गुरुवार, 6 अगस्त 2015

बाड़मेर डायरी। । आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी। । आज के सरकारी समाचार 

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

बाडमेर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर स्थित समस्त न्यायालयों में शनिवार को अवकाश के दिन एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल. डी. किराडू ने बताया कि द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के बैंको से संबंधित बैंक वसूली के प्रकरण, 138 एन आई एक्ट केसेज एवं अन्य वसूली आदि एवं ऐसे ही प्रकृति के प्री-लिटिगेशन से संबंधित ऐसे प्रकरणों के निस्तारण हेतु आयोजन किया जायेगा। जिससे पक्षकारान अपने अधिवक्तागण के जरिये उक्त लोक अदालत में उपस्थित होकर जरिये राजीनामा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण आसानी से करवा सकेंगे।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक प्रकरण से संबंधित जिन प्रकरणों में विधिनुकूल राजीनामा कर सकते हैं उन्हीं प्रकरणों में पक्षकारान के निवेदन पर उनके प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया जायेगा, जिससे प्रत्येक इच्छुक पक्ष को इसका फायदा मिलेगा, इसके लिए बाड़मेर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों द्वारा नोटिस/सम्मन भी संबंधित तारीख पेशी के पक्षकारान को जारी किए गये हैं, जिन पक्षकारान को नोटिस/सम्मन प्राप्त नहीं होते हैं वे भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 08.08.2015 में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का जरिये लोक अदालत राजीनामा करवा सकते हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारान के पुराने लम्बित बैंक से संबंधित प्रकरणों में आपसी समझाईश से राजीनामा करवाते हुए फैसले करवाये जा सकेंगे।

-0-

हाथकरघा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन आज

बाडमेर, 5 अगस्त। वस्त्र मत्रालय भारत सरकार ने 7 अगस्त को प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस घोषित किया है। इसी परिपेक्ष में 7 अगस्त को आर.सेठी एसबीबीजे प्रशिक्षण केन्द्र, रीको औद्योगिक क्षैत्र बाड़मेर में ”हाथकरघा वस्त्र उद्योग” पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त संगोष्ठी में बुनकरों की कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जावेगी तथा स्थानीय बुनकारों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की प्रर्दशनी भी लगाई जावेगी। जिले के बुनकर इस विचार गोष्ठी में अधिक से अधिक भाग ले।

-0-

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 9 को

बाडमेर, 5 अगस्त। पंचायत समिति बाडमेर की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में 9 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सडक इत्यादि की समस्याओं पर चर्चा, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा, जन्म-मृत्यु के रजिस्ट्रेशन की समीक्षा, पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभिन्न विभगों के कार्यो की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें