बुधवार, 9 सितंबर 2015

गल्र्स काॅलेज को पी. जी. करने की माॅग को लेकर एबीवीपी छात्राओं ने दिया ज्ञापन

गल्र्स काॅलेज को पी. जी. करने  की माॅग  को लेकर एबीवीपी छात्राओं ने दिया ज्ञापन

बाड¬़मेर 09.09.2015


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने राजकीय कन्या माहविद्यालय बाड़मेर को स्नातकोतर ;च्ळद्ध करवाने की माॅग को लेकर माननीय उच्च षिक्षा मंत्री को प्राचार्य के मार्फत ज्ञापन भेजा। जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा ने बताया की बाड़मेर जिले का सबसे बड़े कन्या माहविद्यालय में च्ळ पाठयक्रम नहीं होने से छात्राएं स्नातक करने के पष्चात आगे की पढाई नही कर पाती है। विद्यार्थी परिषद व छात्राओं की यह मांग निरन्तर जारी रहेगी जब तक इस मांग को स्वीकार नहीं किया जाता है। छात्रासघं महासचिव प्यारी प्रजापत ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्राओं के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान नगर छात्रा प्रमुख ममता कुर्डियाए सोनल डुगरवालए पुजा जटियाए निर्मला चैधरीए पुर्व उपाध्यक्ष हेमलता मेघवालए डिम्पल सोनीए  मोनिका जोषीए ललिताए बरखा डागाए ज्योतिए लक्ष्मीए अंजना सोलकीए निषाए नीताए वन्दना शर्माए निकिताए अनिता एंव अन्य छात्राऐं उपस्थित रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें