गुरुवार, 6 अगस्त 2015

मेडिकल टीम पहुची कुड़ला:- डॉ बिस्ट

मेडिकल टीम पहुची कुड़ला:- डॉ बिस्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने
मेडिकल टीम के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र कुडला क्षेत्र में एकत्रित पानी
का जायजा लिया एवं एंटी लार्वा कार्यवाही की गई जिसमे वीटीआई का घोल
बनाकर पानी में डाला गया | सड़क के किनारे भरे हुये पानी में टेमेफोस, 50
लीटर एम्एलओ डाला एवं मुख्य नाले में वीटीआई का घोल बनाकर डाला गया | उप
स्वास्थ्य केन्द्र कुडला में कार्यरत एएनएम् रुप कुमारी का कार्य
असंतोषजनक पाया गया इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा
नोटिस जारी किया गया एवं कार्य में सुधार करने हेतु निर्देश दिए गए | उप
स्वास्थ्य केन्द्र की हालात दयनीय पाई गई, चिकित्सा अधिकारी डा जोधाराम
को अपने कार्यक्षेत्र में सही तरीके से कार्य करने के लिये पाबंद किया
एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर में कार्यरत स्टाफ को एक साथ टीम
बना कर कार्य करने के निर्देश दिए | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने
बताया की मेडिकल टीम में डॉ मुकेश कुमार गर्ग एपीडीमियोलोजिस्ट, सहायक
मलेरिया अधिकारी कुनदन सोनी -डा जोधाराम -धनराज सोनी -दौलाराम
एम्पीडब्लू, ओमप्रकाश एम्पीडब्लू, -श्याम लाल द्वारा एंटी लार्वा
कार्यवाही की गई |

जयपुर।राजस्थानः एनएचएम के 351 पदों पर भर्ती पर छिड़ा विवाद



जयपुर।राजस्थानः एनएचएम के 351 पदों पर भर्ती पर छिड़ा विवाद

चिकित्सा विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकाली गई 351 पदों की भर्ती के आवेदनों की छंटनी पर विवाद खड़ा हो गया है। आवेदकों ने चहेतों और रिश्तेदारों की नौकरी पक्की करने के लिए सैकड़ों योग्य आवेदकों को भी साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाने का आरोप लगाया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित दस्तावेज लगे आवेदनों को यह कहकर कर दिया गया कि स्व सत्यापित दस्तावेज ही चलेगा। शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले कई अभ्यर्थी भी भर्ती से बाहर हो गए हैं।

राज्य और जिलास्तरीय अधिकारियों के 351 पदों की इस भर्ती के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू हुए हैं। साक्षात्कार के लिए योग्य अयर्थियों की सूची जारी होने के बाद मंगलवार को बड़ी संया में पीडि़त अयर्थियों ने स्वास्थ्य भवन पहुंच कर आक्रोश जताया।



बैक डोर एंट्री के लिए बनाए नए नियम : सूत्रों के अनुसार आईईसी समन्वयक पद पर 300 से अधिक आवेदन आए थे। इनमें से मात्र 43 आवेदकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उसने सारी योग्यताएं पूरी की लेकिन उसे आवेदन निरस्त करने का कारण नहीं बताया जा रहा।

जिला आईईसी समन्वयक पद के आवेदक मनीष शुक्ला ने कहा कि रिश्तेदारों और नजदीकियों को भर्ती करने के लिए नए-नए नियम बनाए गए हैं। इसी तरह अभ्यर्थियों से आवेदन के समय ही पुराने कार्यस्थल का अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग लिया गया।



इन पदों पर होनी है भर्ती : सलाहकार, समन्वयक, प्रबंधक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित लोक प्रबंधक, जिला आईईसी समन्वयक, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक, हैल्थ मैनेजर, स्टेट को-ऑर्डिनेटर, जिला को-ऑर्डिनेटर सहित 26 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई थी।

बचते रहे अफसर : इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण गुप्ता ने भी फोन नहीं उठाया।

विभाग में हड़कंप : इधर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परिवेदनाएं पहुंचने के बाद विभाग में हडकंप मचा हुआ है। मिशन ने अकाउंट्स मैनेजर के पदों के लिए बुधवार को होने वाले साक्षात्कार अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दिए हैं। हालांकि अन्य पदों पर अभी भी सैंकड़ों पीड़ित अभ्यर्थी न्याय होने का इंतजार कर रहे हैं।

लूट की नियत से पिछा करने वाले दो युवक गिरफ्तार

लूट की नियत से पिछा करने वाले दो युवक गिरफ्तार

जयपुर ब्रह्मपुरी थाना इलाके में संदिग्ध घूमते दो युवकों को पुलिस गश्त के दौरान एएसआई मुरलीधर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इनको पकड़कर थाने ले आई जहां इनसे पूछताछ की गई। जहां दोनों अभियुक्तों ने सूने मकान व देर रात पैदल चलने वाले लोगों से रोक कर लूट-पाट करने की कई वादाते कबूल ली । वहीं पुलिस ने बताया कि इन वारदातों के चलते पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी ।

जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि इलाके में स्थित राजस्थान ग्रामीण पुलिस लाईन जलमहल के सामने रात को पुलिस गश्त दल ने संदिग्ध घूमते पकड़े गये दोनो युवक सदाम उर्फ बटन (24) और मेाहम्मद फरीद (25) शातिर निवासी शास्त्रीनगर के रहने वाले है और वाछिंत अपराधी है। जिनके खिलाफ राजधानी के सोडाला, विद्याधर नगर, जालूपुरा व शास्त्रीनगर के थानों सहित अन्य कई थानों में सूने मकान में चोरी व देर रात पैदल चलने वाले लोगों से रोक कर लूट-पाट करने के कई मामले दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि पहले भी इन्हे गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस को इन दोनों अपराधियों से और भी वारदातेें खुलने की उम्मीद है इसलिये पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वो लूट की कोई वारदात करने के लिये घूम रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उनको पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करीब 35 वारदाते करना कबूल किया और कई वारदाते ऐसी भी बताई जा रही है लिसका पीडि़तों ने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां मजिस्टे्रट ने उन्हे जेेल भेज दिया।

जोधपुर भंवरी प्रकरण: वॉन्टेड इंद्रा के कुर्क मकान पर सीबीआई का छापा, मिली कार



जोधपुर  भंवरी प्रकरण: वॉन्टेड इंद्रा के कुर्क मकान पर सीबीआई का छापा, मिली कार


बहुचर्चित भंवरी प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार चल रही इंद्रा विश्नोई के जोधपुर स्थित कुर्क मकान पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कब्जे करने की सूचना पर गुरुवार को सीबीआई ने मकान पर छापा मारा। यहां एक मारुति 800 कार मिली। मकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति का आना-जाना सामने आया है। लेकिन वह सीबीआई के पहुंचने से पहले फरार हो गया। इधर, इंद्रा की तलाश में सीबीआई ने कई गांवों में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिली।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार भंवरी प्रकरण में इंद्रा विश्नोई वांछित है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। बासनी क्षेत्र के सरस्वती नगर स्थित उसका मकान सीबीआई ने कुर्क कर रखा है। सीबीआई को सूचना मिली कि इस सीज मकान पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है और वह कभी-कभार यहां आता है।

इस पर सुबह सीबीआई अधिकारी आरडी शर्मा, जेपीसिंह, चंद्रमोहन गुर्जर व दामोदर ने मकान पर छापा मारा। यहां एक कार मिली, जिसे सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। मकान की तलाशी ली। यहां एक कमरे में व्यक्ति के आने-जाने व ताला खुला होने की गतिविधि सामने आई।

सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने इस मकान में आने वाले व्यक्ति को पत्रकार होना बताया। कार मालिक व उस व्यक्ति के बारे में सीबीआई पता कर रही है। कार के सम्बंध में कार्रवाई करने के लिए सीबीआई मुख्यालय से कानूनी राय ले रही है। मकान के ताले उस व्यक्ति ने कैसे खोले, इस बारे में भी पता किया जा रहा है।

तीन दिन पहले तिलवासनी में दिखी थी इंद्रा

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इंद्रा की तलाश में सीबीआई की टीम ने बिलाड़ा, तिलवासनी, गुड़ा विश्योइयान, पीपाड़, रावड़ सहित बासनी स्थित मकान के पीछे रह रहे उसके पति व पुत्र के मकान पर दबिश दी, लेकिन इंद्रा का सुराग नहीं लगा। तिलवासनी में ग्रामीणों ने सीबीआई को बताया कि तीन दिन पूर्व यहां इंद्रा विश्नोई को देखा गया था। इस सम्बंध में उसके पति मोहनराम से पूछताछ भी की, लेकिन सुराग नहीं लगा।

तीन साल बाद भी नहीं पकड़ में आई

इंद्रा विश्नोई को भंवरी प्रकरण में महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। वह पूर्व विधायक मलखान विश्नोई की बहन है। उसे सीबीआई ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। तमाम प्रयासों के बावजूद सीबीआई इंद्रा को तीन सालों से नहीं पकड़ पाई है।

खुदाई में निकले महादेव, जयपुर की आस्था का है केंद्र


 खुदाई में निकले महादेव, जयपुर की आस्था का है केंद्र
जयपुर सदियां देख चुका श्रीपातालेश्वर महादेव आज भी अपनी सुंदरता और अपने रोचक इतिहास के लिए खाशा चर्चित है । इसी लिए श्रीपातालेश्वर महादेव छोटी काशी के लोगों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है ।

बताया जाता है कि चेत्र शुक्ल पंचमी ,1864 को शक संवत में जयपुर के महाराजा सवाई माधोसिंह ने आठवें दादू संप्रदाचार्य निर्भयराम महाराज को मोती डुंगरी रोड पर पांच बीधा भुमी भेंट की थी ।

कुछ साल पहले कुंए की खुदाई में शिव परिवार मिला। शिव मंदिर के चौक में लगा पीपल का विशाल वृक्ष आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है ।


बाबुलाल लश्करी और प्रेम लश्करी परिवार ने 19वें दादू सम्प्रदाचार्य स्वामी हरिराम से अनुमती लेकर 2002 में मंदिर निर्माण का जिर्णोद्दार करवाया था।

बाड़मेर.राजस्थान सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन ओ अलर्ट

राजस्थान सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन ओ अलर्ट


बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनातनी का माहौल बन गया है। हालांकि राजयनिक स्तर पर इसका असर नहीं है, लेकिन सीमाओं पर इसका असर देखा जा सकता है। भारत की ओर से पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ की आशंका न रहे।
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन 'ओ अलर्ट' चलाएगा। बीएसएफ के इस ऑपरेशन 'ओ अलर्ट' के तहत 7 से 21 अगस्त के बीच सघन पैट्रोलिंग और चेकिंग शुरू होगी।
पाकिस्तानी सैटेलाइट फोन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया खतरा बना हुआ है। पाकिस्तानी सैटेलाइट फोन की रेंज भारतीय सीमा में 100 किलोमीटर अंदर तक है। खासकर राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी सिम भी बरामद किए हैं।
ऐसे में पाकिस्तान से लगती बाड़मेर और जैसलमेर की सीमा इस लिहाज से संवेदनशील मानी जा रही है। बीएसएफ 'ओ अलर्ट' ऑपरेशन के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेगी।

जोधपुर बाड़मेर क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर हाईकोर्ट गंभीर



जोधपुर  बाड़मेर क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर हाईकोर्ट गंभीर


राजस्थान हाईकोर्ट ने बाड़मेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुजर रही लूणी नदी में अवैध बजरी खनन को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। वरिष्ठ न्यायाधीश गोविन्द माथुर व न्यायाधीश जयश्री ठाकुर की खण्डपीठ ने बाड़मेर जिला कलक्टर को याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उस क्षेत्र में लूणी नदी के किनारे किसी प्रकार का अवैध बजरी खनन कार्य नहीं किया जाएगा।

कोर्ट ने इसके लिए जिला कलक्टर को एक अक्टूबर तक की मोहलत दी है। जितेन्द्रसिंह राठौड़ व अन्य की ओर से अधिवक्ता डॉ. नूपुर भाटी ने याचिका दायर कर कहा कि याचिकाकर्ता बाड़मेर जिले के ग्राम पंचायत रामपुरा, खराटिया, मियों का बाड़ा, गोदा का बाड़ा व आस-पास के क्षेत्र के निवासी हैं।

क्षेत्र से गुजर रही लूणी नदी में से अवैध बजरी खनन का कार्य किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण, पारिस्थितिकी व जल स्तर को भारी क्षति हो रही है। लूणी नदी के किनारे व उसके तल में गहरे गड्ढे होने से उसके बहाव क्षेत्र में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर उन्होंने पहले तहसीलदार समदड़ी व जिला कलक्टर बाड़मेर को कई प्रतिवेदन प्रस्तुत किए हैं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।

सुनवाई के बाद खण्डपीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार को राज्य सरकार की ओर से नोटिस थमाए और बाड़मेर जिला कलक्टर को याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर क्षेत्र में अवैध बजरी खनन रोकने के निर्देश दिए।

‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसा एक और बाबा, तस्वीरें वायरल होने के बाद खुद को बताया बेकसूर

‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसा एक और बाबा, तस्वीरें वायरल होने के बाद खुद को बताया बेकसूर


नई दिल्ली आध्यामिक गुरु सारथी बाबा एक सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं। इस खबर के बाद ओडिशा में उनके खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारथी बाबा की सोशल नेटवर्किंग साइट पर तस्वीर वायरल हो रही है।

इन तस्वीरों में एक आदमी जींस और टी-शर्ट पहने हुए है। एक स्थानीय न्यूज चैनल का दावा है कि सारथी बाबा और एक महिला ने चार सितारा होटल में एक साथ तीन दिन बताए हैं।चैनल ने सारथी बाबा की आईडी कार्ड को सबूत के तौर पर पेश किया है। इसके साथ रिपोर्ट में कई और खुलासे किए गए हैं।




इन खुलासों के बाद सारथी बाबा के खिलाफ कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों ने बाबा के पुलते जलाए और उनके आश्रम में तोडफोड़ की और लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।

वहीं बाबा ने इन बातों का खंडन किया और इसे अपने खिलाफ एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ शांति का संदेश दिया है और कोई अपराध नहीं किया।



उल्लेखनीय है कि संतोष राउल से बाबा बनने के बाद इस धर्मगुरु ने खुद को कृष्ण का अवतार कहना शुरू कर दिया। जींस-टी शर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि कॉलेज के समय वे ऐसे कपड़े पहनते थे और कुछ लोग उस समय की तस्वीरांे का उपयोग उन्हें बदनाम करने के लिए कर रहे हैं।



यौन शोषण के आरोपी बाबा रज्जाक पर दो हजार का इनाम घोषित

यौन शोषण के आरोपी बाबा रज्जाक पर दो हजार का इनाम घोषित

कोटा दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित व प्रोपर्टी डीलर अब्दुल रज्जाक उर्फ बाबा समेत 3 भगोड़ों पर शहर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि बजरंग नगर निवासी अब्दुल रज्जाक उर्फ बाबा व जुनेद गौरी के खिलाफ एक युवती से दुष्कर्म, छेड़छाड़ व धमकाने का मामला किशोरपुरा थाने में दर्ज है। इन दोनों को घरों पर तलाश की गई, लेकिन इनका पता नहीं चला।

दोनों आरोपितों को गत दिनों अदालत ने भी फरार घोषित किया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इन दोनों आरोपितों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। साथ ही झालावाड़ जिले के पारखंदा निवासी रामलाल गुर्जर के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज है। उस पर भी दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

बुधवार, 5 अगस्त 2015

बाड़मेर मलेरिया नियंत्रण के लिए सिवाना में बैठक कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। चौहान

बाड़मेर मलेरिया नियंत्रण के लिए सिवाना में बैठक कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। चौहान


बाड़मेर जिले में बरसात के बाद मलेरिया की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कास ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गत एक सप्ताह से जिले के विभि स्वास्थ्य केन्द्रो पर मलेरिया नियंत्रण के लिए बेठके ले रहे हैं। बुधवार को एड्स के निदेशक एस एस चौहान के नेतृत्व में सिवाना ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियो और कार्यक्रताओ की मलेरिया नियंत्रण को लेकर बैठक राखी जिसमे समस्त ऐ ऍन एम ,चिकित्सा अधिकारियो और मेडिकल स्टाफ ने भाग लिया ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट निदेशक के साथ उपस्थित रहे बैठक में। निदेशक चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की जिले में बरसात के बाद जगह जगह पानी के भैरव के चलते मलेरिया की संभावना के मद्देनज़र पहले ही विभाग तयारी में जुट गया ,उन्होंने कहा की मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को गंभीरता से ले। उन्होंने कहा की कार्य में किसी तरह की लापरवाही और शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी ,डॉ बिष्ट ने कहा की पर्याप्त मात्र में दवाइया उपलब्ध हैं ,फॉगिंग मशीन भी उपलब्ध कराई जा चुकी हैं ,स्टाफ और चिकित्सक सतर्क रहे ,

उन्होंने कहा की पुरे जिले मे टाँको मे टेमोफोस -ब्लीचिंग पाउडर -कलोरिन टेबलेट एक अभियान के रुप मे पुरी गति से से किया जायेगा --फोगिंग मशीन का प्रयोग प्रत्येक ब्लाक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे किया जायेगा --कार्य मे शिथिलता करने वाले कर्मचारी व अधिकारी के ख़िलाफ़ अनुशासतमक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी उन्होंने -सभी को चेताया
















नई दिल्ली ललित मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी

नई दिल्ली ललित मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी
ललित मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी
एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी को भेजे गए समन पर कोई जवाब नहीं देने पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकने को गठित विशेष अदालत की शरण ली थी।

मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून से जुड़ी अदालत के विशेष जज पीआर भावके ने वॉरंट जारी करते हुए कहा कि ईडी का आवेदन स्वीकार किया जाता है। ईडी ने पिछले हफ्ते ललित मोदी के खिलाफ विशेष अदालत में आवेदन दायर कर गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए जाने का आग्रह किया था। ईडी ने यह कदम तब उठाया जब ललित मोदी ने समनों का जवाब नहीं दिया। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, यह वॉरंट विदेश मंत्रालय भेजा जाएगा, जो इसे ब्रिटेन भेजेगा।
ईडी द्वारा 2009 में अपने खिलाफ जांच शुरू किए जाने के तुरंत बाद ही ललित ने देश छोड़ दिया था। हालांकि जांच एजेंसी के लिए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट हासिल करना बहुत आसान नहीं रहा क्योंकि जज ने सबसे पहले ईडी के सामने वॉरंट मांगने में देरी का प्रश्न उठाया और बाद में अधिकारक्षेत्र का मुद्दा भी उठाया। अदालत ने यह भी जानना चाहा कि एजेंसी ललित मोदी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या जांच के दौरान वॉरंट जारी किया जा सकता है।


पिछले महीने अदालत ने मामले में मदद मांगते हुए सिंगापुर और मॉरीशस को आग्रह पत्र भेजा था। बीसीसीआई ने एमएसएम सिंगापुर (जो सोनी चैनल की मालिक है) तथा डब्ल्यूएसजी मीडिया के बीच एक सौदे को लेकर 2010 में ललित मोदी के खिलाफ चेन्नै में एफआईआर दर्ज कराई थी। वर्ष 2008 में बीसीसीआई ने डब्ल्यूएसजी को 91 करोड़ 80 लाख डॉलर में 10 साल के लिए मीडिया अधिकार बेचे थे। डब्ल्यूएसजी ने तब सोनी को आधिकारिक प्रसारक बनाने के लिए एमएसएम के साथ एक सौदा किया। बाद में करार नौ साल के सौदे के रूप में हुआ, जहां एमएसएम ने 1.63 अरब डॉलर का भुगतान किया।

वर्ष 2009 में ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच शुरू की थी। फेमा के तहत जांच के दायरे में आए आरोपों के अनुसार, एमएसएम सिंगापुर की ओर से डब्ल्यूएसजी को किए गए 425 करोड़ रुपए के सुविधा शुल्क का भुगतान गैर-कानूनी तरीके से किया गया था।

ईडी के वकील हितेन वेणगांवकर ने कहा कि चूंकि ललित मोदी भारत में नहीं है, इसलिए गैर-जमानती वॉरंट जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया था कि ललित मोदी ने वर्ष 2009 से उन्हें जारी किए गए समनों का अनुपालन नहीं किया है। जज ने पूछा था कि चूंकि ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ आरोप पत्र दायर नहीं किया है, ऐसे में क्या ललित मोदी अदालत के समक्ष आरोपी है?

जज भावके ने कहा था कि गैर-जमानती वॉरंट जारी करने के लिए व्यक्ति का अदालत के समक्ष आरोपी होना जरूरी है। ईडी के वकील ने कहा था कि यह मामला जांच के पूर्व चरण में है और सुप्रीम कोर्ट ने पिछले फैसले में कहा था कि गैर जमानती वॉरंट जांच के दौरान जारी किया जा सकता है।

BSF काफिले पर हमला करने वाला आतंकी जिंदा पकड़ा गया, दो जवानों की मौत



जम्मू  BSF काफिले पर हमला करने वाला आतंकी जिंदा पकड़ा गया, दो जवानों की मौत

जम्मू और कश्मीर में उधमपुर के पास जम्मू श्रीनगर हाईवे पर उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। इस हमले में एक आतंकी भी पकड़ा गया है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है, जब मुठभेड़ के बाद कोई जिंदा आतंकी सुरक्षाबलों के हाथ आया है। हालांकि आतंकवादियों के हमले में BSF के दो जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए । जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बयान किया खौफनाक मंज़र
कहा जा रहा है कि मुंबई पर हुए आतंंकी हमले के दौरान पकड़े गए कसाब के बाद पहली बार किसी आतंकी को पकड़ा गया है। इसका नाम उस्माद उर्फ कासिम खान बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कासिम पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है।

पूर्व आर्इएएस ललित के पंवार होगें आरपीएससी के चैयरमैन



जयपुर।

आखिर लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को नया चैयरमैन मिल ही गया। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के पंवार को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किया है।





उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार को कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया। गौरतलब है कि काफी लम्बे समय से आरपीएससी में चेयरमैन का पद रिक्त था।पंवार हाल ही में आर्इएएस पद से सेवानिवृत हुए है। वे काफी लम्बे अरसे तक राज्य में विभिन्न पदो पर कामकाज संभाल चुके है। पंवार की कला, पर्यटन आैर संस्कृति जैसे विषयो में गहरी रूचि है।





पंवार राजस्थान में अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव के रूप में काम भी देख चुके है। मूलत बाडमेर जिले के रहने वाले पंवार की स्वच्छ छवि के चलते उन्हे नर्इ जिम्मेदारी दी गर्इ है।

बताया जा रहा है पिछले दिनो आरपीएससी की कार्यप्रणाली को लेकर उठे विवाद के चलते राज्य सरकार को एेसे व्यति की तलाश थी। जो बिगडी छवि को ठीक कर सके।

देह व्यापार में लिप्त टीवी एक्टेस व दलाल अरेस्ट

देह व्यापार में लिप्त टीवी एक्टेस व दलाल अरेस्ट


मुंबई। मुंबई पुलिस की समाजसेवा ब्रांच ने देह व्यापार के आरोप में सोमवार रात एक टीवी एक्ट्रेस और उसके दलाल को अरेस्ट किया कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी शबरी होटल से की गई।




पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते कई दिनों से पुलिस को 27 वर्षीय इस अभिनेत्री के देह व्यापार में लिप्त होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सत्यता का पता लगाने के लिए जाल बुना तथा उसे रंगे हाथों पकडऩे की पूरी योजना तैयार कर ली।



पुलिस ने एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर एक दलाल के पास भेजा। दलाल ने उसे कई फोटो दिखाई जिस पर इस अभिनेत्री का चुनाव किया। सौदा 15,000 रुपए में तय हो गया। दलाल के फोन कर बुला लेने पर अभिनेत्री पैसे लेने होटल पहुंची। होटल पहुंचते ही पुलिस ने अभिनेत्री और उसके दलाल को दबोच लिया। दोनों को अंबोली थाने ले जाया गया।



थाना पुलिस के अनुसार दलाल राज उपाध्याय के कई नवोदित व संघर्षरत अभिनेत्रियों से संपर्क पाए गए। प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि वह कई का इस्तेमाल देह व्यापार का धंधा चलाने में करता है। फिलहाल उपाध्याय को देह व्यापार अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया तथा अभिनेत्री को महिला पुर्नवास केन्द्र भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

जोधपुर हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

जोधपुर  हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सांगरिया फांटा से डीपीएस बाईपास पर आवासीय कॉलोनी में मंगलवार शाम दबिश देकर लग्जरी कार में सवार तीन शातिर बदमाशों को हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया।
इनमें से एक युवक संभाग का बड़ा शराब तस्कर व दूसरा बीकानेर के बहुचर्चित रामकिशन सियाग हत्याकाण्ड में वांछित है। आरोपी अपनी एक महिला मित्र से मिलने आए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति जैन के अनुसार लग्जरी कार में सवार कुछ बदमाश आवासीय कॉलोनी में आए हुए थे। पुलिस ने बदमाशों की कार को घेर लिया।
उसमें सवार जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत कुकावास निवासी राजू ईराम (34) पुत्र बादराराम विश्नोई, बीकानेर जिले में नोखा थानान्तर्गत लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम (26) पुत्र रामलाल जाट तथा जालोर में करड़ा थानान्तर्गत मीरपुर निवासी भाकराराम (27) पुत्र खंगाराराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
राजू के कब्जे से एक पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस व 154 ग्राम अफीम बरामद की गई। जबकि रेंवतराम जाट की जेब से तीन कारतूस, एक खुद के नाम का व दूसरा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस तथा भाकराराम से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर नम्बर की कार के बारे में राजू ईराम का दावा है कि वह उसके मित्र की है।
19 एफआईआर, तीन जिलों में वांछित
बोरानाडा थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि राजू ईराम जालोर जिले का हार्डकोर व संभाग का बड़ा शराब तस्कर है। उसके खिलाफ 19 एफआईआर पहले से दर्ज है। वह जालोर, बाड़मेर व पाली जिले का वांटेड है। वह हरियाणा से सांचौर, गुजरात के कई शहरों तक अवैध शराब का सप्लायर है। वह दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में जेल में रह चुका है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदला नाम
नोखा के लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम जाट 24 फरवरी 2011 को बीकानेर में हुए बहुचर्चित रामकिशन सियाग की हत्या का वांछित आरोपी है। साढ़े चार साल से वह फरार था। उसके पास दो लाइसेंस मिले। एक लाइसेंस फर्जी निकला। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फोटो खुद की तथा नाम युसुफ खान पठान लिख रखा था।