बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
-जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार सुबह बाड़मेर शहर का भ्रमण कर नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार सुबह बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डाें का दौरा कर सफाई व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कचरा संग्रहण के लिए निर्धारित स्थानांे पर कचरा पात्र रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को रायकालोनी, भवानीगिरी मठ के पीछे वाली गली, गांधी चैक, चैहटन रोड़, लक्ष्मी सिनेमा समेत कई स्थानांे पर सफाई व्यवस्था एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डिस्काम के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसी तरह डिस्काम के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे सुचारू विद्युतापूर्ति करने एवं क्षतिग्रस्त पोलांे को बदलने तथा विद्युत लाइनांे को सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर सर्किट हाउस, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर परिसर एवं उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन मंे व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें