बाड़मेर भामाशाह सीडिंग कि बिना पेंशन नही मिलेगी
बाड़मेर, 09 सितम्बर। जिले मे विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा का लाभ भामाशाह पोर्टल के माध्यम से हस्तान्तरित किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोइ ने बताया कि वर्तमान में पेंशन की राशि भामाशाह पोर्टल के माध्यम से हस्तान्तरित की जा रही है भविष्य में अन्य योजनाओं का लाभ भी भामाशाह पोर्टल के माध्यम से ही हस्तान्तरित होगा। भामाशाह पोर्टल पर सीडिंग की प्रविष्टि नहीं होने पर योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अतः जिन लाभार्थियों के भामाशाह, आधार नामांकन हो चुका है एवं खाता खुल चुका है एवं भामाशाह पोर्टल पर प्रविष्टि नहीं हुई है वे लाभार्थी सम्बन्धित ग्रामसेवक को अपना विवरण उपलब्ध करवागें। जिन लाभार्थियों का अभी तक भामाशाह/आधार नामांकन नहीं हुआ है वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर नामांकन करवावें। जहां यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। जिन लाभार्थियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं वे नजदीकी बैंक/बीसी से खाते खुलवालें। कोआॅपरेटिव बैंक भी कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ गया है अतः अपने नजदीकी क्षेत्र के बैंक/बीसी से सम्पर्क कर खाता खुलवालें एवं वांछित सूचना ग्रामसेवक/सम्बन्धित कार्मिक को उपलब्ध करावें ताकि प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण की सुविधा में किसी प्रकार की समस्या उपत्पन्न न हो।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें