बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

नीमकाथाना दो छात्रों की मौत के बाद पुलिस बोलती रही झूठ और परिजनों का खौल उठा खून



नीमकाथाना दो छात्रों की मौत के बाद पुलिस बोलती रही झूठ और परिजनों का खौल उठा खून


भराला मोड़ के पास मंगलवार शाम को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र दोस्त थे। पुलिस के अनुसार ढाणी फूटी की तन मावंडा कलां निवासी ब्रिजेश कुमार सैनी (17) व ढाणी कोठी की तन खादरा निवासी राजू सैनी (17) बाइक पर पाटन से नीमकाथाना लौट रहे थे। भराला मोड़ के पास सामने से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्टर इतनी जबर्दस्त थी कि उनकी मौके पर मौत हो गई।

गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दोनों छात्र गरीब परिवार से थे। दोनों के पिता चिनाई का काम करते हैं। बिजेश के परिवार में तीन भाई व एक बहन है। जिनमें से बिजेश दूसरे नंबर का था। वहीं राजू के परिवार में दो भाई व एक बहन है। राजू परिवार में तीसरे नंबर का था।

जीप चालक फरार

हादसे के बाद पिकअप चालक जीप लेकर फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी जयसिंह तंवर ने जीप को तलाशने के लिए घटनास्थल सहित आसपास गांवों में पहुंंचे। लेकिन पिकअप का कोई पता नहीं लग पाया। मृतक छात्र राजू सैनी शहर के एक निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता था। उसकी जेब में मिले कॉलेज के आईकार्ड व आधारकार्ड से पहचान हुई। वहीं बिजेश ने भी इस वर्ष बारहवीं कक्षा पास की थी।

परिजनों ने नहीं उठाए शव

इधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढीली कार्यशैली का आरोप लगाकर अस्पताल से शव ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिकअप चालक को बचाने के लिए भगा दिया। मृतक के परिजन श्योराम सैनी, राजू सैनी, चौथूराम सैनी, विजेश सैनी आदि ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस को घटना के बारे में 3 बजे ही पता लग गया था।

पुलिस बार बार यह कहती रही कि हादसा करने वाली पिकअप गाड़ी थाने में जब्त है तथा आरोपी चालक भी गिरफ्तार है। बाद में यह बताया गया कि चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों ने एसपी को भी फोन पर शिकायत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें