गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

गुड़गांव गुडंगाव में बिजनेसमैन की दरिंदगी, एनजीओ ने बचाया!

गुड़गांव गुडंगाव में बिजनेसमैन की दरिंदगी, एनजीओ ने बचाया!
गुड़गाव के एक बिजनेसमैन के घर की एक कोठरी में 14 साल की लड़की मिली है। लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।
झारखण्ड की रहने वाली इस लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके मालिक उसे बुरी तरह पीटते थे साथ ही भूखा भी रखते थे। लड़की का आरोप है कि उसे दिन में सिर्फ दो रोटी दी जाती थी। लड़की ने आगे बताया कि एक बार तो उस पर चाकू से भी हमला किया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की को सात महीने पहले झारखण्ड से उसके अंकल से लेकर आए थे और गुड़गाव के एक बिजनेसमैन के हवाले कर गये थे। इस लड़की को शक्ति वाहिनी नाम के एजीओ ने छुड़ाया। एनजीओ के लोग पुलिस को साथ लेकर बिजनेसमैन के घर पहुंचे और लड़की को आजाद कराया।
एनजीओ को एक हेल्पलाइन पर आए फोन से मामले की जानकारी मिली थी। जब पहले एनजीओ और पुलिस की टीम बिजनेसमैन के घर गई तो उन्हे लड़की नहीं मिली। बाद में हेल्पलाइन पर दुबारा फोन आने के बाद पुलिस जब दुबारा पहुंची तो लड़की को बेहोशी की हालत में पाया।
लड़की को छुड़ाने वाले एनजीओ कार्यकर्ताओं ने बताया कि लड़की के पैरों में सूजन है और आंख और गर्दन पर चोट के निशान हैं। आरोपी बिजनेसमैन के दो जुड़वा बच्चे हैं जिनकी देखरेख के लिए इस बच्ची को नौकरानी के तौर पर रखा गया था। फिलहाल बिजनेसमैन अभी शहर में नहीं है और पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें