धनुष के खंडित होने पर परशुराम का क्रोधित होकर लक्ष्मण से टकराना आदि कई रोमांचक जीवन्त लीलाओ का प्रदर्शन किया गया । इस राम लीला को देखने आसपास के गाँवो से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं । यह रामलीला दसहरा तक चलेगी दशहरे को रावण दहन के बाद समाप्त होगी ।

गुड़गांव गुडंगाव में बिजनेसमैन की दरिंदगी, एनजीओ ने बचाया!

गुड़गांव गुडंगाव में बिजनेसमैन की दरिंदगी, एनजीओ ने बचाया!
गुड़गाव के एक बिजनेसमैन के घर की एक कोठरी में 14 साल की लड़की मिली है। लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।
झारखण्ड की रहने वाली इस लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके मालिक उसे बुरी तरह पीटते थे साथ ही भूखा भी रखते थे। लड़की का आरोप है कि उसे दिन में सिर्फ दो रोटी दी जाती थी। लड़की ने आगे बताया कि एक बार तो उस पर चाकू से भी हमला किया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की को सात महीने पहले झारखण्ड से उसके अंकल से लेकर आए थे और गुड़गाव के एक बिजनेसमैन के हवाले कर गये थे। इस लड़की को शक्ति वाहिनी नाम के एजीओ ने छुड़ाया। एनजीओ के लोग पुलिस को साथ लेकर बिजनेसमैन के घर पहुंचे और लड़की को आजाद कराया।
एनजीओ को एक हेल्पलाइन पर आए फोन से मामले की जानकारी मिली थी। जब पहले एनजीओ और पुलिस की टीम बिजनेसमैन के घर गई तो उन्हे लड़की नहीं मिली। बाद में हेल्पलाइन पर दुबारा फोन आने के बाद पुलिस जब दुबारा पहुंची तो लड़की को बेहोशी की हालत में पाया।
लड़की को छुड़ाने वाले एनजीओ कार्यकर्ताओं ने बताया कि लड़की के पैरों में सूजन है और आंख और गर्दन पर चोट के निशान हैं। आरोपी बिजनेसमैन के दो जुड़वा बच्चे हैं जिनकी देखरेख के लिए इस बच्ची को नौकरानी के तौर पर रखा गया था। फिलहाल बिजनेसमैन अभी शहर में नहीं है और पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर ऐसा देश हे मेरा।।91 फीसदी नीची दरो पर सी सी रोड का काम बालोतरा परिषद् में?

ऐसा देश हे मेरा।।91 फीसदी नीची दरो पर सी सी रोड का काम बालोतरा परिषद् में?

बाड़मेर नगर परिषद् बालोतरा में भरष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हे यह निरोधक ब्यूरो खुद देख चूका हैं।।कल परिषद् में निविदाए थी।इन निविदाओं में वार्ड  2 में जो नेता प्रतिपक्ष का हे में सी सी रोड का कार्य अनुमानित लागत 20 लाख का भी शामिल था।बालोतरा की एक फर्म जिसका मालिक राजस्व मंत्री का करीबी बताया जा रहा ने निविदा की दर 91 फीसदी बिलो भर सबको चोंक दिया।सी सी रोड का काम 9 फीसदी राशि में कैसे संभव होगा यह तो फर्म का मालिक ही बता सकता हैं ।मगर देखने वाली बार हे की इस रेट को परिषद् के अधिकारी कंसीडर करते हे या नही।।इतनी रेट कम भरने के पीछे कोई साज़िश या षड्यंत्र से भी इंकार नही किया जा सकता क्योंकि बालोतरा में काम पहले होते हे टेंडर बाद में।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दो दिवसीय बाड़मेर की प्रस्तावित यात्रा।।वीरातरा और तन सिंह के बेरे पे होंगे रात्रि विश्राम।

 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दो दिवसीय बाड़मेर की प्रस्तावित यात्रा।।वीरातरा और तन सिंह के बेरे पे होंगे रात्रि विश्राम।


मोहनपुरी जी महाराज की समाधी के दर्शन करने जायेगी।।बाड़मेर चोह्टन मार्ग होगा अधिकारियो के लिए चुनोतिपूर्ण।।विकास कार्य इसी रुट पर देख सकती हैं मुख्यमंत्री तो कही पर भी अपना काफिला रुकवा किसी भी ढाणी में जा सकती हे अचानक।।मुख्यमंत्री का बाड़मेर दौर अभी तक अधिकृत नही आया मगर उच्च सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कई भ्रष्ट अधिकारियो पर गाज गिरने की संभावना।।कई मुद्दों की वसुंधरा को हे व्यक्तिगत जानकारी।।ले सकती हे फीड बेक।।एक दिन पूरा रहेगी क्षेत्र में।।नरेगा कार्यो पर रहेगी विशेष नजर।।नरेगा में पूर्व में हुए फर्जीवाड़े की जानकारी हे मुख्यमंत्री को।।अल्पसंख्यको को रिझाने के करेगी विशेष प्रयास।।एक अलप संख्यक नेता को दी इसकी जिम्मेदारी।।अधिकारियो के लिए चुनौरिपूर्ण होगा मुख्यमंत्री का दौरा।

जयपुर।अब राजस्थान के लेखक भारद्वाज ने लौटाया साहित्य अवॉर्ड



जयपुर।अब राजस्थान के लेखक भारद्वाज ने लौटाया साहित्य अवॉर्ड

देशभर में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा और अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हमलों के विरोध में साहित्य पुरस्कार लौटा रहे लेखकों और साहित्यकारों में अब राजस्थान के साहित्यकार भी शामिल हो गए हैं।



जयपुर के लेखक व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नंद भारद्वाज ने भी सम्मान लौटाने की घोषणा कर दी है।



भारद्वाज के मुताबिक एक अरसे से देश में बढ़ रही धार्मिक असहिष्णुता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों, सांप्रदायिक ताकतों द्वारा लेखक, बुद्धिजीवी और आम नागरिकों की हत्या को लेकर लेखकों में असुरक्षा की भावना पनप रही है।



सरकार की ओर से कुछ नहीं किए जाने की वजह से अकादमी एवं विभिन्न पुरस्कार लौटाने के लेखकों के फैसले से सहमत होते हुए वे भी पुरस्कार लौटा रहे हैं।



भारद्वाज ने पुरस्कार राशि 50 हजार रुपए के चेक के साथ सम्मान लौटाने की घोषणा की। इसके साथ दिए स्मृति चिन्ह एवं अन्य प्रतीक भी अकादमी में जमा करवाने की बात कही है।

ब्यावर।तैरते मिले मासूम बहनों के शव..फूट पड़ी रुलाई

ब्यावर।तैरते मिले मासूम बहनों के शव..फूट पड़ी रुलाई
ब्यावर। अग्निशमन दल की ओर से राजसमंद क्षेत्र के डूंगरखेड़ा नाइकों का बाडिय़ा स्थित तालाब में दस घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। तालाब में डूबी मासूम बहनों के शव को दमकल के गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। रात में रोशनी का इंतजाम नहीं होने पर टॉर्च व दमकल सहित पुलिस की गाडिय़ों की हैडलाइट से ही तालाब में तलाशी का काम शुरू हुआ।

अग्निशमन दल के अधिकारी माणक बोहरा ने बताया कि डूंगर खेड़ा से सूचना मिली कि दो बहनें वनीला (6) व ननीला (9) तालाब में डूब गई हैं। इसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोर सुरेन्द्र रावल, रमेश सोलंकी, जयचंद, मुकेश, रामसिंह व गुलाब काठात ने तालाब में तलाश शुरू की। तालाब का विस्तार ज्यादा होने से परेशानी हुई। टीम ने रस्सों व अन्य उपकरणों की सहायता से तालाब के अंदर तलाश शुरू की।

ऑपरेशन के एक घंटे बाद वनीला का शव तालाब के पैंदे में झाडिय़ों के अंदर मिल गया। टीम ने तालाब के बीच व दूसरे कोनों से तलाश शुरू की। सुबह साढ़े सात बजे करीब तालाब की पाल से 200 मीटर की दूरी पर तालाब के अंदर झाडिय़ों में फंसा ननीला का शव मिल गया।



शवों को तलाशने के दौरान ग्रामीणों, पुलिस व दमकल की गाड़ी में लगी हैडलाइट का सहारा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहनें शाम को तालाब की पाल के आस-पास ही बकरियां चरा रही थीं। शायद बकरियों को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिर गई होंगी। शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर सभी को शक हुआ। इसी कारण तालाब के आस-पास तलाशी अभियान शुरू किया गया। कार्रवाई के दौरान सरपंच कूपसिंह सहित थानाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

इस बार नवरात्र में दो दिन क्यों होगी मां शैलपुत्री की पूजा?



मां शैलपुत्री की नवरात्र के पहले दिन ही पूजा की जाती है। इस बार तिथि की बढ़त के चलते बुधवार को भी प्रतिपदा तिथि मानी जाएगी।

इस कारण बुधवार को भी नवदुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की ही आराधना की जाएगी। पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। इनका वाहन वृषभ है।

शैलपुत्री माता के दाहिने हाथ में त्रिशूल व बाएं हाथ में कमल का पुष्प सुशोभित है। मां की संपूर्ण पूजन विधि जानने के लिए यहां क्लिक कीजिएदेवी दुर्गा ने सृष्टि के कल्याण के लिए अनेक रूप धारण किए हैं जिनमें से नौ स्वरूप सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन स्वरूपों का पूजन नवरात्र के नौ दिनों में किया जाता है। इनमें पहला स्वरूप है - शैलपुत्री। प्रथम दिन घट स्थापना की जाती है तथा उसके बाद माता शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। आगे पढ़िए, मां शैलपुत्री के पूजन से क्या फल मिलता है? शैलपुत्री मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप है। इनका जन्म पर्वतराज हिमालय के घर हुआ था। इसलिए इन्हें शैलपुत्री कहा गया। मां का वाहन वृषभ है। वे दाएं हाथ में त्रिशूल धारण करती हैं। यह भक्तों की रक्षा तथा दुष्ट प्रवृत्तियों के ध्वंस का प्रतीक है। इनके बाएं हाथ में कमल का पुष्प है जो भक्त को सुख, सौभाग्य, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देता है। अपने पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष की पुत्री थीं। उस समय इनका नाम देवी सती था। उनका विवाह भगवान शिव से हुआ। उनके पिता ने यज्ञ किया तो वहां शिवजी का अपमान हो गया। इससे रुष्ट होकर देवी ने यज्ञकुंड में ही अपने शरीर को भस्म कर दिया। अगले जन्म में उनका पुनः अवतरण हुआ आैर वे हिमालय की पुत्री के रूप में प्रकट हुर्इं। उनका नाम शैलपुत्री हुआ। मां के इस स्वरूप के पूजन से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्त को सिद्धि व सफलता देती हैं। योगशास्त्र की मान्यता है कि शैलपुत्री के पूजन से मूलाधार चक्र जाग्रत होता है।



ध्यान मंत्र- वन्दे वांछितलाभाय चन्दार्धकृतशेखराम्।वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ।।पूणेंदुनिभांगौरी मूलाधार स्थितांप्रथम दुर्गा त्रिनेत्रा।पटांबरपरिधानांरत्नकिरीटांनानालंकारभूषिता॥प्रफुल्ल वदनांपल्लवाधरांकांतकपोलांतुंग कुचाम्।कमनीयांलावण्यांस्मेरमुखीक्षीणमध्यांनितंबनीम्॥
स्तोत्र मंत्र- प्रथम दुर्गा त्वहिभवसागर तारणीम।धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥त्रिलोकजननींत्वंहिपरमानंद प्रदीयनाम।सौभाग्यारोग्यदायनीशैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥चराचरेश्वरीत्वंहिमहामोह विनाशिन।भुक्ति, मुक्ति दायनी,शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥चराचरेश्वरीत्वंहिमहामोह विनाशिन।भुक्ति, मुक्ति दायिनी शैलपुत्रीप्रणमाभ्यहम॥


कवच मंत्र- ओमकार में शिरपातुमूलाधार निवासिनी।हींकार,पातुललाटेबीजरूपामहेश्वरी॥श्रीकाररूपातुवदनेलज्जारूपामहेश्वरी।हूंकाररूपातुहृदयेतारिणी शक्ति स्वघृत॥फट्काररूपातुसर्वागेसर्व सिद्धि फलप्रदा।

बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

breaking 115 पुलिस उप अधीक्षक इधर उधर ,उज्जवल बाड़मेर के नए सीओ

breaking 115 पुलिस उप अधीक्षक इधर उधर ,उज्जवल बाड़मेर के नए सीओ 







बाड़मेर राजस्थान पुलिस के डी जी पी मनोज भट्ट ने आज देर रात आदेश जारी कर 115 पुलिस उप अधीक्षकों के स्थानांतरण किये ,ओम प्रकाश उज्जवल को बाड़मेर का प्रभार दिया गया हैं ,वाही चोहटन में बुद्धिराम ,को सीओ लगाया ,दुर्ग सिंह राजपुरोहित जालोर ढीमरम विश्नोई भीनमाल रामदेव सिंह को पोकरण। 


पूरी सूचि देखने के लिए निचे का लिंक खोले 

http://barmerpolice.rajasthan.gov.in/

चरस तस्कर को 5 साल कठोर कैद

चरस तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार चरस तस्करी के आरोपित को एनडीपीएस अदालत ने बुधवार को 5 साल कठोर कैद व 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

गुमानपुरा के तत्कालीन थानाधिकारी भगवत सिंह हिंगड़ ने 15 जुलाई 2008 को रात के समय गश्त के दौरान कोटड़ी चौराहा स्थित एक होटल के पीछे की गली से नयापुरा निवासी अनीस खान को गिरफ्तार किया था।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इस मामले में अदालत ने उसे दोषी मानते हुए 5 साल कठोर कैद व 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है

नई दिल्ली।नेताजी से जुड़ी फाइलें पब्लिक करने को तैयार PM नरेंद्र मोदी, 23 जनवरी से होगी शुरुआत



नई दिल्ली।नेताजी से जुड़ी फाइलें पब्लिक करने को तैयार PM नरेंद्र मोदी, 23 जनवरी से होगी शुरुआत


मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने को लेकर बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी से जुड़ीं फाइल्स को डि-क्लासीफाइ करने के लिए तैयार हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात का ऐलान नेताजी के परिजनों से मिलने के बाद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने की घोषणा की और कहा है कि यह प्रक्रिया अगले साल नेताजी की जयंती 23 जनवरी से शुरू की जाएगी। मोदी ने नेताजी के परिजनों से मुलाकात के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी।

इतिहास को दबाए रखने की जरुरत नहीं
उन्होंने कहा कि इतिहास को दबाए रखने की जरूरत नहीं है जो देश अपना इतिहास भूल जाते हैं वे इसे बनाने की ताकत खो देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारों से भी यह अनुरोध किया जाएगा कि वे नेताजी के संबंध में उनके पास उपलब्ध फाइलों को सार्वजनिक करें। इसकी शुरूआत दिसंबर में रूस से अनुरोध कर की जाएगी।
पीएम मोदी से मिले नेताजी के परिजन
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के मद्देनजर हुई है। नेताजी की कथित तौर पर सन् 1945 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।