जयपुर।अब राजस्थान के लेखक भारद्वाज ने लौटाया साहित्य अवॉर्ड
देशभर में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा और अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हमलों के विरोध में साहित्य पुरस्कार लौटा रहे लेखकों और साहित्यकारों में अब राजस्थान के साहित्यकार भी शामिल हो गए हैं।
जयपुर के लेखक व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नंद भारद्वाज ने भी सम्मान लौटाने की घोषणा कर दी है।
भारद्वाज के मुताबिक एक अरसे से देश में बढ़ रही धार्मिक असहिष्णुता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों, सांप्रदायिक ताकतों द्वारा लेखक, बुद्धिजीवी और आम नागरिकों की हत्या को लेकर लेखकों में असुरक्षा की भावना पनप रही है।
सरकार की ओर से कुछ नहीं किए जाने की वजह से अकादमी एवं विभिन्न पुरस्कार लौटाने के लेखकों के फैसले से सहमत होते हुए वे भी पुरस्कार लौटा रहे हैं।
भारद्वाज ने पुरस्कार राशि 50 हजार रुपए के चेक के साथ सम्मान लौटाने की घोषणा की। इसके साथ दिए स्मृति चिन्ह एवं अन्य प्रतीक भी अकादमी में जमा करवाने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें