गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, निदेषक नवीन महाजन व जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया



परियोजना निदेषक आरयूआईडीपी नवीन महाजन ने सीवरेज एवं अन्य विकास कार्यों का किया अवलोकन , नवम्बर माह के अन्त तक कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 15 अक्टूबर/आरयूुआईडीपी के परियोजना निदेषक नवीन महाजन व जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने गुरूवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर ने चल रहे आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्यो, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट , मैन हाॅल के कार्यो, दुर्ग में चल रहे सीवरेज व डेªनेज कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता व कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिये के वे 30 नवम्बर तक सीवरेज का कार्य पूर्ण करावें।



परियोजना निदेषक महाजन ने दुर्ग में कुण्ड पाडा , कोटडी पाडा , दषहरा चैक , व्यासा पाडा में चल रहे सीवरेज कार्य का बारीकी से अवलोकन किया एवं वहां करवाये जा रहे हैं नाली निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होने पाडा के वाषिन्दों को भी कहा कि उनके यहां सीवरेज का कार्य एवं नाली का कार्य होने से आने वाले समय में बहुत बडी सुविधा मिलेगी एवं दुर्ग में किसी भी प्रकार का सीपेज नहीं होगा। उन्होने दुर्गवासियों को घरो के दोनो तरफ नालियों के निर्माण कराने में पूर्ण सहयोग करने की बात कही एवं कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिये कि वे नाली निर्माण हर हाल में करें एवं इसके लिये वाषिन्दों के साथ ही जिला प्रषासन के सहयोग की जरूरत हो वह भी ले एवं नाली का स्लैब इस प्रकार से रखें कि तीव्र गति से पानी प्रवाहित हो उन्होने वाषिन्दों की मांग पर चैक पर लगाये गये पत्थर के फर्षों को सही करवाने के निर्देष दिये ताकि वहां पानी इक्कठा न हो ।



परियोजना निदेषक ने दुर्ग में संकडी गलियों के बावजूद भी कार्यकारी एजेन्सी ने जिस गति से सीवरेज का कार्य किया है उसके लिए तारीफ भी की एवं निर्देष दिये कि 30 नवम्बर तक दुर्ग में सीवरेज का कार्य कर लिया जायें। उन्होने जिला कलक्टर को कहा कि आरयूआईडीपी द्वारा बिजली एवं टेलीफोन की लाईनों के लिये डंक डाल दिये गये हैं इसलिये वे बिजली एवं टेलीफोन विभाग के माध्यम से अन्डर ग्राउण्ड केबल डलवाने की व्यवस्था करावें ताकि दुर्ग में एक भी विद्युत का पोल व तार के साथ टेलीफोन के पोल व तार खुले में नहीं दिखे । उन्होने कहा कि जब अन्डर ग्राउण्ड लाईन बिछ जायेगी तो सुनार दुर्ग और निखरेगा एवं यहां आने वाले देषी विदेषी सैलानी अच्छी तरह से फोटोग्राफी कर सकें। उन्होने पार्षद अरविन्द व्यास को भी पूरा सहयोग देने की बात कही।



परियोजना निदेषक महाजन ने वहां दुर्गवासियों से कार्य के बारे में फीडबैक भी लिया एवं लोगो ने इस कार्य की सराहना की एवं सभी जगह नालियों का निर्माण करवाने की बात कही। उन्होने दुर्गवासियों

द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने विष्वास दिलाया कि दुर्ग में शीघ्र ही विद्युत एवं टेलीफोन के अन्डरग्राउण्ड केबल का कार्य करवाया जायेगा । उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये कि जो भवन बिना अनुमति के निर्मित हो रहा हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें।



परियोजना निदेषक ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के कार्य का भी अवलोकन किया यहां पम्पिंग स्टेषन लगभग तैयार था। उन्होने सीवरेज आउटफाॅल ,मैन हाॅल व मैन हाॅल क्लीनअप के कार्य को भी 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य सडक पर मैंन हाॅल जो सडक के लेवल से उपर हैं उनको भी कार्यकारी एजेन्सी को शीघ्र ही लेवलिंग में पूर्ण कराने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी जोधपुर, एम. आर चैधरी , डी आर जांगिड अधीक्षण अभियन्ता वेस्टवाटर, प्रवीण आकोदिया अधीक्षण अभियन्ता वाटरसप्लाई, एसपी जैन टीम लीडर आरयूडीपी जयपुर, अधीषाषी अभियन्ता डी. के मितल, आयुक्त नगर परिषद् इन्द्रसिंह राठौड, सहायक अभियन्ता संदीप माथुर , टीडीएम योगेष भारती , अधीक्षण अभिन्ता विद्युत एस.एल. सुखाडिया साथ में थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें