जयपुर।
आखिर लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को नया चैयरमैन मिल ही गया। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के पंवार को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार को कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया। गौरतलब है कि काफी लम्बे समय से आरपीएससी में चेयरमैन का पद रिक्त था।पंवार हाल ही में आर्इएएस पद से सेवानिवृत हुए है। वे काफी लम्बे अरसे तक राज्य में विभिन्न पदो पर कामकाज संभाल चुके है। पंवार की कला, पर्यटन आैर संस्कृति जैसे विषयो में गहरी रूचि है।
पंवार राजस्थान में अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव के रूप में काम भी देख चुके है। मूलत बाडमेर जिले के रहने वाले पंवार की स्वच्छ छवि के चलते उन्हे नर्इ जिम्मेदारी दी गर्इ है।
बताया जा रहा है पिछले दिनो आरपीएससी की कार्यप्रणाली को लेकर उठे विवाद के चलते राज्य सरकार को एेसे व्यति की तलाश थी। जो बिगडी छवि को ठीक कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें