शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई



नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई


शराब तस्करों ने शहर में अवैध शराब परिवहन के लिए नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ऐसा ही मामला सामने आया है। अवैध शराब सप्लाई करने के लिए एक जीप के आगे डिस्कॉम की नेम प्लेट लगा ली और उसमें शराब सप्लाई करने लगे।

कोतवाल जब्बर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने पंचायत समिति के पास एवीवीएनएल लिखी नेम प्लेट लगी हुई एक जीप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 10 पेट्टी शराब भरी थी। चालक के पास शराब परिवहन का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने चालक मानासर के पास शास्त्रीनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र रेंवत सिंह को गिरफ्तार कर 10 पेट्टी अवैध शराब जब्त की।

इस मामले में सामने आया कि ताऊसर में बालक की हत्या के दौरान मौका देखने गए एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने जीप में पीछे से शराब भरी देख कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। हैड कांस्टेबल कालुराम की रिपोर्ट में अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें