गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

बाड़मेर ऐसा देश हे मेरा।।91 फीसदी नीची दरो पर सी सी रोड का काम बालोतरा परिषद् में?

ऐसा देश हे मेरा।।91 फीसदी नीची दरो पर सी सी रोड का काम बालोतरा परिषद् में?

बाड़मेर नगर परिषद् बालोतरा में भरष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हे यह निरोधक ब्यूरो खुद देख चूका हैं।।कल परिषद् में निविदाए थी।इन निविदाओं में वार्ड  2 में जो नेता प्रतिपक्ष का हे में सी सी रोड का कार्य अनुमानित लागत 20 लाख का भी शामिल था।बालोतरा की एक फर्म जिसका मालिक राजस्व मंत्री का करीबी बताया जा रहा ने निविदा की दर 91 फीसदी बिलो भर सबको चोंक दिया।सी सी रोड का काम 9 फीसदी राशि में कैसे संभव होगा यह तो फर्म का मालिक ही बता सकता हैं ।मगर देखने वाली बार हे की इस रेट को परिषद् के अधिकारी कंसीडर करते हे या नही।।इतनी रेट कम भरने के पीछे कोई साज़िश या षड्यंत्र से भी इंकार नही किया जा सकता क्योंकि बालोतरा में काम पहले होते हे टेंडर बाद में।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें