मंगलवार, 8 सितंबर 2015

प्रियंका प्रकरण जैसलमेर।।माहेश्वरी हॉस्पिटल के खिलाफ कमिटी करेगी जांच



प्रियंका प्रकरण जैसलमेर।।माहेश्वरी हॉस्पिटल के खिलाफ कमिटी करेगी जांच


जिला कलेक्टर के आदेश पर विशेषज्ञो की जांच कमेटी गठित।।सात दिन में देनी  रिपोर्ट।।

जैसलमेर माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सको की लापरवाही से अपनी जान गँवा चुकी जैसलमेर की बेटी प्रियंका की मौत के कारण ढूँढने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विशेषज्ञो की जांच कमिटी गठित की हैं।यह कमिटी सात दिवस में पुरे प्रकरण की जांच कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट करेंगे।।


स्थानीय माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ द्वारा प्रसूता प्रियंका को दूषित खून चढाने के बाद मौत के मामले को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी को उक्त मामले मई जांच विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम से करा सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लड बैंक विशेसञ् डॉ दामोदर खत्री और डॉ एस के व्यास की डीओ सदस्य तीन गठित कर पुरे प्रकरण की बिंदु वार जांच कर सात दिन में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किये।।

जिला कलेक्टर ने प्रकरण को पूरी गंभीरता से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सको से जांच का निर्णय लिया।।BNT@@$

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें