जालोर बिजली के शोर्ट सर्किट से अचानक आग
जालोर जालोर. जिले के जसवंतपुरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित सुंधामाता मंदिर परिसर की तलहटी में बनी दुकानों में रात बिजली के शोर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। थाना प्रभारी अरविन्द पुरोहित ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट होने से दुकान नम्बर एक में आग लग गई। लोगों को इस बारे में पता चलता, इससे पहले ही आग आसपास की 14 दुकानों में फैल गई। दुकानों से अचानक धुआं व लपटे उठते देख क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस भी आग बुझाने की कवायद में शामिल हो गई। इसी दौरान भीनमाल से अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।अग्निशमन दल व क्षेत्रवासियों के सहयोग से सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से किसी प्रकार की जनहानि के समाचार नहीं है। नवरात्र होने के चलते दुकानों में स्टॉक किया हुआ सामान जल कर राख हो गया है। आग से वास्तव में कितना नुकसान हुआ, यह तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यापारियों की बात पर भरोसा करें तो इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें