गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

अजमेर समाचार डायरी। अजमेर जिले से आज के समाचार

अजमेर समाचार डायरी।  अजमेर जिले से आज के समाचार 
महात्मा गांधी की स्मृतियों का प्रदर्शन 17 अक्टूबर को
अजमेर 15 अक्टूबर। नई दिल्ली में आयोजित तीसरा भारत- अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के तहत महात्मा की स्मृतियां शीर्षक से चल प्रदर्शनी का आयोजन अजमेर में 17 अक्टूबर को होगा।

जिला कलक्टर एवं प्रदर्शनी की नोडल अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 27 से 29 अक्टूबर के मध्य नई दिल्ली में तीसरा भारत- अफ्रिका फोरम शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा महात्मा की स्मृतियां शीर्षक से चल प्रदर्शनी का आयोजन अजमेर में 17 अक्टूबर को सावित्राी काॅलेज तथा गांधी भवन में केन्टर डिस्प्ले के माध्यम से किया जाएगा। सावित्राी काॅलेज पर चल प्रदर्शनी मध्यान्ह पूर्व तथा गांधी भवन में मध्यान्ह पश्चात् अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। चल प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की जीवनी उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक को फोटोग्राफ और दृश्य-श्रृव्य माध्यमों द्वारा दर्शायी गई है।

उन्होंने बताया कि यह चल प्रदर्शनी गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर को उनके जन्म स्थान पोरबन्दर से आरम्भ की गई थी जो गुजरात से राजस्थान और हरियाणा होते हुए 25 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी। यह चल प्रदर्शनी राजस्थान में अजमेर के अतिरिक्त महात्मा गांधी से संबंधित स्थानों जोधपुर, पिलानी और जयपुर भी जाएगी। गुजरात राज्य में यह प्रदर्शनी राजकोट, डांडी, साबरमती तथा गांधी नगर और हरियाणा के गुडगांव में गांधी दर्शन का सन्देश देगी। डाॅ. मलिक ने अजमेर में प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को प्रभारी अधिकारी तथा नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। विदेश मंत्रालय की श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल प्रदर्शनी के साथ दल कार्यरत रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस शिखर सम्मेलन अपने आप में गत 30 वर्षों में केन्द्र अथवा विविध राज्य सरकारों द्वारा किए गए सम्मेलनों में सबसे विशाल है। शिखर सम्मेलन में अफ्रिका यूनियन के 54 सदस्य देशों के राज्य प्रमुख और सभापति आंमंत्रित किए गए है। सम्मेलन की गतिविधियों को महात्मा गांधी के अफ्रिका प्रवास से प्राप्त अनुभवों के साथ जोड़ा गया है। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को एक विनम्र श्रद्धांजली होगी।

स्वच्छ अजमेर मिशन के लिए नारा, स्लोगन व कविता प्रतियोगिता

अजमेर 15 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे रहे जोरदार अभियान को और गति देने के लिए ‘‘स्वच्छ अजमेर मिशन‘‘ हेतु ‘‘नारा‘‘ , ‘‘स्लोगन‘‘ एवं संक्ष्प्ति ‘‘कविता‘‘ प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

कोई भी नागरिक स्वच्छ अजमेर मिशन के लिए नारा, स्लोगन तथा मात्रा 4 से 6 लाईन की अपनी कविता कागज पर स्वच्छ व सुन्दर अक्षरों में लिखकर प्रातः 11 से 5 बजे तक सूचना केन्द्र के पुस्तकालय में कार्यालय दिवस में आगामी 16 अक्टूबर तक दे सकते हंै या डाक द्वारा उपनिदेशक, सूचना केन्द्र अजमेर के पते पर अपने पूर्ण विवरण के साथ भिजवा सकते हंै।

प्राप्त नारा, स्लोगन एवं कविताओं को सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में प्रदर्शित किया जाएगा और प्रत्येक में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अजमेर जिला सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण में राजस्थान में सबसे अग्रणी है और अनेक ग्राम पंचायतंे निर्मल ग्राम पंचायत का स्वरूप ले चुकी है। आगामी 31 दिसम्बर 2015 तक अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें