जोधपुर हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस ने सांगरिया फांटा से डीपीएस बाईपास पर आवासीय कॉलोनी में मंगलवार शाम दबिश देकर लग्जरी कार में सवार तीन शातिर बदमाशों को हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया।
इनमें से एक युवक संभाग का बड़ा शराब तस्कर व दूसरा बीकानेर के बहुचर्चित रामकिशन सियाग हत्याकाण्ड में वांछित है। आरोपी अपनी एक महिला मित्र से मिलने आए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति जैन के अनुसार लग्जरी कार में सवार कुछ बदमाश आवासीय कॉलोनी में आए हुए थे। पुलिस ने बदमाशों की कार को घेर लिया।
उसमें सवार जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत कुकावास निवासी राजू ईराम (34) पुत्र बादराराम विश्नोई, बीकानेर जिले में नोखा थानान्तर्गत लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम (26) पुत्र रामलाल जाट तथा जालोर में करड़ा थानान्तर्गत मीरपुर निवासी भाकराराम (27) पुत्र खंगाराराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
राजू के कब्जे से एक पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस व 154 ग्राम अफीम बरामद की गई। जबकि रेंवतराम जाट की जेब से तीन कारतूस, एक खुद के नाम का व दूसरा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस तथा भाकराराम से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर नम्बर की कार के बारे में राजू ईराम का दावा है कि वह उसके मित्र की है।
19 एफआईआर, तीन जिलों में वांछित
बोरानाडा थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि राजू ईराम जालोर जिले का हार्डकोर व संभाग का बड़ा शराब तस्कर है। उसके खिलाफ 19 एफआईआर पहले से दर्ज है। वह जालोर, बाड़मेर व पाली जिले का वांटेड है। वह हरियाणा से सांचौर, गुजरात के कई शहरों तक अवैध शराब का सप्लायर है। वह दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में जेल में रह चुका है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदला नाम
नोखा के लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम जाट 24 फरवरी 2011 को बीकानेर में हुए बहुचर्चित रामकिशन सियाग की हत्या का वांछित आरोपी है। साढ़े चार साल से वह फरार था। उसके पास दो लाइसेंस मिले। एक लाइसेंस फर्जी निकला। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फोटो खुद की तथा नाम युसुफ खान पठान लिख रखा था।
पुलिस ने सांगरिया फांटा से डीपीएस बाईपास पर आवासीय कॉलोनी में मंगलवार शाम दबिश देकर लग्जरी कार में सवार तीन शातिर बदमाशों को हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया।
इनमें से एक युवक संभाग का बड़ा शराब तस्कर व दूसरा बीकानेर के बहुचर्चित रामकिशन सियाग हत्याकाण्ड में वांछित है। आरोपी अपनी एक महिला मित्र से मिलने आए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति जैन के अनुसार लग्जरी कार में सवार कुछ बदमाश आवासीय कॉलोनी में आए हुए थे। पुलिस ने बदमाशों की कार को घेर लिया।
उसमें सवार जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत कुकावास निवासी राजू ईराम (34) पुत्र बादराराम विश्नोई, बीकानेर जिले में नोखा थानान्तर्गत लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम (26) पुत्र रामलाल जाट तथा जालोर में करड़ा थानान्तर्गत मीरपुर निवासी भाकराराम (27) पुत्र खंगाराराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
राजू के कब्जे से एक पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस व 154 ग्राम अफीम बरामद की गई। जबकि रेंवतराम जाट की जेब से तीन कारतूस, एक खुद के नाम का व दूसरा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस तथा भाकराराम से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर नम्बर की कार के बारे में राजू ईराम का दावा है कि वह उसके मित्र की है।
19 एफआईआर, तीन जिलों में वांछित
बोरानाडा थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि राजू ईराम जालोर जिले का हार्डकोर व संभाग का बड़ा शराब तस्कर है। उसके खिलाफ 19 एफआईआर पहले से दर्ज है। वह जालोर, बाड़मेर व पाली जिले का वांटेड है। वह हरियाणा से सांचौर, गुजरात के कई शहरों तक अवैध शराब का सप्लायर है। वह दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में जेल में रह चुका है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदला नाम
नोखा के लालम देसरबड़ा निवासी रेंवतराम जाट 24 फरवरी 2011 को बीकानेर में हुए बहुचर्चित रामकिशन सियाग की हत्या का वांछित आरोपी है। साढ़े चार साल से वह फरार था। उसके पास दो लाइसेंस मिले। एक लाइसेंस फर्जी निकला। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फोटो खुद की तथा नाम युसुफ खान पठान लिख रखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें