मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

सुसाइड नोट में साथी पर तंग करने का आरोप

सुसाइड नोट में साथी पर तंग करने का आरोप


बीकानेर जयनारायण व्यास कालोनी क्षेत्र के पटेलनगर में किराए के मकान में रह रहे बारहवीं कक्षा के छात्र ने रस्सी से फंखे के हुक से फंदा बना कर झूल गया।
खुदकुशी का तत्काल पता नहीं चला लेकिन जेब में मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसी के साथी के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच सीओ एससीएसटी प्रतापसिंह डूडी को सौंपी गई है। उनकी मौजूदगी में पीबीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तत्काल कोई गिरफ्तार नहीं हुई है।
सीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि मृतक रामस्वरूप मेघवाल (17) मूल रुप से बज्ज्ूा में बांगड़सर का निवासी था और वर्तमान में परिवार दियातरा में रहता है।
वह बारहवीं की पढ़ाई कोचिंग संस्थान सीएलसी में कर रहा था और पटेलनर में विकासकुमार के मकान में किराएदार था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर गई।
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम से बंद रामस्वरूप का कमरा सुबह तक नहीं खुलने व खटखटाने पर जवाब नहीं मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़ा गया तो रामस्वरुप को लटके पाया।
उसके चाचा भागीरथ पुत्र सुगनाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसके आधार पर आईपीसी की धारा 306 व तीन एससीएसटी में मामला दर्ज किया गया।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
रामस्वरुप की जेब में एक कागज मिला जिसमें उसने लिखा कि स्वरुपदेसर का एक लड़का उसे तंग करता था जिसकी वजह से उसे फांसी खाने को मजबूर होना पड़ा।
एक अन्य अजीत बाना को कारण का पता है। सीआई के अनुसार मृतक नाबालिग था और जिस पर तंग करने का आरोप है वह भी नाबालिग है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें