बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

अजमेर राशन कार्ड जुड़ेंगे आधार से ,रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को



अजमेर राशन कार्ड जुड़ेंगे आधार से ,रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को

अजमेर 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों को राशन सामग्री आधार कार्ड के साथ सीडिंग कराने पर ही मिल सकेगी।

जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन डीलर के पास सीडिंग कराने पर ही राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले के समस्त उपभोक्ताओं के नवीन राशन कार्डों को आधार नम्बर और बैंक खाते के साथ लिंक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीडिंग का प्रपत्रा भरे बिना सामग्री देना विभागीय निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी और संबंधित उचित मूल्य की दुकान धारक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए ई-मित्रा क्यिोस्क अथवा उचित मूल्य की दुकान पर सूचना दर्ज करानी होगी। सूचना दर्ज करने के लिए क्यिोस्क संचालक को प्रति व्यक्ति तीन रूपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त राशन डीलर को पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा ही राशन सामग्री वितरण के लिए पाबन्द किया गया है। पी.ओ.एस. मशीन से संबंधित समस्या होने पर समन्वयक मुकेश चैधरी मोबाईल नम्बर - 7665061619 तथा दीपक शर्मा मोबाईल नम्बर- 8824247162 से सम्पर्क किया जा सकता है।




रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को

अजमेर 14 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 6 नवम्बर को किया जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता से संबंधित मासिक शिविर का आयोजन 6 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। प्रतिमाह 7 तारीख को होने वाला यह शिविर राजकीय अवकाश होने के कारण 6 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी राजकीय योजनाओं के बारे में बेरोजगार युवाओं को अवगत कराऐंगे, योजनाओं से लाभान्वित करेंगे तथा नियोजकों के पास उन्हें रोजगार प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।

जयपुर।नवरात्र में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

जयपुर।नवरात्र में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

देशभर में नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और गुरुवार को तीसरे नवरात्र से अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है और विदेशी बाजार में कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
कंपनियां कर रही विचार
तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को जायजा लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को निर्धारित करती हैं।

Murder : देर रात लाठियों से पीटकर और गाड़ी से कुचलकर वृद्धा को मार डाला

Murder : देर रात लाठियों से पीटकर और गाड़ी से कुचलकर वृद्धा को मार डाला

सरदारशहर. गांव रामसीसर भेड़वालिया में देर रात जमीन को लेकर हुए विवाद में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई। हत्या लाठियों से पीट-पीटकर और बोलेरो से कुचलकर की गई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि रामसीसर भेड़वालिया में झूमर देवी (70) का अपने रिश्तेदार के बेटों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

आरोपित बुधवार तड़के करीब तीन बजे वृद्धा के घर आए। तब वृद्धा व उसका परिवार विवादित जमीन पर सो रहा था। आरोपितों ने आते ही हवाई फायर किया ताकि वृद्धा व उसका परिवार डर जाए। फिर आरोपितों ने वृद्धा पर लाठियों से हमला कर दिया और उसे बोलेरो से कुचलकर भाग गए। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा व एएसआई भंवर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और वृद्धा का शव सरदारशहर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ

हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे , जहां पुलिस उनसे मामले की जानकारी ले रही है।

जहाजपुर।जीप में सवार होकर आए लोगों ने मां को बंधक बना बेटी के साथ किया दुष्कर्म

जहाजपुर।जीप में सवार होकर आए लोगों ने मां को बंधक बना बेटी के साथ किया दुष्कर्म

जहाजपुर। जहाजपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने महिला को बंधक बनाकर उसकी पुत्री से दुष्कर्म किया, वहीं हनुमाननगर थाना क्षेत्र की महिला ने परिचित युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

पुलिस के अनुसार टोंक जिले का दम्पती और उनकी पुत्री मोटरसाइकिल पर गत माह घाटारानी के दर्शन करने गए थे। रास्ते में उनकी बाइक पंचर हो गई।

पुरुष पंचर निकलवाने चला गया। उसकी पत्नी और पुत्री चौराहे पर अन्य वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जीप उनके पास आकर रुकी। उसमें सवार बिजवाड़ा निवासी प्रहलाद जाट समेत कुछ लोगों ने महिला को बंधक बना लिया और उसकी पुत्री को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपितों ने पीडि़ता को जातिगत अपमानित भी किया।

इसी तरह हनुमाननगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसे जोधपुर में जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण के दौरान एक कम्पाउंडर फोन कर उसे परेशान करता था। उसने जोधपुर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट भी दी थी। पीडि़ता ने युवक रामराज मीणा को यह बात बताई। उसने फोन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में रामराज उसके घर ज्यादा आने-जाने लगा। गत दिनों रामराज ने घर में अकेली देखकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका पति अन्यत्र नौकरी करता है।

नीमकाथाना दो छात्रों की मौत के बाद पुलिस बोलती रही झूठ और परिजनों का खौल उठा खून



नीमकाथाना दो छात्रों की मौत के बाद पुलिस बोलती रही झूठ और परिजनों का खौल उठा खून


भराला मोड़ के पास मंगलवार शाम को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र दोस्त थे। पुलिस के अनुसार ढाणी फूटी की तन मावंडा कलां निवासी ब्रिजेश कुमार सैनी (17) व ढाणी कोठी की तन खादरा निवासी राजू सैनी (17) बाइक पर पाटन से नीमकाथाना लौट रहे थे। भराला मोड़ के पास सामने से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्टर इतनी जबर्दस्त थी कि उनकी मौके पर मौत हो गई।

गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दोनों छात्र गरीब परिवार से थे। दोनों के पिता चिनाई का काम करते हैं। बिजेश के परिवार में तीन भाई व एक बहन है। जिनमें से बिजेश दूसरे नंबर का था। वहीं राजू के परिवार में दो भाई व एक बहन है। राजू परिवार में तीसरे नंबर का था।

जीप चालक फरार

हादसे के बाद पिकअप चालक जीप लेकर फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी जयसिंह तंवर ने जीप को तलाशने के लिए घटनास्थल सहित आसपास गांवों में पहुंंचे। लेकिन पिकअप का कोई पता नहीं लग पाया। मृतक छात्र राजू सैनी शहर के एक निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता था। उसकी जेब में मिले कॉलेज के आईकार्ड व आधारकार्ड से पहचान हुई। वहीं बिजेश ने भी इस वर्ष बारहवीं कक्षा पास की थी।

परिजनों ने नहीं उठाए शव

इधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढीली कार्यशैली का आरोप लगाकर अस्पताल से शव ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिकअप चालक को बचाने के लिए भगा दिया। मृतक के परिजन श्योराम सैनी, राजू सैनी, चौथूराम सैनी, विजेश सैनी आदि ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस को घटना के बारे में 3 बजे ही पता लग गया था।

पुलिस बार बार यह कहती रही कि हादसा करने वाली पिकअप गाड़ी थाने में जब्त है तथा आरोपी चालक भी गिरफ्तार है। बाद में यह बताया गया कि चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों ने एसपी को भी फोन पर शिकायत की।

जालोर बिजली के शोर्ट सर्किट से अचानक आग



जालोर जालोर. जिले के जसवंतपुरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित सुंधामाता मंदिर परिसर की तलहटी में बनी दुकानों में रात बिजली के शोर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। थाना प्रभारी अरविन्द पुरोहित ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट होने से दुकान नम्बर एक में आग लग गई। लोगों को इस बारे में पता चलता, इससे पहले ही आग आसपास की 14 दुकानों में फैल गई। दुकानों से अचानक धुआं व लपटे उठते देख क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस भी आग बुझाने की कवायद में शामिल हो गई। इसी दौरान भीनमाल से अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।अग्निशमन दल व क्षेत्रवासियों के सहयोग से सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से किसी प्रकार की जनहानि के समाचार नहीं है। नवरात्र होने के चलते दुकानों में स्टॉक किया हुआ सामान जल कर राख हो गया है। आग से वास्तव में कितना नुकसान हुआ, यह तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यापारियों की बात पर भरोसा करें तो इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

ब्यावर।धर्मस्थल में तोडफ़ोड़ से तनाव, पुलिस जुटी जांच में



ब्यावर।धर्मस्थल में तोडफ़ोड़ से तनाव, पुलिस जुटी जांच में


अजमेर रोड बाइपास स्थित रीको एरिया तृतीय में अज्ञात व्यक्ति ने धर्मस्थल में तोडफ़ोड़ कर दी। इससे गांव में तनाव का माहौल हो गया। पुलिस ने एहतियातन आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। प्राथमिक जांच में मामला धर्मस्थल के नीचे किसी छिपे हुए खजाने या अन्य किसी चीज को तलाशने से जोड़कर देखा जा रहा है।

रामपुरा मेवातियान में महंत प्रभुलाल जाट धर्मस्थल पहुंचे तो उन्हें तोडफ़ोड़ की जानकारी मिली। इसके बाद रामपुरा मेवातियान सहित मेडिया व आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर सिटी थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी व सदर थानाधिकारी अनूपसिंह जाप्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली, लेकिन ग्रामीण आरोपितों को पकडऩे की मांग पर अड़ गए।

उन्होंने कहा कि तोडफ़ोड़ किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपार्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मौके नक्शा व आस-पास की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की है। प्राथमिक जांच में पुलिस को आस-पास पूजन सामग्री, दूध, अगरबती सहित अन्य सामग्री मिली है।

खुदाई में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ दबे होने की जानकारी किसी को लगी। इसी कारण सीमित हिस्से को खोदा गया है। वह भी गोलाई के अंदर से खुदाई हुई है। पुलिस को पास ही कुएं के अंदर जाले व काई हटी हुई मिली है। पुलिस ने आस-पास के फैक्ट्री संचालकों से भी पूछताछ की है। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। तोडफ़ोड़ के विरोध के दौरान हिन्दू क्रान्ति सेना के कुलदीप बोहरा, तेजूराम जाट, रतनलाल, नौरतमल, महेन्द्र, कान्हा, जुगराज, अशोक, भंवरलाल, कालूराम आदि मौजूद थे।

बाड़मेर - सरंक्षण के लिये तरसती पुरा धरोहरे








बाड़मेर - सरंक्षण के लिये तरसती पुरा धरोहरे

पुरातत्व विभाग कर रहा सोतेला व्यवहार चोरी हो रही प्राचीन मुर्तियाां



  ओम प्रकाष सोनी

बालोतरा। निकटवर्ती समदड़ी तहसिल के सिलोर, बामसीन, देवलियाली सहित आस

पास के करीब आधे दर्जन गांवो में उजाड़ में सन्नाटे ओर हवाओ के थपेड़ो को

सहती सैकड़ो बर्षो पुरानी धरोहरे ओर प्राचीन मुर्तियां तथा शिलालेख

संरक्षण के इंतजार में है ओर बदहाली पर आंसु बहा रहे है।

लुणी नदी के किनारे बसे इन ईलाको में पग पग पर चारो ओर पुरा धरोहर व

सदियो पुरानी मुर्तियां बिखरी पड़ी है। प्राचीन धरोहर को सहेजने के लिये

राजस्थान सरकार ने बीते बीस वर्षो में कोई कदम नही उठाया है। वीराने ने

सरंक्षण को तरस रही प्राचीन धरोहर चोरो के निशाने पर भी है। वर्ष 2007 के

बाद से इस ईलाके में से चालीस से पचास प्राचीन मुर्तियां गायब हो चुकी

है। सिलोर गांव के निवासी ओर इतिहासकार राजेन्द्र सिंह सोढा“मान” बताते

है कि सिलोर ओर आस पास के गांवो में खुदाई से निकली मुर्तियां करीब छठी

सदी के आस पास के काल की है। मान बताते है कि लंबे समय से आस पास के

दर्जनो गांवो में अति प्राचीन धरोहरे बदहाली पर आंसु बहा रही है पर सरकार

की ओर से इस अमुल्य धरोहरो को बचाने ओर संरक्षण देने के लिये कोई खास

प्रयास नही किये जा रहे है। सरंक्षण के अभाव में बेशकीमती मुर्तियां चोरी

हो रही है। मान ने कहां कि सन 2008 में समाचार पत्रो ओर टीवी मीडियां में

खबरे आने के बाद माननीय हाई कोर्ट नं स्व प्रसंज्ञान लेते हुये पुरातत्व

विभाग को तलब कर प्राचीन धरोहरो को सहेजने के कड़े निर्देश दिये थे।

पुरातत्व विभाग ने प्राचीन धरोहरो के सहेजने के हाई कोर्ट के निर्देशो को

भी धता बताते हुये खाना पुर्ती कर दी थी। लंबे समय से क्षेत्र की प्रचीन

धरोहरो को सहेजने के लिये इस क्षेत्र में म्युजियम की मांग भी ग्रामीण

सरकार से कर रहे है पर सरकार की नींद नही टूट रही है। राजेन्द्रसिंह सोढा

मान ने बताया कि प्राचीन धरोहरो के संरक्षण के लिये कोई कदम नही उठाये

गये तो हमारी पुरा सम्प्दा बाहर के देशो की शान बन जायेगी। मान ने बताया

कि पुरा सम्पदा को सहजने को लेकर सरकार के उपेक्षापुर्ण रवेये से

इतिहासकारो ओर पुरा समप्दा को सहेजने मे जुटे लोगो में रोष व्याप्त है।

8 साल के बच्चे ने मोदी को लिखी चिट्ठी, बताई इलाके की समस्या

8 साल के बच्चे ने मोदी को लिखी चिट्ठी, बताई इलाके की समस्या

जो काम बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाए वो आठ साल के एक बच्चे ने कर दिखाया है. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बेंगलुरु के अभिनव ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक लेटर लिखकर इलाके की समस्या से रूबरू कराया है.

दरअसल, आठ वर्षीय अभिनव जिस रास्ते से होकर स्कूल जाता है उस पर एक फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है. फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के चलते अभिनव को यशवंतपुर स्थित स्कूल जाने के लिए 3 किलोमीटर का रास्ता तय करने में करीब 45 मिनट लग जाते हैं.




पीएमओ को लिखे ईमेल में अभिनव ने बताया है कि जिस रास्ते पर फ्लाईओवर बन रहा है उस पर रेलवे क्रॉसिंग भी है. लेटर पर पीएमओ ने रेलवे से जवाब मांगा है.




छात्र ने पीएमओ को संबोधित करते हुए कहा, 'इस समस्या के चलते न केवल लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि मेरी पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा है.' बता दें कि यह फ्लाईओवर बजट न पास होने की वजह से अधूरा पड़ा है.




डॉ. कलाम के नाम पर होगा हैदराबाद का मिसाइल परिसर

डॉ. कलाम के नाम पर होगा हैदराबाद का मिसाइल परिसर

केंद्र सरकार ने हैदराबाद स्थित अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल परिसर का नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके नाम पर ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स’ रखने का फैसला किया है.




रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 84वीं जयंती पर 15 अक्तूबर को रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) में आयोजित पुनर्नामकरण समारोह में हिस्सा लेंगे. कलाम को ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है.




कलाम 1982 में मिसाइल परिसर से जुड़े थे और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा रहे. मिसाइल परिसर में एडवांस्ड सिस्टम लैबोरेटरी (एएसएल), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (डीआरडीएल) और आरआईआई स्थित हैं.




पर्रिकर आरसीआई में दो आधुनिक शोध एवं विकास प्रतिष्ठानों का भी उद्घाटन करेंगे. कलाम का इसी साल 27 जुलाई को मेघालय की राजधानी शिलांग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

PM मोदी ने कहा- दादरी की घटना दुखद, BJP ऐसे मामलों का समर्थन नहीं करती

PM मोदी ने कहा- दादरी की घटना दुखद, BJP ऐसे मामलों का समर्थन नहीं करती




दादरी कांड पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुखद करार दिया है. एक अखबार को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है और बीजेपी इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करती.



बिहार की रैली में भी दिया था बयान

इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार की रैली में इस तरह की घटनाओं और नेताओं के भड़काऊ बयानबाजी की आलोचना की थी लेकिन दादरी का नाम नहीं लिया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसे बयानों को तव्वजों नहीं देते हुए विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की थी.




ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी

प्रधानमंत्री ने कहा कि दादरी वाली घटना की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति सबको साथ लेकर और सबके विकास की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि विपक्ष साम्प्रदायिक कार्ड खेलकर समाज को बांटने का काम कर रहा है और बिहार चुनावों के मद्देनजर हमपर झूठे आरोप लगा रहा है.




प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के मुंबई में कार्यक्रमों को लेकर विवाद को भी अफसोसजनक करार दिया. गौरतलब है कि शिवसेना के विरोध के बाद गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था. शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में बीजेपी की सहयोगी है लेकिन हाल की घटनाओं को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभरकर सामने आया है .

यश व सिद्धि के लिए करें मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न



यश व सिद्धि के लिए करें मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न
नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का पूजन किया जाता है। मां के नाम में समाविष्ट ब्रह्म शब्द के पीछे भी गूढ़ संदेश है। वे त्याग और तपस्या की देवी हैं, इसलिए उन्हें ब्रह्मचारिणी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, वे सभी वेद-शास्त्रों और ज्ञान की ज्ञाता हैं। उनका स्वरूप अत्यंत भव्य और तेजयुक्त है। तेज व आभा चाहने वाले लोगों को इस दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए।



मां ब्रह्मचारिणी के धवल वस्त्र हैं। उनके दाएं हाथ में अष्टदल की जपमाला एवं बाएं हाथ में कमंडल सुशोभित हैं। माता के इस स्वरूप के बारे में शास्त्रों की मान्यता है कि भगवती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए एक हजार वर्षों तक फलों का सेवन कर तपस्या की। इसके पश्चात तीन हजार वर्षों तक पेड़ों की पत्तियां खाकर तपस्या की। इतनी कठोर तपस्या के बाद इन्हें ब्रह्मचारिणी स्वरूप प्राप्त हुआ।
ध्यान - वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्घकृत शेखराम्। जपमाला कमण्डलु धरा ब्रह्मचारिणी शुभाम्॥ गौरवर्णा स्वाधिष्ठानस्थिता द्वितीय दुर्गा त्रिनेत्राम। धवल परिधाना ब्रह्मरूपा पुष्पालंकार भूषिताम्॥ परम वंदना पल्लवराधरां कांत कपोला पीन। पयोधराम् कमनीया लावणयं स्मेरमुखी निम्ननाभि नितम्बनीम्॥


स्तोत्र पाठ- तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्। ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥ शंकरप्रिया त्वंहि भुक्ति-मुक्ति दायिनी। शान्तिदा ज्ञानदा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥


कवच- त्रिपुरा में हृदयं पातु ललाटे पातु शंकरभामिनी। अर्पण सदापातु नेत्रो, अर्धरी च कपोलो॥ पंचदशी कण्ठे पातु मध्यदेशे पातु महेश्वरी॥ षोडशी सदापातु नाभो गृहो च पादयो। अंग प्रत्यंग सतत पातु ब्रह्मचारिणी।

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

जयपुर राजस्थान सरकार ने किए साढ़े बारह हजार करोड़ के 27 MoUs पर हस्ताक्षर

जयपुर राजस्थान सरकार ने किए साढ़े बारह हजार करोड़ के 27 MoUs पर हस्ताक्षर



रिसर्जेंट राजस्थान के अन्तर्गत राज्य में शहरी विकास के क्षेत्र में करीब साढ़े बारह हजार करोड़ रुपए के 27 एमओयू पर मंगलवार को हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू की उपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव यूडीएच अशोक जैन ने इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू के लिए होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित समारोह को सबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि विकास की डगर पर राजस्थान आगे बढऩे के लिए तैयार है। अब हमें सभी क्षेत्रों में मजबूत भागीदार मिल रहे हैं, जिनके साथ काम करते हुए राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
CM Vasundhara Raje

तीन वर्षों में 15 लाख आवास
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में सरकार को राजस्थान में 15 लाख आवास तैयार करने हैं जो एक बड़ी चुनौती है, जिसे स्वीकार करते हुए हमने इसकी शुरूआत कर दी है। नवरात्री की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज के शुभ अवसर पर शुरू हुआ यह काम निश्चित रूप से सफल होगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान निवेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थल के रूप में जाना जाने लगा है। निवेश के लिए उपयुक्त माहौल एवं सरकार के नीतिगत फैसलों के कारण ज्यादा से ज्यादा निवेशक राजस्थान की ओर आकर्षित हुए हैं। राज्य में सभी क्षेत्रों में निवेश की शुरूआत हो चुकी है।
Twenty Seven MoUs Signed worth twelve and half mil

मुख्यमंत्री ने राज्य के चार शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने एवं 29 शहरों को अमृत सिटी योजना के तहत चयनित करने के लिए नायडू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यहां स्मार्ट सिटी के प्लान की तैयारी शुरू हो गई है जो जल्दी ही पूर्ण हो जाएगी।
राजे ने कहा कि नवंबर माह में आयोजित होने वाले 'रिसर्जेंट राजस्थान' सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में रिकॉर्ड निवेश आने की संभावना हैं जिससे राजस्थान में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। राजे ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों से कहा कि वे प्रस्तावित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में अपेक्षित सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
twenty seven MoUs signed worth twelve and half mil

राजे विजनरी एवं डायनेमिक लीडर
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री राजे के विजन एवं करिश्माई नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में ऐसी डायनेमिक लीडर मिली है। उन्होंने कहा कि 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' जैसे नीतिगत फैसलों के माध्यम से राजे राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही हैं। जिनका देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।
केन्द्र और राज्य सरकारों को टीम इंडिया के रूप में करना होगा काम
नायडू ने कहा कि देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों को टीम इंडिया के रूप में मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सरकारें करेंगी, अब यह सोच बदलने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति देशहित एवं विकास के क्षेत्र में जो कुछ कर सकता है, उसे करना चाहिए।
 Venkaiah Naidu

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए संसाधनों की जरूरत होती है। संसाधन जुटाने में उद्योगपतियों एवं निवेशकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। कॉर्पोरेट जगत से जुड़े लोग हमारे देश के सम्मानित नागरिक हैं। उनसे दूरी बनाने के बजाय विकास में उनका सहयोग जरूरी है।
केन्द्र का मिलेगा पूरा सहयोग
नायडू ने कहा कि देश में शहरीकरण का तेजी से विस्तार हो रहा है। शहरों में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सरकारों को भी उसी गति से यहां सुविधाएं विकसित करने को प्राथमिकता देनी होगी। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको आवास, स्मार्ट सिटी एवं अमृत सिटी जैसी योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहरी विकास में राजस्थान को केन्द्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।
नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने मंगलवार को हुए निवेश समझौते की जानकारी देते हुए बताया कि इससे करीब 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रम सुधार सहित अन्य क्षेत्रों में पहल कर सभी राज्यों को नई दिशा दी है।
Rajpal Singh Sekhawat
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री जन आवास योजना' की प्रभावी शुरूआत से राज्य में सबके आवास का सपना जल्दी ही साकार होगा। समारोह में राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्य, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं काफी संख्या में निवेशक उपस्थित थे। जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सुसाइड नोट में साथी पर तंग करने का आरोप

सुसाइड नोट में साथी पर तंग करने का आरोप


बीकानेर जयनारायण व्यास कालोनी क्षेत्र के पटेलनगर में किराए के मकान में रह रहे बारहवीं कक्षा के छात्र ने रस्सी से फंखे के हुक से फंदा बना कर झूल गया।
खुदकुशी का तत्काल पता नहीं चला लेकिन जेब में मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसी के साथी के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच सीओ एससीएसटी प्रतापसिंह डूडी को सौंपी गई है। उनकी मौजूदगी में पीबीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तत्काल कोई गिरफ्तार नहीं हुई है।
सीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि मृतक रामस्वरूप मेघवाल (17) मूल रुप से बज्ज्ूा में बांगड़सर का निवासी था और वर्तमान में परिवार दियातरा में रहता है।
वह बारहवीं की पढ़ाई कोचिंग संस्थान सीएलसी में कर रहा था और पटेलनर में विकासकुमार के मकान में किराएदार था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर गई।
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम से बंद रामस्वरूप का कमरा सुबह तक नहीं खुलने व खटखटाने पर जवाब नहीं मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़ा गया तो रामस्वरुप को लटके पाया।
उसके चाचा भागीरथ पुत्र सुगनाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसके आधार पर आईपीसी की धारा 306 व तीन एससीएसटी में मामला दर्ज किया गया।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
रामस्वरुप की जेब में एक कागज मिला जिसमें उसने लिखा कि स्वरुपदेसर का एक लड़का उसे तंग करता था जिसकी वजह से उसे फांसी खाने को मजबूर होना पड़ा।
एक अन्य अजीत बाना को कारण का पता है। सीआई के अनुसार मृतक नाबालिग था और जिस पर तंग करने का आरोप है वह भी नाबालिग है।

38 किलो चांदी से भरा मिला टाट का बोरा, कीमत करीब 15 लाख रुपए

38 किलो चांदी से भरा मिला टाट का बोरा, कीमत करीब 15 लाख रुपए

जयपुर शहर की चौमूं हाउस सर्किल चौराहे पर एक ट्रेफिक पुलिस जवान को मंगलवार दोपहर चांदी के रॉ मटेरियल से भरा बोरा मिला। पुलिस जवान ने लावारिस बोरे को देख अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बोरे को जांच के बाद कब्जे में लिया।

पुलिस का मानना है कि लापरवाही से किसी का बोरा गिर गया, पुलिस बोरे में मिले कागजों के आधार पर चांदी के मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे चौमूं हाउस सर्किल चौराहे पर सड़क पर एक बोरा पड़ा था। वाहन उससे बचने के लिए लाइन तोड़ रहे थे। मौके पर मौजूद ट्रेफिक जवान ने लावारिस बोरे को सड़क पर देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कंट्रोल रूम की सूचना पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद टाट के बोरे को थाने ले आई। बोरे में पायजेब बनाने की कडि़यानुमा आइटम थे।

कराई जांच और वजन

इसके बाद संदेह हुआ कि कहीं वारदात के लिहाज से नकली चांदी का बोरा हो, इस पर विधायकपुरी थाना इलाके में श्रीजी ज्वैलर्स पर पुलिस ने बोरे का वजन और उसमें मौजूद आइटम की जांच कराई तो वह 38 किलो 100 ग्राम चांदी ही निकली।

दरअसल पायजेब बनाने का रॉ मटेरियल बताया जा रहा है। उसमें कई कच्ची और पक्की पर्चियां भी निकली। पर्चियों में गुजरात के राजकोट शहर का जिक्र था। उसके दिए गए पते के आधार पर राजकोट पुलिस को सूचना दे दी गई थी।