गुरुवार, 6 अगस्त 2015

बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न



बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न

बाड़मेर 6अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का आयोजन बालोतरा में किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़े विभिन्न विषयो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि युवा अपने गांव व समुदाय के विकास हेतु हमेषा तत्पर रहे ।

कार्यषाला में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता राजेष लेगा ने युवाओ से अपील कि वे सामाजिक कुरूतियो के निवारण में आगे आकर अपनी भूमिका अदा करे। इस हेतु लोगो में जन चेतना का कार्य करे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मिश्रीमल साई ने षिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि षिक्षित व्यक्ति के चारे आंखे हुआ करती है। वरिष्ठ अध्यापिका अनिता देवी ने युवाओ को बालिका षिक्षा व लिंग भेद के विषय पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने युवाओ को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के साथ ही युवा मंडलो के गठन आदि के बारे में समझाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें