गुरुवार, 6 अगस्त 2015

बाड़मेर.राजस्थान सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन ओ अलर्ट

राजस्थान सीमा पर बीएसएफ का ऑपरेशन ओ अलर्ट


बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनातनी का माहौल बन गया है। हालांकि राजयनिक स्तर पर इसका असर नहीं है, लेकिन सीमाओं पर इसका असर देखा जा सकता है। भारत की ओर से पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ की आशंका न रहे।
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन 'ओ अलर्ट' चलाएगा। बीएसएफ के इस ऑपरेशन 'ओ अलर्ट' के तहत 7 से 21 अगस्त के बीच सघन पैट्रोलिंग और चेकिंग शुरू होगी।
पाकिस्तानी सैटेलाइट फोन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया खतरा बना हुआ है। पाकिस्तानी सैटेलाइट फोन की रेंज भारतीय सीमा में 100 किलोमीटर अंदर तक है। खासकर राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी सिम भी बरामद किए हैं।
ऐसे में पाकिस्तान से लगती बाड़मेर और जैसलमेर की सीमा इस लिहाज से संवेदनशील मानी जा रही है। बीएसएफ 'ओ अलर्ट' ऑपरेशन के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें