जैसलमेर। भामाशाह से संबंधित क्षेत्रीय कार्य पटवारी भी करेंगेः- जिला कलक्टर जैसलमेर। 9 सितंबर। राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में भामाशाह योजना से संबंधित घर-घर जाकर क्षेत्रीय कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियुक्त पटवारियो को भाामाशाह योजना से सबंधित सुरक्षा पेंशन योजना, आधार नंबर, भामाशाह नंबर, महिला मुखिया कंे बैंक खाते एवं राशन कार्ड आदि की सूचना संकलन करने हेतु निर्देषित करें। उन्होंने बताया कि पटवारी आवंटित ग्राम की सूची संबंधित विकास अधिकारी से आज ही प्राप्त कर भामाशाह से संबंधित क्षेत्रीय कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी पटवारी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।
जैसलमेर। परिवहन राज्य मंत्री शनिवार को रामदेवरा आएंगेजैसलमेर, 9 सितंबर। परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा शनिवार को रामदेवरा आएंगे। वे शनिवार सवेरे 8.15 बजे रेलगाड़ी के जरिए रामदेवरा पहुचेंगे। यहां सवेरे 11 बजे परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। दो बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 7 बजे यहां से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
जैसलमेर। बीएलओ की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 9 सितंबर। जैसलमेर तहसील के सभी भू अभिलेख निरीक्षकों तथा विभिन्न बूथों के बीएलओ की बैठक शुक्रवार 11 सितंबर को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट स्थित डीआरडीए हाॅल में होगी।
एसडीएम जयसिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अर्हता दिनांक 01.01.2016 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में होने वाली इस बैठक में जैसलमेर के भाग संख्या 23, 44, 47, 67, 72, 73, 89, 99, 104, 113, 132, 148, 151, 153, 172, 175, 183, 188, 189, 203, 219, 220, 229, 230, 263, 270, 271, 307, 330, 331, 304 के बीएलओ एवं तहसील जैसलमेर के सभी भू अभिलेख निरीक्षको (जिनको बीएलओ पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है) को इस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है।
बालोतरा। बरसी महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
-मंदिर परिसर में हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान।
-लोकप्रिय भजनगायकों की सुमधुर भजनों स्वरलहरियों पर झूमें श्रोता।
-भजन संध्या में लगाई विभिन्न चढ़ावें की बोलियों में भक्त-भाविकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।-सुख-समृद्धि व खुषहाली के लिए यजमानों ने दी यज्ञवेदी में आहुतियां।बालोतरा। निकटवर्ती ऊमरलाई गांव में स्थित जूना अखाड़ा पर स्व. श्री खुशालगिरी महाराज की समाधि की 192 वीं बरसी एवं समाधि स्थल पर निर्मित मंदिर प्रतिष्ठा का 17 वां महोत्सव बुधवार को उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान अखाड़ा के महंत रामानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। क्षेत्र की खुशहाली के लिए वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में आहुतियां दी तथा सुख-समृद्धि की कामना की। बरसी महोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में लगाई गई विभिन्न चढ़ावे की बोलियों में धर्मप्रेमी बंधुओं से उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। महोत्सव कार्यक्रम में आस-पास के संत-महात्माओं, मठाधीशों के अलावा जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।महंत रामनंद सरस्वती महाराज ने बताया कि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में बुधवार को प्रातःकालीन शुभवेला में मंदिर प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को पंचामृत से स्नानादि करवाकर आरती की गई। इसके लाभार्थी परिवारजनों ने मंदिर नवीन ध्वज पताका फहराई। इसके बाद वेदपाठी ब्राताणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों ने आहुतियां देकर सुख-समृद्धि के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ की गई विभिन्न व्यवस्थाओं में पूनमसिंह, मांगीलाल, तुलससिंह, भंवरसिंह, नारायण सैन, विक्रमसिंह, देेवीसिंह गोयल, बंशीलाल प्रजापत सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान काकराला सरपंच वगताराम प्रजापत, कनाना सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह राजपुरोहित, तिलोकाराम चैधरी जेठंतरी सहित आस-पास इलाके के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कैलाशचंद्र मीणा ने किया। चढ़ावे की बोलियों में इन्होंने दिया आस्था का परिचयः- खुशालगिरी महाराज की समाधि एवं समाधि स्थल पर निर्मित मंदिर प्रतिष्ठा एवं बरसी महोत्सव को लेकर लगाई गई विभिन्न चढ़ावे की बोलियों में धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान लाभार्थी परिवार शैतानसिंह भूरसिंह राठौड़ ऊमरलाई ने मंदिर षिखर पर नवीन ध्वज पताका फहराने का लाभ लिया। वहीं पूर्व सरपंच वगतावरसिंह माधोसिंह दहिया ने पुष्पवर्षा का लाभ लिया तथा गुलाल वर्षा का लाभ लाभार्थी परिवार सोमराज पीराराम पालीवाल ऊमरलाई ने लिया। इसी प्रकार मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पक्के मंच निर्माण करवाने का लाभ प्रवीणसिंह मालमसिंह राठौड़ परिवार ऊमरलाई ने लिया। समारोह में आए साधु-संतों की भेंट पूजा का लाभ जबरसिंह किषनसिंह सेवड़ परिवार ने लिया। वहीं बरसी महोत्सव में आए श्रद्धालुओं के लिए ऊमरलाई ग्रामवासियों की ओर से महाप्रसादी रखी गई।सुर सरिता में रात भर गोते लगाते रहे श्रोताः- महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। भजन संध्या का आगाज मषहूर भजन गायक षिवपुरी महाराज ने गणपति वंदना की प्रस्तुति देकर किया। वहीं भजन गायक रामेष्वर माली, बाबुलाल नाई पटाऊ, घेवर सुथार सरवड़ी, केराराम मेघवाल, चंद्रदास संत ऊमरलाई, भंवर गोयणा व डूंगरभारती पचपदरा ने गुरु महिमा, हेली, फकीरी सहित विभिन्न देवी-देवताओं के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुति देकर वाह-वाही लूटी। भजन संध्या में स्थानीय सरपंच रूपसिंह, उप सरपंच अमराराम सुथार, समाजसेवी युसुुफ भाई भांतगर, ओमप्रकाष प्रजापत बालोतरा, लूणाराम राजपुरोहित सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
जैसलमेर। बसों से हटेंगे कैरियर व सीढि़यां
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने यातायात सलाहकार समिति की बैठक में दिए निर्देष, कहा- निर्धारित स्थानों पर ही रूकें बसें व आॅटो, निर्धारित गति सीमा में ही चलें वाहन, यातायात व्यवस्थाओं में हो सुधार
जैसलमेर, 9 सितंबर। बसों पर रखे सामान व ऊपर बैठकर यात्रा करने वाली सवारियों के चलते होने वाले हादसों पर नियंत्रण के लिए जिले में संचालित सभी बसों पर लगाए गए कैरियर व सीढि़यां हटाई जाएंगी।
बुधवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिला स्तरीय यातायात समिति की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम को इन निर्देषों की पालना के निर्देष दिए और कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमें सख्ती से इन निर्देषों की पालना करानी होगी। इस मौके पर उन्होंने शहर के भीतर एवं बाहर वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने के निर्देष देते हुए कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जरूरी है कि सभी वाहन निर्धारित सीमा के भीतर ही गति से चलें। कलक्टर ने बैठक के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप, कैंपर आदि वाहनों के जरिए सवारियों के परिवहन पर नाराजगी जताते हुए डीटीओ तथा पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार दवे को निर्देष दिए कि वे इस पर नियंत्रण के लिए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी थानाधिकारियों को भी इस संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देषित करें। कलक्टर ने कहा कि जिले में क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले निजी वाहनों, मिनी बसों की सघन जांच करें तथा क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बिना हेल्मेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों तथा दो से अधिक सवारी बैठने वालों पर भी कार्रवाई करें।
उन्होंने जैसलमेर नगर में ट्रांसपोर्ट कंपनियों, सीमेंट के गोदाम व वाहनों की मरम्मत करने वाले वर्कषाॅप एक सप्ताह में ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने के निर्देष दिए तथा शहर में भारी वाहनों का प्रवेष रात्रि 9 बजे से सवेरे 9 बजे तक र्विर्जत रखने के निर्देषों की कड़ाई से पालना के लिए कहा। कलक्टर ने कहा कि फलसूंड व सांकड़ा में चैराहों पर टैक्सी स्टेंड व वाहनों के पार्किंग स्थल के लिए स्थान निर्धारित करें तथा पोकरण में व्यास चैराहे के पास टैक्सी स्टैंड तय करें। वाहन जनित प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आवष्यक कदम उठाएं तथा साउंड सिस्टम के उपयोग पर भी नियंत्रण लगाएं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर शहर में किसी भी अनाधिकृत स्थान पर बस खड़ी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, नगर परिषद एक्सईएन व डीटीओ टीकूराम को निर्देष दिए कि जैसलमेर के एयरफोर्स चैराहे से बसों को डेडानसर स्थानांतरित किए जाने के मामले में निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही करें।
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने अब तक की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि विभाग की ओर से 16 जून 2015 से 31 अगस्त 2015 तक 86 वाहनों का चालान कर 2.14 लाख रुपए की राषि वसूल की गई है। इसी प्रकार बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 54 वाहनों के चालान कर 41 हजार 400 रुपए वसूल किए गए हैं। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
गल्र्स काॅलेज को पी. जी. करने की माॅग को लेकर एबीवीपी छात्राओं ने दिया ज्ञापन
बाड¬़मेर 09.09.2015
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने राजकीय कन्या माहविद्यालय बाड़मेर को स्नातकोतर ;च्ळद्ध करवाने की माॅग को लेकर माननीय उच्च षिक्षा मंत्री को प्राचार्य के मार्फत ज्ञापन भेजा। जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा ने बताया की बाड़मेर जिले का सबसे बड़े कन्या माहविद्यालय में च्ळ पाठयक्रम नहीं होने से छात्राएं स्नातक करने के पष्चात आगे की पढाई नही कर पाती है। विद्यार्थी परिषद व छात्राओं की यह मांग निरन्तर जारी रहेगी जब तक इस मांग को स्वीकार नहीं किया जाता है। छात्रासघं महासचिव प्यारी प्रजापत ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्राओं के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान नगर छात्रा प्रमुख ममता कुर्डियाए सोनल डुगरवालए पुजा जटियाए निर्मला चैधरीए पुर्व उपाध्यक्ष हेमलता मेघवालए डिम्पल सोनीए मोनिका जोषीए ललिताए बरखा डागाए ज्योतिए लक्ष्मीए अंजना सोलकीए निषाए नीताए वन्दना शर्माए निकिताए अनिता एंव अन्य छात्राऐं उपस्थित रही।
बाडमेर।जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ की तैयारी जोरों पररिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाडमेर। हर साल की तरह इस साल भी जसोल पैदल यात्रा के लिये बाडमेर से जसोल पैदल यात्रियो का जत्था होगा रवाना। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ के सदस्य यात्रा की तैयारियों में जुट गए है। जसोल माता राणी भटियाणी पावन पद यात्रा संघ 22 सितम्बर मंगलवार को प्रात 10 बजे हमीरपुरा मंठ से गाजे-बाजे व सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा। पैदल यात्रा संघ के सदस्य नरेश माली ने बताया कि पावन पद यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं जिसे बहुत जल्द अंतिम रूप दिया जायेगा । पैदल यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था जो उत्तरलाई ,कवास, बायतु ,खेड, बालोतरा होते हुऐ 26 सितम्बर को जसोल पहुँच माता राणी भटियाणी के दर्शन करेंगे।
बाड़मेर भामाशाह सीडिंग कि बिना पेंशन नही मिलेगीबाड़मेर, 09 सितम्बर। जिले मे विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा का लाभ भामाशाह पोर्टल के माध्यम से हस्तान्तरित किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोइ ने बताया कि वर्तमान में पेंशन की राशि भामाशाह पोर्टल के माध्यम से हस्तान्तरित की जा रही है भविष्य में अन्य योजनाओं का लाभ भी भामाशाह पोर्टल के माध्यम से ही हस्तान्तरित होगा। भामाशाह पोर्टल पर सीडिंग की प्रविष्टि नहीं होने पर योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अतः जिन लाभार्थियों के भामाशाह, आधार नामांकन हो चुका है एवं खाता खुल चुका है एवं भामाशाह पोर्टल पर प्रविष्टि नहीं हुई है वे लाभार्थी सम्बन्धित ग्रामसेवक को अपना विवरण उपलब्ध करवागें। जिन लाभार्थियों का अभी तक भामाशाह/आधार नामांकन नहीं हुआ है वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर नामांकन करवावें। जहां यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। जिन लाभार्थियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं वे नजदीकी बैंक/बीसी से खाते खुलवालें। कोआॅपरेटिव बैंक भी कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ गया है अतः अपने नजदीकी क्षेत्र के बैंक/बीसी से सम्पर्क कर खाता खुलवालें एवं वांछित सूचना ग्रामसेवक/सम्बन्धित कार्मिक को उपलब्ध करावें ताकि प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण की सुविधा में किसी प्रकार की समस्या उपत्पन्न न हो।-0-
प्रियंका प्रकरण जैसलमेर।।माहेश्वरी हॉस्पिटल के खिलाफ कमिटी करेगी जांच
जिला कलेक्टर के आदेश पर विशेषज्ञो की जांच कमेटी गठित।।सात दिन में देनी रिपोर्ट।।जैसलमेर माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सको की लापरवाही से अपनी जान गँवा चुकी जैसलमेर की बेटी प्रियंका की मौत के कारण ढूँढने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विशेषज्ञो की जांच कमिटी गठित की हैं।यह कमिटी सात दिवस में पुरे प्रकरण की जांच कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट करेंगे।।स्थानीय माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ द्वारा प्रसूता प्रियंका को दूषित खून चढाने के बाद मौत के मामले को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी को उक्त मामले मई जांच विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम से करा सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लड बैंक विशेसञ् डॉ दामोदर खत्री और डॉ एस के व्यास की डीओ सदस्य तीन गठित कर पुरे प्रकरण की बिंदु वार जांच कर सात दिन में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किये।।जिला कलेक्टर ने प्रकरण को पूरी गंभीरता से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सको से जांच का निर्णय लिया।।BNT@@$
जैसलमेर प्रियंका प्रकरण।।माहेश्वरी हॉस्पिटल की लापरवाही
दस दिन की मासूम को न्याय का इंतज़ार?प्रशासन पर दबाव का प्रयास।।जैसलमेर गत दिनों माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ के लापरवाही से मौत का शिकार हुई प्रियंका की दस दिन की मासूम बेटी को न्याय का इंतज़ार हे।।माहेश्वरी अस्पताल प्रबब्धन अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिएपिछले चार दिनों से सामाजिक और राजनेतिक दबाव बना रहे हैं बनिस्पत अस्पताल की व्यवस्थाई सुधारने के।इधर जिला प्रशासन की जांच की धीमी गति दबाव के दायरे में नज़र आ रही हैं।।प्रियंका की दस दिन की मासूम बेटी माँ के आँचल के बिना किन परिस्थितियों में पल रही हैं।यह परिजन ही जानते हैं।प्रियंका के असामयिक निधन से उनकी माँ सदमे में हैं व्ही पिता पूर्व मेंसे बीमार हे।ऐसी हालात में बेटी की परवरिश पड़ौसी घरो से हो रही हैं।बेटी बचाओ के नारे बुलंद करने वाले प्रशासन कई आँखों पर इस प्रकरण में पट्टी क्यों बंधी हैं।माहेश्वरी अस्पताल प्रबब्धन अपने चिकित्सक डॉ नविन परिहार के बचाव में राजनेतिक और सामाजिक पेंच और दबाव की रणनीति पर काम कर रहा हैं।आखिर प्रियंका की मौत कइ जिम्मेदार लोगो को क्यों बचाया जा रहा हे।बीच बचाव में जुटे लोगो के घर मइ यह हादसा होता तो भी यही दलाली करते।जिला प्रसाशन को चाहिए की मामला सामजिक सतर पर आगे बढे उससे पहले जांच करा दोषियों के खईलाफ कार्यवाही अम्ल में लाये।मासूम बेटी को न्याय दिलाए।BNT@$
जयपुर।वित्त विभाग ने दी मंजूरी,निकायों में 1947 पदों पर होगी भर्ती
स्वायत्त शासन विभाग में लम्बे समय से अटकी भर्ती की राह खुल गई है। स्वायत्त शासन विभाग में नगर निकायों के लिए 1 हजार 947 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है।
आॅनलाईन होगी परीक्षा
विभित्र संवर्गों के 1947 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के आवेदन और परीक्षा दोनों ही ऑनलाइन होगी।
मार्च 2016 से पहले सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वित्त विभाग ने इसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
प्रमुख शासन सचिव डीएलबी मनजीत सिंह ने बताया कि नगरपालिकाओं,नगरपरिषदों एवं नगर निगमों में विभिन्न संवर्गो के पदों पर नियुक्ति राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक, तकनीकी, अधीनस्थ एवं मत्रांलयिक)
सेवा चयन आयोग की माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर किया जाएगा। इसके लिए संस्था का चयन किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ-47,स्वास्थ्य अधिकारी साधारण वेतनमान-26,सहायक अभियन्ता (पर्यावरण व ठोस कचरा प्रबन्धन)-50,राजस्व निरीक्षक-73 पद,लिपिक ग्रेड-द्वितीय-500,फायरमैन-610,वाहन चालक फायर-193,सहायक नगर नियोजक-20,राजस्व अधिकरी-द्वितीय-20,सहायक अभियंता सिविल-50,सहायक अभियन्ता विद्युत-16 पद,सहायक अभियन्ता यांत्रिकी-9,सहायक राजस्व निरीक्षक-92,सहायक अग्निशमन अधिकारी-19,सफाई निरीक्षक-78,कनिष्ठ लेखाकार-118,वरिष्ठ प्रारूपकार-26 पदो पर भर्ती के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा (वित्त विभाग) जारी कर दी है।
मुंबई।शीना मर्डर केस: राकेश मारिया ही रहेंगे इन्वेस्टिगेशन टीम के हेड, महाराष्ट्र सरकार का आदेशशीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे राकेश मारिया को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाने के बाद उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने फैसला लिया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक राकेश मारिया ही इन्वेस्टिगेशन हेड रहेंगे। राकेश मारिया को पद से हटाए जाने के मामले में महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ सेक्रटरी ने मंगलवार को कहा, 'शीना मर्डर केस की जांच पूरी होने तक राकेश मारिया ही केस के इन्वेस्टिगेशन हेड रहेंगे।' इससे पहले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर जावेद अहमद ने भी सफाई दी।इससे पहले मुंबई पुलिस के नए आयुक्त जावेद अहमद ने मंगलवार को इस बात से इंकार किया कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे दल को जांच से अलग कर दिया गया है।अहमद ने मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा,'संयुक्त पुलिस आयुक्त स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि दल (शीना बोरा हत्याकांड की जांच करने वाले) को जांच कार्य से अलग नहीं किया गया है। मामले के सभी पहलुओं चाहे वित्तीय या कुछ और, सभी की सही तरीके से जांच की जाएगी। उन्होंने हालांकि कहा कि पुलिस विभाग की कौन-सी शाखा या दल मामले की जांच करेगा, यह विभाग का आंतरिक मामला है।शीना मर्डर केस में मामले की जांच सही तरीके से होअहमद ने कहा, 'हमारे सामने मुद्दा यह है कि मामले की जांच और सबूत इकट्ठा करने का काम सही तरीके से किया जाए, ताकि जब सुनवाई शुरू हो, तो यह पूर्ण रूप से एक मामले में तब्दील हो जाए।' गौरतलब है कि मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया को प्रोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) बना दिया गया है। उनकी जगह जावेद अहमद को मुंबई पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है।नए पुलिस कमिश्नर ने दी सफाईनए पुलिस आयुक्त की प्रतिक्रिया मीडिया के उन सवालों को लेकर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि राकेश मारिया के साथ ही मामले की जांच कर रहे दल को भी जांच कार्य से अलग तो नहीं कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले की जांच एक टीमवर्क होता है और मामले के आरोपी -इंद्राणी मुखर्जी व उसका चालक श्यामवर राय अब पुलिस हिरासत में हैं। अहमद ने कहा कि हम सही तरीके और पेशेवर ढंग से जांच की निगरानी करेंगे और जांच में सामने आए तथ्यों से मीडिया को रूबरू कराते रहेंगे।पुलिस तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना होगी प्राथमिकतानए पुलिस प्रमुख के तात्कालिक एजेंडे के बारे में उन्होंने कहा कि सुरक्षा, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना, महिला व बाल सुरक्षा, पुलिस सेवा सुनिश्चित करना और लोगों की परेशानियों के समाधान के लिए पुलिस तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने लोगों को इस बात से भी आश्वस्त किया कि पुलिस का उद्देश्य 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव तथा बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना होगा।मारिया, शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस की सक्रियता की वजह से हाल के दिनों में चर्चा में रहे हैं। उन्हें 30 सितंबर तक प्रोन्नत किया जाना था। लेकिन, त्योहारों के मौसम में पुलिस अफसरों को अपनी नई नियुक्तियों में जमने देने के लिए इस प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया।
जोधपुर विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा बरकरारजर्मन महिला के साथ जोधपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म के दस साल पुराने बहुचर्चित मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील खारिज करते हुए आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी है।उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास व न्यायाधीश विजय बिश्नोई की खण्डपीठ ने घटना को संगीन अपराध ठहराते हुए अपर जिला न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) संख्या-1 जोधपुर प्रवीण भटनागर के फैसले की पुष्टि की।यह वही मामला है, जिसमें पुलिस ने महज 3 दिन में अनुसंधान और कोर्ट ने 16 दिन में ट्रायल पूरा कर फैसला देते हुए त्वरित न्याय की दिशा में मिसाल कायम की थी।खण्डपीठ ने इस फैसले को विधि सम्मत बताते हुए कहा कि आरोपियों ने विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म कर ना केवल देश की छवि को धूमिल किया है, बल्कि समाज के साथ भी अपराध किया है।32 पृष्ठ के विस्तृत फैसले में कोर्ट का मानना था कि भारतीय संस्कृति में अतिथि देवो भव: यानी अतिथियों को देवता के समान माना जाता है। ऐसे में अतिथि के साथ इस तरह के दुराचार के मामले में सजा कम भी नहीं की जा सकती। मामले में राज्य सरकार की ओर से उपराजकीय अधिवक्ता जे.पी. भारद्वाज ने पैरवी की।यह था मामलाजर्मनी की एक महिला जोधपुर भ्रमण पर आई थी। 11 मई, 2005 को उसने होटल ताज हरि महल से खाना खाया और हवेली गेस्ट हाउस जाने के लिए रिक्शा लिया। रिक्शे में दो व्यक्ति शंकरलाल व राकेश सवार थे।वे उसे सुनसान रास्ते ले गए और जोधपुर-पाली हाइवे पर जोजरी नदी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मेघवालों की ढाणी के कुछ लोग वहां आए, तो आरोपी वहां से भाग गए। ग्रामीणों ने महिला की मदद की फिर उसने शास्त्रीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
कौशल प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट को प्राथमिकता दें: शर्माबाड़मेर, 08 सितंबर। युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे कौशल प्रशिक्षण देने के बाद उनके प्लेसमेंट को प्राथमिकता दी जाए। प्रशिक्षण लेने वाले युवाआंे की आगामी पांच साल ट्रेकिंग की जाए कि उनको स्थाई रूप रोजगार मिल गया अथवा नहीं। कौशल विकास राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसको गंभीरता से लिया जाए। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक मंे कही। जिला कलक्टर ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम वाले क्षेत्रांे मंे अधिकाधिक युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाया जाए। इस दौरान जोधपुर मंे संचालित हो रहे केयर्न के सेंटर आफ एक्सीलेन्स को बाड़मेर मंे स्थानांतरित करने पर चर्चा की गई। ताकि स्थानीय युवाआंे को इसका अधिकाधिक फायदा मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जिले मंे संचालित हो रहे कौशल विकास केन्द्रांे का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ इसके जरिए अधिकाधिक युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास करें। बैठक मंे कौशल विकास केन्द्रांे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने बताया कि तीन कौशल विकास केन्द्र संचालित किए जा रहे है। साथ ही दो नए सेंटर खोले जा रहे है। इस दौरान खाली सरकारी विद्यालयांे एवं सरकारी भवनांे का कौशल प्रशिक्षण केन्द्रांे के लिए उपयोग मंे लेने समेत कई मुददांे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान केयर्न इंडिया के ध्रुवप्रसाद, एसबीबीजे आरसेटी के प्रबंधक, महिला मंडल, श्योर, प्रज्ञान रिचर्स इंस्टिटयूट, आईआईएनईआरएम समेत विभिन्न संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे ने कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे मंे सुझाव दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कौशल विकास संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बाड़मेर शहर एवं अन्य मुख्य स्थानांे पर केयर्न इंडिया को होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयांे एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर अधिकाधिक युवाआंे को ऐसे प्रशिक्षणांे से लाभांवित कर प्लेसमेंट दिलवाएं। इस दौरान अवगत कराया गया कि सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए पांच-पांच बीघा भूमि आवंटन कर दी गई है। कौशल विकास समिति की बैठक मंे विभिन्न विभागांे के अधिकारियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित सुझाव दिए।