मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

जयपुर राजस्थान सरकार ने किए साढ़े बारह हजार करोड़ के 27 MoUs पर हस्ताक्षर

जयपुर राजस्थान सरकार ने किए साढ़े बारह हजार करोड़ के 27 MoUs पर हस्ताक्षर



रिसर्जेंट राजस्थान के अन्तर्गत राज्य में शहरी विकास के क्षेत्र में करीब साढ़े बारह हजार करोड़ रुपए के 27 एमओयू पर मंगलवार को हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू की उपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव यूडीएच अशोक जैन ने इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू के लिए होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित समारोह को सबोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि विकास की डगर पर राजस्थान आगे बढऩे के लिए तैयार है। अब हमें सभी क्षेत्रों में मजबूत भागीदार मिल रहे हैं, जिनके साथ काम करते हुए राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
CM Vasundhara Raje

तीन वर्षों में 15 लाख आवास
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में सरकार को राजस्थान में 15 लाख आवास तैयार करने हैं जो एक बड़ी चुनौती है, जिसे स्वीकार करते हुए हमने इसकी शुरूआत कर दी है। नवरात्री की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज के शुभ अवसर पर शुरू हुआ यह काम निश्चित रूप से सफल होगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान निवेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थल के रूप में जाना जाने लगा है। निवेश के लिए उपयुक्त माहौल एवं सरकार के नीतिगत फैसलों के कारण ज्यादा से ज्यादा निवेशक राजस्थान की ओर आकर्षित हुए हैं। राज्य में सभी क्षेत्रों में निवेश की शुरूआत हो चुकी है।
Twenty Seven MoUs Signed worth twelve and half mil

मुख्यमंत्री ने राज्य के चार शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने एवं 29 शहरों को अमृत सिटी योजना के तहत चयनित करने के लिए नायडू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यहां स्मार्ट सिटी के प्लान की तैयारी शुरू हो गई है जो जल्दी ही पूर्ण हो जाएगी।
राजे ने कहा कि नवंबर माह में आयोजित होने वाले 'रिसर्जेंट राजस्थान' सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में रिकॉर्ड निवेश आने की संभावना हैं जिससे राजस्थान में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। राजे ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों से कहा कि वे प्रस्तावित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में अपेक्षित सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
twenty seven MoUs signed worth twelve and half mil

राजे विजनरी एवं डायनेमिक लीडर
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री राजे के विजन एवं करिश्माई नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में ऐसी डायनेमिक लीडर मिली है। उन्होंने कहा कि 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' जैसे नीतिगत फैसलों के माध्यम से राजे राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही हैं। जिनका देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।
केन्द्र और राज्य सरकारों को टीम इंडिया के रूप में करना होगा काम
नायडू ने कहा कि देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों को टीम इंडिया के रूप में मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सरकारें करेंगी, अब यह सोच बदलने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति देशहित एवं विकास के क्षेत्र में जो कुछ कर सकता है, उसे करना चाहिए।
 Venkaiah Naidu

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए संसाधनों की जरूरत होती है। संसाधन जुटाने में उद्योगपतियों एवं निवेशकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। कॉर्पोरेट जगत से जुड़े लोग हमारे देश के सम्मानित नागरिक हैं। उनसे दूरी बनाने के बजाय विकास में उनका सहयोग जरूरी है।
केन्द्र का मिलेगा पूरा सहयोग
नायडू ने कहा कि देश में शहरीकरण का तेजी से विस्तार हो रहा है। शहरों में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सरकारों को भी उसी गति से यहां सुविधाएं विकसित करने को प्राथमिकता देनी होगी। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको आवास, स्मार्ट सिटी एवं अमृत सिटी जैसी योजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहरी विकास में राजस्थान को केन्द्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।
नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने मंगलवार को हुए निवेश समझौते की जानकारी देते हुए बताया कि इससे करीब 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रम सुधार सहित अन्य क्षेत्रों में पहल कर सभी राज्यों को नई दिशा दी है।
Rajpal Singh Sekhawat
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री जन आवास योजना' की प्रभावी शुरूआत से राज्य में सबके आवास का सपना जल्दी ही साकार होगा। समारोह में राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्य, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं काफी संख्या में निवेशक उपस्थित थे। जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें