गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, मार्च तक 5 हजार घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराने पर दिया जोर, चलाए अभियान



प्रियोजना निदेषक महाजन ने दुर्ग मे विद्युत एवं टेलीफोन के अण्डरग्राउण्ड केबल के कार्य षीध्र कराने के दिये निर्देष

मार्च तक 5 हजार घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराने पर दिया जोर, चलाए अभियान

आरयूआईडीपी के विकास कार्याे के प्रगति की समीक्षा की

जैसलमेर, 15 अक्टूबर/ आरयूआईडीपी के परियोेजना निदेषक नवीन महाजन ने जैसलमेर में आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्य एवं अन्य विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के साथ ही अन्य सीवरेज का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने विषेष रूप से सोनार दुर्ग की आभा को बनाए रखने के लिए दुर्ग को पोल एवं तारो से मुक्त कराने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं टीडीएम बीएसएनएल को निर्देष दिए कि वे अण्डरग्राउण्ड के केबल का कार्य ष्षीध्र कराने पर जोर दिया एवं इसके लिए जिला कलक्टर को प्रभावी कार्यवाही कराने की बात कही।

परियोजना निदेषक महाजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आरयूआईडीपी के विकास कार्यो की प्रगति बैठक समीक्षा को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा, नगर परिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें। परियोजना निदेषक ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को अण्डरग्राउण्ड विद्य़ुत केबल कार्य के लिए तत्काल ही तकमीना बनाकर पेष करने के निर्देष दिये। उन्होंने दुर्ग मे नालियों का निर्माण हर हाल में कराने के निर्देष दिये।

परियोजना निदेषक ने आरयूआईडीपी के अभियन्ताओं को दिये निर्देष दिये कि वे नवंबर तक सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट को चालू करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि सीवरेज कार्य की उपादेयता तभी सिद्ध होगी जब घरों से सीवरेज लाइन में कनेक्षन होंगे। उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को कहा कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन अभी से ही कार्ययोजना बनावें ऐसा सिस्टम बनावें कि उसमें सीवरेज कनेक्षन की दर निर्धारित करे, ठेकेदार तय करे एवं लोगो को इसके फायदे के बारे में बतावे। उन्होने एक अभियान चलाकर दिवाली तक एक हजार घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराने पर जोर दिया एवं कहा कि वे माह मार्च तक 5 हजार कनेक्षन कराने का संकल्प लें।

परियोजना निदेषक ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे कचरा डम्पिंग यार्ड के लिए एयरफोर्स से एन ओ सी लेने की कार्यवाही करें एवं साथ ही सड़क के किनारे किसी भी सूरत में कचरा नहीं डाले एवं डम्पिग यार्ड में ट्रेन्स बनाकर उसमें ही कचरा डालने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला कलक्टर को यह कार्यवाही ष्षीर्घ कराने की बात कही।

परियोजना निदेषक ने आरयूआईडीपी पेयजल वितरण के कार्यो की भी समीक्षा की एवं बकाया कार्य को ष्षीघ्र कराने के निर्देष दिये। इस सबंध में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओपी व्यास ने बताया कि ष्षहर मे बहुत पुरानी लाइन है इसलिए नयी पाइप लाईन डालने की जरूरत है। इस संबंध मे महाजन ने निर्देष दिये कि वे नयी पाईप लाइन के लिए तकमीना तैयार कर पेष करे ताकि उसकी भी स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने बताया कि कचरा डम्पिग यार्ड के लिए एयरफोर्स से एनओसी लेने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नवंबर माह तक सीवरेज एवं मैन हाॅल का कार्य पूर्ण कराने की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होने विष्वास दिलाया कि अभियान चलाकर घरेलू सीवरेज कनेक्षन का कार्य भी करवाया जायेगा। सभापति श्रीमति कविता खत्री ने बकाया सीवरेज कार्य को तीव्र गति से कराने पर जोर दिया एंव विष्वास दिलाया कि मार्च तक घरेलु सीवरेज कनेक्षन अधिक से अधिक करवायेंगे।

अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी जोधपुर, एम. आर चैधरी , डी आर जांगिड अधीक्षण अभियन्ता वेस्टवाटर, प्रवीण आकोदिया अधीक्षण अभियन्ता वाटरसप्लाई, एसपी जैन टीम लीडर आरयूडीपी जयपुर, अधीषाषी अभियन्ता डी. के मितल, आयुक्त नगर परिषद् इन्द्रसिंह राठौड, सहायक अभियन्ता संदीप माथुर , टीडीएम योगेष भारती , अधीक्षण अभिन्ता विद्युत एस.एल. सुखाडिया, पी डब्लयूडी सी एस कल्ला भी उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें