मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

38 किलो चांदी से भरा मिला टाट का बोरा, कीमत करीब 15 लाख रुपए

38 किलो चांदी से भरा मिला टाट का बोरा, कीमत करीब 15 लाख रुपए

जयपुर शहर की चौमूं हाउस सर्किल चौराहे पर एक ट्रेफिक पुलिस जवान को मंगलवार दोपहर चांदी के रॉ मटेरियल से भरा बोरा मिला। पुलिस जवान ने लावारिस बोरे को देख अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बोरे को जांच के बाद कब्जे में लिया।

पुलिस का मानना है कि लापरवाही से किसी का बोरा गिर गया, पुलिस बोरे में मिले कागजों के आधार पर चांदी के मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे चौमूं हाउस सर्किल चौराहे पर सड़क पर एक बोरा पड़ा था। वाहन उससे बचने के लिए लाइन तोड़ रहे थे। मौके पर मौजूद ट्रेफिक जवान ने लावारिस बोरे को सड़क पर देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

कंट्रोल रूम की सूचना पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद टाट के बोरे को थाने ले आई। बोरे में पायजेब बनाने की कडि़यानुमा आइटम थे।

कराई जांच और वजन

इसके बाद संदेह हुआ कि कहीं वारदात के लिहाज से नकली चांदी का बोरा हो, इस पर विधायकपुरी थाना इलाके में श्रीजी ज्वैलर्स पर पुलिस ने बोरे का वजन और उसमें मौजूद आइटम की जांच कराई तो वह 38 किलो 100 ग्राम चांदी ही निकली।

दरअसल पायजेब बनाने का रॉ मटेरियल बताया जा रहा है। उसमें कई कच्ची और पक्की पर्चियां भी निकली। पर्चियों में गुजरात के राजकोट शहर का जिक्र था। उसके दिए गए पते के आधार पर राजकोट पुलिस को सूचना दे दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें