गुरुवार, 6 अगस्त 2015

मेडिकल टीम पहुची कुड़ला:- डॉ बिस्ट

मेडिकल टीम पहुची कुड़ला:- डॉ बिस्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने
मेडिकल टीम के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र कुडला क्षेत्र में एकत्रित पानी
का जायजा लिया एवं एंटी लार्वा कार्यवाही की गई जिसमे वीटीआई का घोल
बनाकर पानी में डाला गया | सड़क के किनारे भरे हुये पानी में टेमेफोस, 50
लीटर एम्एलओ डाला एवं मुख्य नाले में वीटीआई का घोल बनाकर डाला गया | उप
स्वास्थ्य केन्द्र कुडला में कार्यरत एएनएम् रुप कुमारी का कार्य
असंतोषजनक पाया गया इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा
नोटिस जारी किया गया एवं कार्य में सुधार करने हेतु निर्देश दिए गए | उप
स्वास्थ्य केन्द्र की हालात दयनीय पाई गई, चिकित्सा अधिकारी डा जोधाराम
को अपने कार्यक्षेत्र में सही तरीके से कार्य करने के लिये पाबंद किया
एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर में कार्यरत स्टाफ को एक साथ टीम
बना कर कार्य करने के निर्देश दिए | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने
बताया की मेडिकल टीम में डॉ मुकेश कुमार गर्ग एपीडीमियोलोजिस्ट, सहायक
मलेरिया अधिकारी कुनदन सोनी -डा जोधाराम -धनराज सोनी -दौलाराम
एम्पीडब्लू, ओमप्रकाश एम्पीडब्लू, -श्याम लाल द्वारा एंटी लार्वा
कार्यवाही की गई |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें