PM मोदी ने कहा- दादरी की घटना दुखद, BJP ऐसे मामलों का समर्थन नहीं करती
दादरी कांड पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुखद करार दिया है. एक अखबार को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है और बीजेपी इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करती.
बिहार की रैली में भी दिया था बयान
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार की रैली में इस तरह की घटनाओं और नेताओं के भड़काऊ बयानबाजी की आलोचना की थी लेकिन दादरी का नाम नहीं लिया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसे बयानों को तव्वजों नहीं देते हुए विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की थी.
ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी
प्रधानमंत्री ने कहा कि दादरी वाली घटना की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति सबको साथ लेकर और सबके विकास की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि विपक्ष साम्प्रदायिक कार्ड खेलकर समाज को बांटने का काम कर रहा है और बिहार चुनावों के मद्देनजर हमपर झूठे आरोप लगा रहा है.
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के मुंबई में कार्यक्रमों को लेकर विवाद को भी अफसोसजनक करार दिया. गौरतलब है कि शिवसेना के विरोध के बाद गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था. शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में बीजेपी की सहयोगी है लेकिन हाल की घटनाओं को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभरकर सामने आया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें