बुधवार, 5 अगस्त 2015

बाड़मेर मलेरिया नियंत्रण के लिए सिवाना में बैठक कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। चौहान

बाड़मेर मलेरिया नियंत्रण के लिए सिवाना में बैठक कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। चौहान


बाड़मेर जिले में बरसात के बाद मलेरिया की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कास ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गत एक सप्ताह से जिले के विभि स्वास्थ्य केन्द्रो पर मलेरिया नियंत्रण के लिए बेठके ले रहे हैं। बुधवार को एड्स के निदेशक एस एस चौहान के नेतृत्व में सिवाना ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियो और कार्यक्रताओ की मलेरिया नियंत्रण को लेकर बैठक राखी जिसमे समस्त ऐ ऍन एम ,चिकित्सा अधिकारियो और मेडिकल स्टाफ ने भाग लिया ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट निदेशक के साथ उपस्थित रहे बैठक में। निदेशक चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की जिले में बरसात के बाद जगह जगह पानी के भैरव के चलते मलेरिया की संभावना के मद्देनज़र पहले ही विभाग तयारी में जुट गया ,उन्होंने कहा की मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को गंभीरता से ले। उन्होंने कहा की कार्य में किसी तरह की लापरवाही और शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी ,डॉ बिष्ट ने कहा की पर्याप्त मात्र में दवाइया उपलब्ध हैं ,फॉगिंग मशीन भी उपलब्ध कराई जा चुकी हैं ,स्टाफ और चिकित्सक सतर्क रहे ,

उन्होंने कहा की पुरे जिले मे टाँको मे टेमोफोस -ब्लीचिंग पाउडर -कलोरिन टेबलेट एक अभियान के रुप मे पुरी गति से से किया जायेगा --फोगिंग मशीन का प्रयोग प्रत्येक ब्लाक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे किया जायेगा --कार्य मे शिथिलता करने वाले कर्मचारी व अधिकारी के ख़िलाफ़ अनुशासतमक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी उन्होंने -सभी को चेताया
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें