गुरुवार, 6 अगस्त 2015

लूट की नियत से पिछा करने वाले दो युवक गिरफ्तार

लूट की नियत से पिछा करने वाले दो युवक गिरफ्तार

जयपुर ब्रह्मपुरी थाना इलाके में संदिग्ध घूमते दो युवकों को पुलिस गश्त के दौरान एएसआई मुरलीधर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इनको पकड़कर थाने ले आई जहां इनसे पूछताछ की गई। जहां दोनों अभियुक्तों ने सूने मकान व देर रात पैदल चलने वाले लोगों से रोक कर लूट-पाट करने की कई वादाते कबूल ली । वहीं पुलिस ने बताया कि इन वारदातों के चलते पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी ।

जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि इलाके में स्थित राजस्थान ग्रामीण पुलिस लाईन जलमहल के सामने रात को पुलिस गश्त दल ने संदिग्ध घूमते पकड़े गये दोनो युवक सदाम उर्फ बटन (24) और मेाहम्मद फरीद (25) शातिर निवासी शास्त्रीनगर के रहने वाले है और वाछिंत अपराधी है। जिनके खिलाफ राजधानी के सोडाला, विद्याधर नगर, जालूपुरा व शास्त्रीनगर के थानों सहित अन्य कई थानों में सूने मकान में चोरी व देर रात पैदल चलने वाले लोगों से रोक कर लूट-पाट करने के कई मामले दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि पहले भी इन्हे गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस को इन दोनों अपराधियों से और भी वारदातेें खुलने की उम्मीद है इसलिये पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वो लूट की कोई वारदात करने के लिये घूम रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उनको पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करीब 35 वारदाते करना कबूल किया और कई वारदाते ऐसी भी बताई जा रही है लिसका पीडि़तों ने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां मजिस्टे्रट ने उन्हे जेेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें