शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज


 ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज

कोक स्टूडियो फेम ममे खां ने दी आवाज, एलबम की शूटिंग होगी जैसलमेर में

बॉलीवुड में दस्तक
जैसलमेर



स्थानीयलोक कलाकार ममे खां बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं। वहीं कोक स्टूडियो में ममे खां ने जबरदस्त धूम मचाई है। अब वे राजस्थानी लोक संगीत को और अधिक परवान पर चढ़ाने के लिए एलबम बना रहे हैं। हनीसिंह जैसे गायक कलाकारों की तर्ज पर ममे खां ने भी राजस्थानी लोक गीतों को ख्याति दिलाने के लिए यह एलबम बनाई है। मॉर्डन तरीके से इस एलबम में राजस्थानी गीतों को पेश किया गया है। आगामी 29 सितंबर को यह एलबम रिलीज होगी। ममे खां ने बताया कि उम्मीद है कि यह एलबम पूरे देश सहित विदेशों में भी धूम मचाएगी।
सात गीत राजस्थानी वाद्य यंत्रों का फ्यूजन
इसएलबम की खास बात यह है कि सभी सात गीत राजस्थानी है और उनका म्यूजिक आधुनिक लोक वाद्य यंत्रों पर दिया गया है। स्थानीय कलाकारों ने जहां लोक वाद्य यंत्रों से म्यूजिक दिया है वहीं मुम्बई के जाने माने म्यूजिक कंपोजर भी इसमें शामिल है।
 
जैसलमेर में हुई शूटिंग
ममेखां ने बताया कि इस एलबम के माध्यम से राजस्थानी लोक संगीत जहां पूरे विश्व में धाक जमाएगा वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एलबम की शूटिंग जैसलमेर में ही की गई है। ताकि जैसलमेर के बेहतरीन पर्यटन स्थल लोगों को आकर्षित कर सके।
ममेखां की आवाज का जादू
ममेखां अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड में बिखेर चुके हैं। उन्होंने नो वन किन जेसिका, लक बाई चांस, बालिका वधु एमटीवी रोडिज का टाइटल सांग भी गाया है। कोक स्टूडियो में ममे खां अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं। इसके अलावा शंकर महादेवन के ग्रुप में भी ममे खां को शामिल किया गया है।

28 गिरदावरों को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार बनाया

28 गिरदावरों को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार बनाया

    राजस्व मंडल प्रशासन ने गुरुवार को 28 भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) को प्रमोशन देकर नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया है। मंडल प्रशासन ने इनका पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिया है।
    मंडल की ओर से जारी सूची के अनुसार सुवालाल को नायब तहसीलदार दत्तवास, लालचंद भील को सराड़ा, बंशीलाल को गंगरार, लख सिंह को जसोल, तुलसी राम बाड़मेर प्रथम, गौरीशंकर गुप्ता को लीव रिजर्व जयपुर, सत्यनारायण को कोटखावदा, रामावतार को सारोलाकलां, हुकुमचंद को चौथ का बरवाड़ा, नरसिंह राम को बायतु, पूनमाराम गिडा, चतुर सिंह को रामसर-बाड़मेर, बाबू सिंह को सिणधरी, छगनलाल को सिवाना, लालचंद को जयपुर, लादूलाल बुनकर को कोटपुतली, रामलाल रेगर को उप निवेशन काेलायत-2 मुख्यालय बज्जू, घनश्याल पारीक को मौजमाबाद, रामकिशन को नाचना प्रथम जैसलमेर, हरीमोहन को गंगधार, रामावतार को खानपुर-झालावाड़, न्यामत अली को अकलेरा, कृष्णगोपाल को बकानी, बाबूलाल को सवाईमाधोपुर, महेशचंद गुप्ता को बोली-सवाईमाधोपुर, ओमप्रकाश को मोहनगढ़ प्रथम जैसलमेर और अशोक कुमार उपनिवेशन गजनेर लिफ्ट, बीकानेर पदस्थािपित किया गया है।

    आदिवासी महिला ने जन्मे तीन शिशु, बचा एक भी नहीं



    बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के पाड़छा ग्राम में एक आदिवासी महिला द्वारा घर में ही जन्म दिए गए तीन शिशुओं को नहीं बचाया जा सका।

    सेंधवा के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी पंडित ने बताया कि गुरुवार अपरान्ह 24 वर्षीय सुनीता बाई ने अपने घर में ही तीन शिशुओं को जन्म दिया था लेकिन कम वजन (औसतन 1 किलोग्राम) के इन शिशुओं को नहीं बचाया जा सका।

    महिला के परिजनों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से पहले उन्हें धनोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन एक शिशु की इस दौरान मृत्यु हो गई। तत्काल उन्हें 20 किमी दूर सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने के पूर्व शेष दोनों शिशुओं ने भी दम तोड़ दिया।

    डॉ. पंडित ने बताया कि महिला की पहले से सोनोग्राफी या अन्य जांचे हो जाती तो उसे बड़े सेंटर में भेज कर प्लान्ड सीजेरियन सर्जरी कर शिशुओं की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि पैदा हुए शिशुओं का वजन कम था तथा उनकी हाइपोथर्मिया हाइपोग्लेसेमिया और श्वांस लेने में तकलीफ की वजह से मृत्यु हो गई।

    पेड़ से कर रहे थे पैसे की बरसात, 6 तांत्रिक पहुंचे जेल

    पेड़ से कर रहे थे पैसे की बरसात, 6 तांत्रिक पहुंचे जेल


    पालघर। पेड़ से बरसेंगे पैसे। मंत्र पढ़ते ही निकलेगा गड़ा खजाना। यही बात कहकर छह तांत्रिकों ने गुजरात सीमा से लगे महाराष्ट्र के इलाके के आदिवासियों को ठगा।



    इन कथित तांत्रिकों ने खुद के पास ऐसी दैवीय शक्ति होने का दावा किया जो पेड़ से पैसे की बरसात करा सकती है, गड़ा खजाना निकाल सकती है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है।



    छह तांत्रिकों में दो महिलाएं भी हैं। ये सभी 30 लोगों के उस समूह का हिस्सा हैं जो गुजरात से कुछ दिन पहले विक्रमगढ़ में पहुंचा है। विक्रमगढ़ एक आदिवासी बहुल इलाका है।



    पुलिस अधिकारी एस.एन. नंदगांवकर ने बताया कि तांत्रिक लोगों से कहते थे कि अपने अनुष्ठानों के जरिए ये पेड़ से पैसे की बरसात करा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये ठग गड़ा हुआ खजाना भी दिलाने का लोगों से वादा करते थे। इसके लिए ये लोगों से धन लेते थे।



    पुलिस ने इनके पास से 1000 और 500 रुपये के जाली नोट, बड़ी संख्या में चाकू और इंसानी खोपड़ी जब्त की हैं। यही जाली नोट ये पेड़ से गिराते थे या फिर जमीन में गाड़ देते थे और कुछ कथित मंत्र पढ़कर जमीन से जाली नोट निकाल कर कहते थे कि ये निकला गड़ा हुआ खजाना।



    पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। मानव तस्करी की आशंका भी है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये लोग नरबलि देने जैसे कृत्य में भी शामिल रहे होंगे।

    पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट

    पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट


    पटना। बिहार में राजधानी पटना के कदमकुंआ थाना के सालिमपुर अहरा में भीड़-भाड़ वाले दुर्गा मंदिर के निकट गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता अविनाश कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।



    पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि हत्या के इस मामले में अविनाश के परिजनों ने संबंधित थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद तथा आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी विशेष अनुसंधान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पन्नालाल गुप्ता और दर्शन गुप्ता के रूप में की गई है। अन्य चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आठ अपराधियों और इस मामले के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कई ठिकानों पर दबिश बनाए हुए है।



    वैभव ने बताया कि एसआईटी को इस हत्या कांड के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। हालांकि इस मामले में उन्होंने विस्तार से अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है और शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त तथ्य के बाद दुर्गा मंदिर के निकट रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। पूछताछ में पुलिस को कौन सा सुराग हाथ लगा है इसकी जानकारी देने से भी उन्होंने इंकार कर दिया।



    सीसीटीवी फुटेज को खंगाला



    उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी फुटेज से तीन अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत के नेतृत्व में 26 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया।

    गांधी के हत्यारे को रिहाई तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं?

    गांधी के हत्यारे को रिहाई तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं?



    नई दिल्ली तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में उम्रकैद की सजा पाने वाले नाथूराम गोडसे के भाई विनायक गोडसे को 16 साल बाद रिहा किया जा सकता है तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा क्यों नहीं किया जा सकता?



    राज्य सरकार के वकील ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष यह दलील दी। वकील ने कहा कि महात्मा गांधी से महान देश में कोई नेता नहीं है। उनकी हत्या की साजिश में शामिल विनायक गोडसे को उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन 16 साल की सजा काटने के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।



    अब पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में अगर राज्य सरकार दोषियों को रिहा करना चाहती है तो किसी को क्या परेशानी है? इससे पहले राज्य सरकार ने रिहाई को जनता का फैसला बताते हुए सही ठहराया था।



    राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा था कि राजीव गांधी के हत्यारों को न तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार फांसी देना चाहती थी और न ही तत्कालीन विपक्षी पार्टी (अब सत्ताधारी) ने इसके लिए कोई आवाज उठाई थी। किसी भी सरकार ने उन्हें फांसी देने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई थी। अब इन्हें उम्रकैद हो चुकी है। ऐसे में उन्हें कब तक जेल में रखा जाए।

    नावों पर सवार सरहद पर चौकस जवान

    नावों पर सवार सरहद पर चौकस जवान


    अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अनूपगढ़-घड़साना क्षेत्र में तीन किलोमीटर क्षेत्र और बीएसएफ की दो पोस्ट पानी से घिर चुकी है। एेसे में जवानों ने नावों पर सवार होकर सरहद की चौकसी शुरू कर दी है।

    घड़साना क्षेत्र की चित्रकूट तथा शेरपुरा बीओपी के आस-पास घग्घर का पानी पाकिस्तान से होकर वापस भारत में आने के बाद इसे अतिसंवदेनशील घोषित कर व्यापक बंदोबस्त किए गए है।

    आतंकी घुसपैठ की फिराक में : खुफिया तथा आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई तथा लश्कर ए तौयबा, हिजमुल मुजाहिदीन, हरकत अंसार पीयूके मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद सहित आधा दर्जन आतंकी संगठन भारत में विध्वंसक घटनाओं के अंजाम देने की फिराक में है। इनके आतंकी भारत में घुसने के लिए जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात बॉर्डर पर घात लगाए बैठे हैं।

    आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में सख्ती अधिक होने के कारण पाक की शरण वाले आंतकियों की राजस्थान से सटे बॉर्डर पर आंख है। खासकर स्वतंत्रता दिवस के आस-पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते है। इसी के दृष्टिग्त अनूपगढ़ तथा घड़साना क्षेत्र की सीमा चौकियों पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तारबंदी व चित्रकूट पोस्ट की एक बीओपी पानी में घिर जाने के बाद सीमा पर जवानों को नावें उपलब्ध कराई है।

    सीसुब के सहायक समादेष्टा राजेश चन्दौरा भी स्वयं नाव पर जवानों के साथ गश्त कर रहे हैं। जवानों को गश्त के दौरान दूरबीन, नाइटवीजन, वायरलेस सेट तथा आधुनिक हथियार से लैस किए गए है। जवानों को छह घंटे पानी में गश्त ड्यूटी के बाद बदल कर दूसरे जवान को तैनात किया जाता है। सीसुब अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की चौबीस घंटे आशंका रहती है।

    पाक में बंधे बनाकर रोका पानी

    बीएसएफ से मिली जानकारी अनुसार अनूपगढ़ तथा घड़साना थाना क्षेत्र की कई सीमा चौकियों को अतिसंवेदनशील माना है। घग्घर का पानी अनूपगढ़ क्षेत्र की कैलाश, मजनू पोस्ट से होकर पाकिस्तान में जा रहा है। पाकिस्तान सीमा में पानी को रोकने के लिए बंधे बनाए हुए है।

    एेसे में पानी ऊंचे बंधों पर एकत्रित होकर ढलान की ओर बहता हुआ पाकिस्तान रेंजर्स की 'जन्नत गुल बीओपीÓ को छूकर वापस भारतीय सीमा में आने लगा है। जिससे हमारी शेरपुरा तथा चित्रकूट बीओपी क्षेत्र में पौने दो किलोमीटर तारबंदी पानी से घिरकर क्षेत्र ने तालाब का रूप ले रखा है। भारतीय सीमा में पाकिस्तान से वापस होकर आया घग्घर का पानी ढाई-तीन फीट गहरा तथा तीन किलोमीटर में फैला हुआ है।

    नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई



    नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई


    शराब तस्करों ने शहर में अवैध शराब परिवहन के लिए नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ऐसा ही मामला सामने आया है। अवैध शराब सप्लाई करने के लिए एक जीप के आगे डिस्कॉम की नेम प्लेट लगा ली और उसमें शराब सप्लाई करने लगे।

    कोतवाल जब्बर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने पंचायत समिति के पास एवीवीएनएल लिखी नेम प्लेट लगी हुई एक जीप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 10 पेट्टी शराब भरी थी। चालक के पास शराब परिवहन का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने चालक मानासर के पास शास्त्रीनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र रेंवत सिंह को गिरफ्तार कर 10 पेट्टी अवैध शराब जब्त की।

    इस मामले में सामने आया कि ताऊसर में बालक की हत्या के दौरान मौका देखने गए एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने जीप में पीछे से शराब भरी देख कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। हैड कांस्टेबल कालुराम की रिपोर्ट में अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    गुरुवार, 6 अगस्त 2015

    बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न



    बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न

    बाड़मेर 6अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का आयोजन बालोतरा में किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़े विभिन्न विषयो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि युवा अपने गांव व समुदाय के विकास हेतु हमेषा तत्पर रहे ।

    कार्यषाला में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता राजेष लेगा ने युवाओ से अपील कि वे सामाजिक कुरूतियो के निवारण में आगे आकर अपनी भूमिका अदा करे। इस हेतु लोगो में जन चेतना का कार्य करे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मिश्रीमल साई ने षिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि षिक्षित व्यक्ति के चारे आंखे हुआ करती है। वरिष्ठ अध्यापिका अनिता देवी ने युवाओ को बालिका षिक्षा व लिंग भेद के विषय पर जानकारी दी।

    कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने युवाओ को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के साथ ही युवा मंडलो के गठन आदि के बारे में समझाया।


    जैसलमेर एनसीसी में प्रथम वर्ष प्रवेष प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी।



    एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय सीनियर डिविजन एनसीसी में प्रथम वर्ष के रिक्त स्थानों के विरूद्व प्रवेष प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी।

    जैसलमेर म्हाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.क.ेपुरोहित ने बताया कि एनसीसी प्रथम वर्ष के इच्छुक छात्र उक्त दिवस को प्रातः 09 बजे महाविद्यालय मैदान में स्पोर्टस शूज एवं किट उपस्थित होवें। 2 राज इन्डेप कें. एनसीसी बाडमेंर के अधिकारियों एवं महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर द्वारा भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।

    एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने बताया की प्रथम वर्ष में प्रवेष के छात्रो की फिटनेस ,ड्रिल ,अनुषासन की परख की जायेग तथा उनकी दौड़ द्वारा फिटनेस देखी जायेगी समस्त छात्रों का मेेडिकल भी करवाया जायेगा। उन्होनें बताया कि एनसीसी में राजस्थानी संस्कृति,गीत एवं संगीत में दक्ष छात्रों को भी प्रवेष दिया जायेगा तथा खड़ताल, हारमोनियम, ढोलक के वाढक एवं गायक को भी परख की जायेगी । इसके लिए महाविद्यालय में जिन छात्रों का प्रवेष हो चुका है वह छात्र 7 अगस्त को प्रात 09.00 बजे महाविद्यालय मैदान में उपस्थित हों।

    जैसलमेर नगरपालिका पोकरण आम चुनाव - 2015 खबरे



    जैसलमेर नगरपालिका पोकरण आम चुनाव - 2015 खबरे

    कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध, पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू


    जैसलमेर, 06 अगस्त। नगरपालिका पोकरण में आम चुनाव- 2015 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा तठस्थ रूप से करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। पोकरण नगरपालिका संपूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 के दौरान चुनाव सभाओं, चुनाव के दिन तथा मतगणना के समय एवं मतगणना के पष्चात् चुनाव संबंधी परिणामों के कारण स्थानीय विवाद तथा तनाव उत्पन्न की आषंका के मध्यनजर नगरपालिका क्षेत्र पोकरण की सीमा में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

    आदेष के अनुसार नगरपालिका पोकरण की सीमा में कोई भी व्यक्ति इस अवधि में अपने पास विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बंदूक, एम.एल. गन आदि तथा अन्य हथियार जैसे गंडासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छूरी, बरछी, गुप्ती, खूखरी, बल्लभ, कटार, धारिया, बघनख जो किसी धातू से शस्त्र के रूप में बना हो आदि एवं मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर लेकर नहीं घूम सकेगा व न हीं इसका प्रदर्षन कर सकेगा।परन्तु वे व्यक्ति जो निःषक्त एवं अति वृद्व है और लाठी के सहारे के बिना नहीं चल सकते है व लाठी का प्रयोग सहारा लेने के लिए कर सकेंगे।

    सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परंपरा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। आदेष के अनुसार कोई भी व्यक्ति नगर फरियाद पोकरण क्षेत्र में कानून एवं लोक शांति भंग करने से संबंधित, साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे नहीं लगाएगा, न हीं भाषण, उद्बोधन देगा न हीं जूलूस, प्रदर्षन, धरना, महापडाव व पुतला जलाएगा न ही ऐसे पैंपलेट, पोस्टर, चुनाव सामग्री छपवाएगा, छापेगा या वितरण करेगा।

    कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा सेवन नहीं करेगा न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। यह आदेष सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सषस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नही होगा जो कि उक्त अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हो। यह आदेष 22 अगस्त को रात्रि 12 बजें तक प्रभावी रहेगा। उक्त आदेष की अवमानता दंडनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएगा।

    ---000---

    पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015

    अनुज्ञापत्रधारी शस्त्र पुलिस थानों में जमा कराएं

    जैसलमेर, 06 अगस्त। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने जिलें की पोकरण नगरपालिका में 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव- 2015 के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी जो न्यायालय के आदेष से जमानत पर रिहा हुए हों, आपराधिक प्रवृति में लिप्त हिस्ट्री शीटर्स एवं पूर्व में विषेष तौर पर चुनाव के दौरान दंगा, फसाद, बलवा आदि में लिप्त रहे एवं निरोधात्मक कार्यवाहीं में पाबंद व्यक्तियों को उनके अनुज्ञापत्र में दर्ज शस्त्रों को तत्काल प्रभाव से पोकरण नगरपालिका क्षेत्र के पुलिस थाने में तत्काल जमा कराने के आदेष दिए है।

    आदेष के अनुसार पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में अधिवासित अथवा विद्यमान अनुज्ञापत्र धारी व्यक्तियों के शस्त्र चुनाव कार्य संपन्न होने तक (22 अगस्त 2015) की अवधि के लिए इम्पाउण्ड करने के आदेष जारी किए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा कि वे इस क्षेत्र में अधिवासित अथवा विद्यमान अनुज्ञापत्र धारी व्यक्तियों के शस्त्र तुरंत प्रभाव से संबंधित अथवा निकटतम पुलिस थाने पर जमा करवाए जाए। ऐसे जमा कराए गए शस्त्र चुनाव कार्य समाप्ति के पष्चात् कानून सम्मत होने पर लौटा दिए जाएंगे। आदेष की अवहेलना पाए जाने पर अनुज्ञापत्रधारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं अमल में लाई जावेगी।

    ---000---

    उपखंड अधिकारियों को शस्त्र अनुज्ञापत्रों का राष्ट्रीय आंकडा कोष में आम्र्स लाइसेंस के आंकडों को शीघ्र अपलोड करने के दिए निर्देष

    जैसलमेर, 06 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट विष्वमोहन शर्मा ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ एवं भणियाणा को निर्देषित किया है कि उनके वहां से जारी टोपीदार बंदूकों के शस्त्र लाइसेंस का राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजनो के तहत अपलोड करने का कार्य शीघ्र ही करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने यह भी निर्देष जारी किए है कि अभी तक जो शस्त्र अनुज्ञापत्रों को अपलोड किया गया है उसकी स्थिति संतोषजनक नहीं है एवं जारी शस्त्र आम्र्स लाइसेंस को हर हाल में 01 अक्टूबर से पूर्व अपलोड किया जाना है।

    जिला मजिस्टेªट शर्मा ने पुनः उपखंड अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे यह सुनिष्चित कर लें कि 01 अक्टूबर 2014 से पूर्व अनुज्ञापत्रों का अपलोड कर लिया जावें। यह भी स्पष्ट किया गया है कि 01 अक्टूबर 2015 के पष्चात् बिना यूनिक नंबर के शस्त्र अनुज्ञापत्र वैद्य नहीं रहेंगे। यदि उपखंड अधिकारियों को षिथिलता के कारण कोई लाइसेंसी यूनिक आईडी नंबर प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो उसके लिए वे स्वयं उतरदायी रहेंगे। उन्होंने यह भी निर्देष दिए है कि यूनिक आईडी नंबर जारी किए जाने से पूर्व की अपलोड की प्रविष्टियों का मिलान अभिलेख एवं लाइसेंसी द्वारा प्रदत सूचना से भली भांति कर लिए जाने के पष्चात् इनको उपखंड अधिकारी सत्यापित कर लेने के बाद यूनिक आईडी नंबर जारी किए जावें ताकि प्रविष्टियों में अषुद्वियां नहीं रहें।

    ---000---

    पोकरण नगरपालिका आम चुनाव- 2015

    पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का प्रथम प्रषिक्षण 09 अगस्त
    को

    जैसलमेर, 06 अगस्त। पोकरण नगरपालिका आम चुनाव - 2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने एक आदेष जारी कर बताया कि मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का प्रथम प्रषिक्षण (सैद्वांतिक एवं ईवीएम प्रायोगिक प्रषिक्षण) 09 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण में रखा गया है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रूप से प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ निर्वाचन नियमों के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाहीं अमल में लाई जावेगी।

    ---000---

    बैठक शुक्रवार को

    जैसलमेर, 06 अगस्त। न्याय विभाग की बेवसाइट स्प्ज्म्ै से संबंधित कार्यों के प्रभावी संपादन के सिलसिले में शुक्रवार 7 अगस्त को सायं 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

    जिला कलक्टर ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग के विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के संबंध में समस्त सूचनाओं व अद्यतन स्थिति की जानकारी सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया है।

    ---000---

    वीसी शुक्रवार को

    जैसलमेर, 06 अगस्त। भामाषाह योजना में बैंकों द्वारा जारी किए जा रहे रूपया कार्ड, माईक्रो एटीएम एवं भामाषाह योजना में बैंक खातें खोलने से वंचित रहें परिवार मुखियाओं के खाते खोलने एवं आधार नंबर से सीडिंग को लेकर 7 अगस्त को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग होगी।

    जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने बताया कि वीसी के दौरान कलेक्टेªट, सम, सांकडा व जैसलमेर के अटल सेवा केन्द्रों पर संबंधित बैंको के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

    बाड़मेर पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिकों की पहचान हेतु दस्तावेज



    बाड़मेर पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिकों की पहचान हेतु दस्तावेज
    बाड़मेर पाकिस्तान जेल में काफी समय से बंद 22 भारतीय नागरिकों को रिहाई की कार्यवाही हेतु उनकी पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता है। समस्त जिले वासियों से अपील की जाती है कि किसी भी जिलावासी का रिस्तेदार जो कि काफी समय से पाकिस्तान गया हुआ हो तथा आपके अनुसार वह व्यक्ति पाकिस्तान में बंदी हो तो उसकी सुचना मय आवश्यक दस्तावेज अपने-अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देवे। जिसके कारण बिछडे हुए नागरिकों को रिस्तेदारों से मिलाने में आसानी होगी।

    बाड़मेर सज्जन राज मेहता बने एसोसिएषन के अध्यक्ष



    बाड़मेर सज्जन राज मेहता बने एसोसिएषन के अध्यक्ष



    बाड़मेर स्थानीय महावीर पार्क मे दिनांक 06 अगस्त को दोपहर मे समस्त स्टाम्प वेण्डर एवं अर्जीनवीस एसोसिएषन की आम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से सज्जनराज मेहता को अध्यक्ष पद पर चुना गया, तथा कोशाध्यक्ष पद पर खैराजराम चैधरी, सचिव पद पर प्रवीण सोलंकी एवम् उपाध्यक्ष पद पर चम्पालाल चैधरी को सर्व सम्मति से चुना गया, मीटिंग के दौरान विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर समस्याओ का सामाधान किया गया, पूर्व अध्यक्ष चनणाराम जाणी को उनके बेहतर कार्यालय के लिए धन्यवाद दिया गया.मीटिंग का संचालन पूर्व सचिव - हुकमाराम खोथ ने किया,तथा समस्त अर्जीनवीस व स्टाम्प वेण्डर ने नये अध्यक्ष को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।

    युवा मंडल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं



    युवा मंडल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
    जैसलमेर, 6 अगस्त। आज आवष्यकता इस बात की है कि युवा सही मार्गदर्षन के साथ संगठित होकर अपनी उर्जा का उपयोग ग्राम व समुदाय विकास के लिए करंे। जब तक गांवो का विकास नहीं होगा, देष का विकास संभव नहीं है। यह बात क्षेत्रीय विधायक छोटु सिंह भाटी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए नेहरू युवा केन्द्र सभागार में उपस्थित युवाओ से कही।

    भाटी ने युवाओं से कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार व भारत सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओ का लाभ आम आदमी को मिले इस के लिए यह जरूरी है कि युवा इन विभिन्न सरकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने में संवाहक बनें। उन्होंने कहा कि युवा मंडल गांव में सूचना केन्द्र के रूप में कार्य करें जहां प्रत्येक व्यक्ति को समस्त सूचनाएं प्राप्त हो सकंे।

    कार्यषाला की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेंघवाल ने युवाओं से कहा कि वे ग्राम सभाओं में अपनी भागीदारी बढाएं तथा ग्राम सभाओं से ग्राम विकास के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने युवाओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है, हमें उनके आदर्षो को अपने जीवन में उतारना होगा यानि कि हमें विवेकानंद जैसा युवा बनना होगा। हम इस प्रकार के कार्य करंे कि हमें कम से कम अपने गांव के लोग तो अपने गांव का विवेकानंद कहे।

    प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस. एस. जोषी ने एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला के उद्देष्यो पर प्रकाष डालते हुए युवाओ से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किये गये स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ जुड़ कर के गांव गांव ढाणी-ढाणी तक पहुचांने के साथ युवाओं को सक्षम बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि आज युवा के एक हाथ में डिग्री होनी चाहिए तथा दूसरे हाथ में हुनर हो, हमें इस बात पर ज्यादा जोर देना है।

    कार्यषाला में आरसेटि के प्रबन्धक लालचंद धाकड़ ने विभिन्न प्रषिक्षण योजनाओ के बारे में युवाओ से बात की। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विनोद ंिसंह ने युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में तथा हरिषंकर अ्रग्रवाल उपनिदेषक सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग ने डिजिटल इंडिया के बारे में बताते हुए ई-लाॅकर्स की बात कही।

    स्वास्थ्य विभाग के उमेष आचार्य ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, मातृत्व स्वास्थ्य व जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में युवाओ को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप इन योजनाओं को आगे पहुचाने का कार्य कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने युवाओ को षिक्षा के महत्व के बारे में समझाया।

    आर.के. व्यास ने युवाओ को समर्पित भाव से कार्य करने की बात कहते हुए नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े अपने संस्मरणो से अवगत कराया। कार्यषाला का संचालन केन्द्र के लेखाकार हरिवल्लभ गोपा ने किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता दिनेष कुमार, नरेगा प्रषिक्षण समन्वयक कासम खां चानिया ने भी अपने विचार प्रकट किये।

    --

    बाड़मेर डायरी। । आज के सरकारी समाचार

    बाड़मेर डायरी। । आज के सरकारी समाचार 

    राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

    बाडमेर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर स्थित समस्त न्यायालयों में शनिवार को अवकाश के दिन एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

    ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल. डी. किराडू ने बताया कि द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के बैंको से संबंधित बैंक वसूली के प्रकरण, 138 एन आई एक्ट केसेज एवं अन्य वसूली आदि एवं ऐसे ही प्रकृति के प्री-लिटिगेशन से संबंधित ऐसे प्रकरणों के निस्तारण हेतु आयोजन किया जायेगा। जिससे पक्षकारान अपने अधिवक्तागण के जरिये उक्त लोक अदालत में उपस्थित होकर जरिये राजीनामा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण आसानी से करवा सकेंगे।

    उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक प्रकरण से संबंधित जिन प्रकरणों में विधिनुकूल राजीनामा कर सकते हैं उन्हीं प्रकरणों में पक्षकारान के निवेदन पर उनके प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया जायेगा, जिससे प्रत्येक इच्छुक पक्ष को इसका फायदा मिलेगा, इसके लिए बाड़मेर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों द्वारा नोटिस/सम्मन भी संबंधित तारीख पेशी के पक्षकारान को जारी किए गये हैं, जिन पक्षकारान को नोटिस/सम्मन प्राप्त नहीं होते हैं वे भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 08.08.2015 में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का जरिये लोक अदालत राजीनामा करवा सकते हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारान के पुराने लम्बित बैंक से संबंधित प्रकरणों में आपसी समझाईश से राजीनामा करवाते हुए फैसले करवाये जा सकेंगे।

    -0-

    हाथकरघा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन आज

    बाडमेर, 5 अगस्त। वस्त्र मत्रालय भारत सरकार ने 7 अगस्त को प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस घोषित किया है। इसी परिपेक्ष में 7 अगस्त को आर.सेठी एसबीबीजे प्रशिक्षण केन्द्र, रीको औद्योगिक क्षैत्र बाड़मेर में ”हाथकरघा वस्त्र उद्योग” पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

    जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त संगोष्ठी में बुनकरों की कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जावेगी तथा स्थानीय बुनकारों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की प्रर्दशनी भी लगाई जावेगी। जिले के बुनकर इस विचार गोष्ठी में अधिक से अधिक भाग ले।

    -0-

    बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 9 को

    बाडमेर, 5 अगस्त। पंचायत समिति बाडमेर की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में 9 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।

    विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सडक इत्यादि की समस्याओं पर चर्चा, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा, जन्म-मृत्यु के रजिस्ट्रेशन की समीक्षा, पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभिन्न विभगों के कार्यो की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

    -0-