युवा मंडल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं
जैसलमेर, 6 अगस्त। आज आवष्यकता इस बात की है कि युवा सही मार्गदर्षन के साथ संगठित होकर अपनी उर्जा का उपयोग ग्राम व समुदाय विकास के लिए करंे। जब तक गांवो का विकास नहीं होगा, देष का विकास संभव नहीं है। यह बात क्षेत्रीय विधायक छोटु सिंह भाटी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए नेहरू युवा केन्द्र सभागार में उपस्थित युवाओ से कही।
भाटी ने युवाओं से कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार व भारत सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओ का लाभ आम आदमी को मिले इस के लिए यह जरूरी है कि युवा इन विभिन्न सरकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने में संवाहक बनें। उन्होंने कहा कि युवा मंडल गांव में सूचना केन्द्र के रूप में कार्य करें जहां प्रत्येक व्यक्ति को समस्त सूचनाएं प्राप्त हो सकंे।
कार्यषाला की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेंघवाल ने युवाओं से कहा कि वे ग्राम सभाओं में अपनी भागीदारी बढाएं तथा ग्राम सभाओं से ग्राम विकास के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने युवाओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत है, हमें उनके आदर्षो को अपने जीवन में उतारना होगा यानि कि हमें विवेकानंद जैसा युवा बनना होगा। हम इस प्रकार के कार्य करंे कि हमें कम से कम अपने गांव के लोग तो अपने गांव का विवेकानंद कहे।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस. एस. जोषी ने एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला के उद्देष्यो पर प्रकाष डालते हुए युवाओ से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किये गये स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ जुड़ कर के गांव गांव ढाणी-ढाणी तक पहुचांने के साथ युवाओं को सक्षम बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि आज युवा के एक हाथ में डिग्री होनी चाहिए तथा दूसरे हाथ में हुनर हो, हमें इस बात पर ज्यादा जोर देना है।
कार्यषाला में आरसेटि के प्रबन्धक लालचंद धाकड़ ने विभिन्न प्रषिक्षण योजनाओ के बारे में युवाओ से बात की। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विनोद ंिसंह ने युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में तथा हरिषंकर अ्रग्रवाल उपनिदेषक सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग ने डिजिटल इंडिया के बारे में बताते हुए ई-लाॅकर्स की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग के उमेष आचार्य ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, मातृत्व स्वास्थ्य व जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में युवाओ को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप इन योजनाओं को आगे पहुचाने का कार्य कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने युवाओ को षिक्षा के महत्व के बारे में समझाया।
आर.के. व्यास ने युवाओ को समर्पित भाव से कार्य करने की बात कहते हुए नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े अपने संस्मरणो से अवगत कराया। कार्यषाला का संचालन केन्द्र के लेखाकार हरिवल्लभ गोपा ने किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता दिनेष कुमार, नरेगा प्रषिक्षण समन्वयक कासम खां चानिया ने भी अपने विचार प्रकट किये।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें