ममे खां राजस्थानी संगीत की वीडियो एलबम जल्द रिलीज
कोक स्टूडियो फेम ममे खां ने दी आवाज, एलबम की शूटिंग होगी जैसलमेर में
बॉलीवुड में दस्तक
जैसलमेर
स्थानीयलोक कलाकार ममे खां बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं। वहीं कोक स्टूडियो में ममे खां ने जबरदस्त धूम मचाई है। अब वे राजस्थानी लोक संगीत को और अधिक परवान पर चढ़ाने के लिए एलबम बना रहे हैं। हनीसिंह जैसे गायक कलाकारों की तर्ज पर ममे खां ने भी राजस्थानी लोक गीतों को ख्याति दिलाने के लिए यह एलबम बनाई है। मॉर्डन तरीके से इस एलबम में राजस्थानी गीतों को पेश किया गया है। आगामी 29 सितंबर को यह एलबम रिलीज होगी। ममे खां ने बताया कि उम्मीद है कि यह एलबम पूरे देश सहित विदेशों में भी धूम मचाएगी।
सात गीत राजस्थानी वाद्य यंत्रों का फ्यूजन
इसएलबम की खास बात यह है कि सभी सात गीत राजस्थानी है और उनका म्यूजिक आधुनिक लोक वाद्य यंत्रों पर दिया गया है। स्थानीय कलाकारों ने जहां लोक वाद्य यंत्रों से म्यूजिक दिया है वहीं मुम्बई के जाने माने म्यूजिक कंपोजर भी इसमें शामिल है।
जैसलमेर में हुई शूटिंग
ममेखां ने बताया कि इस एलबम के माध्यम से राजस्थानी लोक संगीत जहां पूरे विश्व में धाक जमाएगा वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एलबम की शूटिंग जैसलमेर में ही की गई है। ताकि जैसलमेर के बेहतरीन पर्यटन स्थल लोगों को आकर्षित कर सके।
ममेखां की आवाज का जादू
ममेखां अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड में बिखेर चुके हैं। उन्होंने नो वन किन जेसिका, लक बाई चांस, बालिका वधु एमटीवी रोडिज का टाइटल सांग भी गाया है। कोक स्टूडियो में ममे खां अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं। इसके अलावा शंकर महादेवन के ग्रुप में भी ममे खां को शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें