शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट

पटना में भाजपा नेता की हत्या, दो नामजद अरेस्ट


पटना। बिहार में राजधानी पटना के कदमकुंआ थाना के सालिमपुर अहरा में भीड़-भाड़ वाले दुर्गा मंदिर के निकट गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता अविनाश कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।



पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि हत्या के इस मामले में अविनाश के परिजनों ने संबंधित थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद तथा आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी विशेष अनुसंधान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पन्नालाल गुप्ता और दर्शन गुप्ता के रूप में की गई है। अन्य चार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आठ अपराधियों और इस मामले के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कई ठिकानों पर दबिश बनाए हुए है।



वैभव ने बताया कि एसआईटी को इस हत्या कांड के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। हालांकि इस मामले में उन्होंने विस्तार से अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है और शीघ्र ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त तथ्य के बाद दुर्गा मंदिर के निकट रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। पूछताछ में पुलिस को कौन सा सुराग हाथ लगा है इसकी जानकारी देने से भी उन्होंने इंकार कर दिया।



सीसीटीवी फुटेज को खंगाला



उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी फुटेज से तीन अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत के नेतृत्व में 26 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें