गुरुवार, 6 अगस्त 2015

जोधपुर भंवरी प्रकरण: वॉन्टेड इंद्रा के कुर्क मकान पर सीबीआई का छापा, मिली कार



जोधपुर  भंवरी प्रकरण: वॉन्टेड इंद्रा के कुर्क मकान पर सीबीआई का छापा, मिली कार


बहुचर्चित भंवरी प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार चल रही इंद्रा विश्नोई के जोधपुर स्थित कुर्क मकान पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कब्जे करने की सूचना पर गुरुवार को सीबीआई ने मकान पर छापा मारा। यहां एक मारुति 800 कार मिली। मकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति का आना-जाना सामने आया है। लेकिन वह सीबीआई के पहुंचने से पहले फरार हो गया। इधर, इंद्रा की तलाश में सीबीआई ने कई गांवों में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिली।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार भंवरी प्रकरण में इंद्रा विश्नोई वांछित है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। बासनी क्षेत्र के सरस्वती नगर स्थित उसका मकान सीबीआई ने कुर्क कर रखा है। सीबीआई को सूचना मिली कि इस सीज मकान पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है और वह कभी-कभार यहां आता है।

इस पर सुबह सीबीआई अधिकारी आरडी शर्मा, जेपीसिंह, चंद्रमोहन गुर्जर व दामोदर ने मकान पर छापा मारा। यहां एक कार मिली, जिसे सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। मकान की तलाशी ली। यहां एक कमरे में व्यक्ति के आने-जाने व ताला खुला होने की गतिविधि सामने आई।

सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने इस मकान में आने वाले व्यक्ति को पत्रकार होना बताया। कार मालिक व उस व्यक्ति के बारे में सीबीआई पता कर रही है। कार के सम्बंध में कार्रवाई करने के लिए सीबीआई मुख्यालय से कानूनी राय ले रही है। मकान के ताले उस व्यक्ति ने कैसे खोले, इस बारे में भी पता किया जा रहा है।

तीन दिन पहले तिलवासनी में दिखी थी इंद्रा

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इंद्रा की तलाश में सीबीआई की टीम ने बिलाड़ा, तिलवासनी, गुड़ा विश्योइयान, पीपाड़, रावड़ सहित बासनी स्थित मकान के पीछे रह रहे उसके पति व पुत्र के मकान पर दबिश दी, लेकिन इंद्रा का सुराग नहीं लगा। तिलवासनी में ग्रामीणों ने सीबीआई को बताया कि तीन दिन पूर्व यहां इंद्रा विश्नोई को देखा गया था। इस सम्बंध में उसके पति मोहनराम से पूछताछ भी की, लेकिन सुराग नहीं लगा।

तीन साल बाद भी नहीं पकड़ में आई

इंद्रा विश्नोई को भंवरी प्रकरण में महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। वह पूर्व विधायक मलखान विश्नोई की बहन है। उसे सीबीआई ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। तमाम प्रयासों के बावजूद सीबीआई इंद्रा को तीन सालों से नहीं पकड़ पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें