गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

नेहरा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

नेहरा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला
बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। उन्हांेने पदभार संभालने के बाद संबंधित कार्मिकांे से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की जानकारी ली।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताआंे को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित किया जाएगा। ग्रामीण विकास योजनाआंे के जरिए आमजन एवं वास्तविक हकदार को लाभांवित कराने के प्रयास किए जाएंगे। उनका प्रयास रहेगा कि पारदर्शिता के साथ अल्प समय मंे आमजन की अभ्यावेदनांे पर अपेक्षित कार्यवाही हो। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर, रजिस्ट्रार सरदार पटेल पुलिस सिक्युरिटी एंड ज्यूडिसियल यूनिवसिर्टी जोधपुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर, आयुक्त नगर निगम जोधपुर, भूमि अवाप्ति अधिकारी केयर्न इंडिया लिमिटेड, उपखंड अधिकारी बेगू,एवं गुड़ामालानी, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा एवं सिवाना, सहायक कलक्टर बीकानेर के रूप मंे सेवाएं दे चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें