शनिवार, 11 जुलाई 2015

बाड़मेर अब डॉक्टर बांटेंगे डोडा-पोस्त!



बाड़मेर अब डॉक्टर बांटेंगे डोडा-पोस्त!


प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) के एक कमरे में अब डोडा-पोस्त रखा जाएगा। आबकारी विभाग की निगरानी में रखे जाने वाले इस पोस्त का वितरण यहीं से होगा। इसके लिए डॉक्टर बाकायदा पर्ची लिखेंगे कि नशेड़ी को कितना डोडा-पोस्त देना है।

डोडा-पोस्त छुड़वाने के लिए अब यह तरीका अपनाया जाएगा। प्रदेश में मार्च 2016 के बाद डोडा-पोस्त का वितरण बंद होगा। इससे पहले पंजीकृत सभी डोडा-पोस्त नशेडि़यों को नशामुक्त करना है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिविर लगाए जा रहे हैं।

इन शिविरों के साथ ही तय किया गया है कि आबकारी महकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाएगा। इसका वितरण नशा छोडऩे वाले को किया जाएगा। दवा के साथ पोस्त की खुराक मिलेगी और इसे धीरे- धीरे कम करते हुए नशामुक्त करवाया जाएगा। डोडा-पोस्त की खुराक डॉक्टर तय करेंगे।

इस पर भी विचार

पिछले दिनों जयपुर में हुई आबकारी और चिकित्सा महकमे की संयुक्त बैठक में यह भी विचार किया गया है कि पंजीकृत डोडा-पोस्त के नशेड़ी बहुत कम हैं, लेकिन बड़ी संख्या उनकी हैं जो पंजीकृत नहीं होते हुए भी नशा कर रहे हैं। इसी कारण समस्या आ रही है। इनका भी सर्वे करवाया जाए और फिर सामने आने वाले लोगों को डोडा-पोस्त छुड़ाने के प्रयास होने चाहिए।

तो नहीं रहेंगी दुकानें

नई नीति के अमल में आते ही डोडा-पोस्त की दुकानें बंद हो जाएंगी और यहां कतार लगाने पर भी पोस्त नहीं मिलेगा। जिसे भी डोडा-पोस्त लेना होगा, उसे डॉक्टर की पर्ची से अस्पताल पहुंचना होगा और वहां पर उसे डोडा के साथ दवा मिलेगी।

शिविर शुरू

मार्च 2016 तक डोडा-पोस्त बंद करवाने के सख्त निर्देश के चलते चिकित्सा महकमे ने शिविर शुरू कर दिए हैं और इसमें आठ दिन तक नशेडि़यों को रखकर डोडा-पोस्त से मुक्ति दिलाई जा रही है।

लिया है निर्णय

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक कमरा उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां पर डोडा-पोस्त रहेगा। डॉक्टर की पर्ची पर ही डोडा-पोस्त मिलेगा।

डॉ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर

सिणधरी गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत



सिणधरी  गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत


क्षेत्र के कमठाई गांव में ग्रेवल खोदने के बाद बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से शुक्रवार को दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलोणी भीलों की ढाणी से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार बड़ा भाई दूदाराम चौथी में तथा छोटा नारणाराम तीसरी कक्षा में अध्ययनरत था। विद्यालय से वापस आते वक्त संभवत: एक छात्र गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी अंदर गिर गया। पास ही खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा तो उन्हे बाहर निकाल सिणधरी अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के दौरान उनका पिता डालूराम जाखड़ मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। विद्यालय के संस्था प्रधान ताजाराम ने बताया कि दोनों छात्र विद्यालय आए थे, उनकी उपस्थिति भी लगी है। रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

एक साथ उठी भाइयों की अर्थी

दोनों भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार शाम दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। दोनों पुत्रों को खोने के बाद मां-बाप व परिजन का बुरा हाल है। हादसे के बाद पड़ोसियों ने भी चूल्हे तक नहीं जलाए।

यहां बने हैं गहरे गड्ढे

मेगा हाईवे के निकट ग्राम पंचायत सड़ा, पायला कलां, पायला खुर्द, स्टेट हाईवे सोलह के निकट साणपा फांटा, टाकूबेरी व डंडाली के पास खुदे गहरे गड्ढे हादसों को न्यौत रहे हैं।

बेंगलूरु सफल रहा इसरो का सबसे वजनी विदेशी मिशन



बेंगलूरु  सफल रहा इसरो का सबसे वजनी विदेशी मिशन


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार रात पांच ब्रिटिश उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण किया। इनमें से तीन अर्थ ऑब्जर्वेशन और दो तकनीकी उपग्रह था। इसरो का यह अब तक सबसे वजनी प्रक्षेपण था।

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लांच पैड से इसरो के विश्वसनीय रॉकेट ध्रुवीय प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी-28) ने रात 9.58 बजे उड़ान भरी और बादलों को चीरते हुए अंतरिक्ष में समा गया। प्रक्षेपण सटीक रहा और नियत मार्ग पर चलते हुए पीएसएलवी ने अनुमानित समय में एक-एक कर पांचों उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

सबसे पहले प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद डीएमसी-3 (1) उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हुआ और उसके बाद एक-एक कर सभी उपग्रह अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। पूरी प्रक्रिया लगभग 20 मिनट में पूरी हो गई। प्रक्षेपण के वक्त ऊपरी वायुमंडल में हवा की रतार 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी,जो कि प्रक्षेपण के लिए आदर्श माना जाता है।

अब तक 45 विदेशी उपग्रह

इन पांच ब्रिटिश उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ ही इसरो द्वारा विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण का आंकड़ा 40 से बढ़कर 45 हो गया। पीएसएलवी की यह 30 वीं उड़ान थी। इसरो की यह पूर्णत: वाणिज्यिक उड़ान थी, इसमें कोई भारतीय उपग्रह नहीं था। इसरो के लिए यह इस साल का दूसरा प्रक्षेपण था जबकि पहला वाणिज्यिक मिशन था। इससे पहले मार्च में इसरो ने स्वदेशी नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1 डी का प्रक्षेपण किया था।
 sriharikota satish dhawan space


सबसे वजनी वाणिज्यिक मिशन

शुक्रवार को प्रक्षेपित किए गए पांचों उपग्रहों का वजन 1440 किलोग्राम था, इस लिहाज से यह सबसे वजनी मिशन था। ब्रिटेन की सबसे बड़ी लघु उपग्रह कंपनी सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (एसएसटीएल) के तीन ऑप्टिल अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रहों डीएमसी 3-1, डीएमसी 3-2 और डीएमसी 3-3 में से प्रत्येक उपग्रह का वजन 447 किलोग्राम था। जबकि ब्रिटेन के एसएसटीएल द्वारा ही निर्मित अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह सीबीएनटी-1 सीबीएनटी-1 और नैनो उपग्रह डी-ऑर्बिटसेल का वजन क्रमश: 91 व 7 किलोग्राम था।

इसरो ने इससे पहले पिछले साल 30 जून को 714 किलो वजनी फ्रांसीसी उपग्रह स्पॉट-7 का प्रक्षेपण किया था। यह इसरो द्वारा प्रक्षेपित अब तक सबसे वजनी एकल विदेशी उपग्रह है। प्रक्षेपण के मौके पर इसरो अध्यक्ष ए एस किरण कुमार, पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन भी उपस्थित थे।

अब जीसैट-6 के प्रक्षेपण की तैयारी

इस मिशन के बाद इसरो उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-6 के प्रक्षेपण की तैयारी में जुट गया है। इसका प्रक्षेपण अगले महीने के पहले पखवाड़े में होने की संभावना है। पीएसएलवी सी-28 के सफल प्रक्षेपण के बाद पत्रकारों से बातचीत में इसरो अध्यक्ष ने कहा कि हमारा अगला मिशन जीसैट-6 होगा। उन्होंने कहा कि औसतन हर महीने हम एक प्रक्षेपण करने की तैयारी में हैं।

इसरो के पदस्थ सूत्रों के अनुसार बेंगलूरु से रवाना किए जाने के बाद उपग्रह जीसैट-6 श्रीहरिकोटा पहुंच चुका है जहां प्रक्षेपण की तैयारियां चल रही है। इस उपग्रह का प्रक्षेपण इसरो भू-स्थैतिक प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) से करेगा।

इसके लिए तीन चरणों वाले जीएसएलवी के पहले चरण (इंजन) का संयोजन भी किया जा चुका है। जीसैट-6 लगभग 2000 किलोग्राम वजनी उन्नत संचार उपग्रह है जिसमें पांच विशेष प्रकार के ट्रांसपोंडर हैं जो मल्टीमीडिया सर्विसेज के लिए हैं।

देवास मल्टी मीडिया से इस उन्नत उपग्रह के प्रक्षेपण के करार को लेकर एंट्रिक्स कॉरपोरेशन काफी विवादों में रहा। गौरतलब है कि सरकार ने देवास मल्टीमीडिया के साथ इस उपग्रह प्रक्षेपण के करार को रद्द कर इसे सैन्य सेवाओं के लिए आरक्षित कर दिया था। इसरो अधिकारियों के अनुसार जीसैट-6 के बाद इसरो पुन: उपयोगी प्रक्षेपण यान (आरएलवी टी-डी) का प्रायोगिक प्रक्षेपण करेगा।

गुरुवार, 9 जुलाई 2015

जैसलमेर डायरी आज के ताज़ा सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर डायरी आज के ताज़ा सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को 17 जुलाई तक निस्तारित करें - जिला कलक्टर

अधिकारी प्रतिदिन संपर्क पोर्टल खोलकर उसमें दर्ज प्रकरणों का गंभीरता से करें निस्तारण

जैसलमेर, 09 जुलाई/ आमजन की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान एवं निराकरण की व्यवस्था सुनिष्चित करने तथा नागरिकों को सुषासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए काफी लाभदायी सिद्व हो रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया प्रकरणों को 17 जुलाई तक निस्तारण करने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल खोलकर उसे देखें एवं उसमें उनके विभाग से संबंधित जो भी प्रकरण हो उनको निस्तारित करने की कार्यवाहंी करें। उन्होंने पोर्टल में बकाया प्रकरणों को शून्य स्थिति में लाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित विषेष जनसुनवाई कार्यक्रम एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की गतिविधियों एवं उसमें अब तक हुई प्रगति के लिए आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से जिन विभागों के ज्यादा प्रकरण बकाया है उनको कडे निर्देश दिए कि वे इसमें विशेष रूचि दिखाकर प्रकरणों को निस्तारित करने की कार्यवाहीं कर दें अन्यथा उन्हें भी परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल में विभागवार दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा भी की एवं निर्देश दिए कि वे पूरे तथ्य के साथ समस्या का समाधान करके उसको संपर्क पोर्टल में अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समाधान की गई समस्याओं का परिवादी से भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरते।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि उनके कार्यालय में जो भी परिवादी आता है एवं किसी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष करता है तो उसको प्राप्त करके राजस्थान संपर्क पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोई भी अधिकारी गलत जवाब प्रस्तुत नही करें क्योकि इसमें एडोप्टर द्वारा सत्यापन के दौरान सूचना गलत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाहीं भी अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी सही जवाब पेष कर परिवादी को राहत पहुंचाने की कार्यवाहीं करें।

जिला कलक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं उनके द्वारा जो भी घोषणा की गई है उसमे शीघ्र ही कार्यवाहीं करावें एवं घोषणा के संबंध में बजट की आवश्यकता हो तो उसके संबंध में भी पूरा प्रस्ताव करके पेश करें ताकि बजट आबंटन की कार्यवाहीं भी की जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से आए प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए एवं समय सीमा में प्राथमिकता से निस्तारित करावें।

एडोप्टर करें सत्यापन का कार्य

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के लिए नियुक्त एडोप्टर को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में ग्राम सभाओं का आयोजन करवाके शिकायतकर्ता के प्रकरण में जो राहत मिली है उसका सत्यापन भी 17 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दौरे, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम के कार्यक्रम को भी 10 जुलाई तक राजस्थान संपर्क पोर्टल में अपलोड करेंगे। उन्होंने इस कार्य में भी लापरवाहीं नहीं बरतने के निर्देश दिए।

इन्होंने पेश किए प्रार्थना पत्र

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष कस्तूराराम गोमाराम बेलदार की ढाणी काणोद ने ढाणी में टैंकर से पानी आपूर्ति की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे टैंकर से पीने का पानी उपलब्ध करावें।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि नई ग्राम पंचायतों में राजकीय संस्थानो के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाहीं करावें।

---000---

जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाॅल प्रतियोगिता 12 व 13 जुलाई को

जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिला हैण्डबाॅल संघ जैसलमेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका वर्ग की हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम खेल परिसर में 12 व 13 जुलाई को किया जायेगा। सभी विधालय, महाविधालय, क्लब एवं संस्थाए अपनी टीमो की प्रविष्टि 11 जुलाई को सांय 5 बजे तक इन्दिरा स्टेडियम में हैण्डबाॅल खेल मैदान पर प्रातः 07ः00 से 08ः30 एवं सांय 04ः00 से 07ः00 बजे तक आयोजन सचिव कोजाराम चैहान को करवा सकते है।

प्रतियोगिता का फिक्सर 11 जुलाई को सांय 7 बजे इन्दिरा स्टेडियम में निकाला जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले बालक-बालिका की जन्म तिथि 24 जुलाई 1996 के बाद की होनी चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान ही खेल प्रदर्षन के आधार पर जिले की टीम का चयन किया जायेगा जो 17 से 20 जुलाई तक बूंदी में आयोजित राज्य स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले खिलाड़ी अपना परिचय पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण-पत्र आवष्य साथ लेकर आवें।

---000---

सांवता के देदाराम को 47 वर्ष बाद मिला पैतृक भूमि का अधिकार
जैसलमेर, 09 जुलाई/ राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान सांवता गांव के निवासी देदाराम के लिए तो वरदान साबित हुआ। देदाराम को 47 वर्ष बाद अपने पैतृक भूमि का हक मिला है। ग्राम पंचायत रासला में बुधवार, 8 जुलाई को आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत अभियान में सांवता के देदाराम पुत्र स्वर्गीय बालाराम मेघवाल ने उपखंड अधिकारी जयसिंह के समक्ष अपने पैतृक भूमि में खातेदारी अधिकार देने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम सांवता के बालाराम जिसका देहांत वर्ष 1972 में हो गया था एवं उसकी फौत के बाद उसके बडे पुत्र मनसुख, नरसिंगा व दुर्गा के नाम भूमि का नामांतकरण खोला गया। उस समय देदाराम नाबालिग था एवं उसका नाम नामांतकरण खोलते समय राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही हुआ। देदाराम जब बालिग हुआ तो उसे मालूम हुआ कि उसकी पैतृक भूमि में उसका नाम दर्ज नही है। देदाराम ने इस संबंध में तहसीलदार के समक्ष उसका राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र पेश किए लेकिन भाईयों की सहमति नही बनने के कारण उसका नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही हुआ।

देदाराम ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिलने पर उसने वर्ष 2013 में न्यायालय सहायक कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी फतेहगढ में नाम जोडाने के लिए वाद पेश किया लेकिन वहां पर भी तारीखों पर तारीखें पडती रही एवं देदाराम को न्याय नहीं मिला।

उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इस प्रकरण को राजस्व लोक अदालत में रखा गया। इस संबंध में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम, पटवारी रासला, भू अभिलेख निरीक्षक रासला से रिपोर्ट ली गई एवं शिविर में मजमे-ए-आम में लोगों से देदाराम के बारे में पूरी जानकारी ली तो लोगो ने बताया कि स्वर्गीय बालाराम का सबसे छोटा बेटा देदाराम है। शिविर में उनके भाईयों से समझाईश की गई तो उन्होंने भी देदाराम के नाम उसकी पैतृक भूमि में हक देने की बात कही। शिविर प्रभारी जयसिंह ने मौके पर ही देदाराम के नाम खातेदारी में जोडने के निर्देश दिए। इस प्रकार देदाराम का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया एवं उसको 47 वर्ष बाद उसकी पैतृक भूमि में हक प्रदान किया गया।

देदाराम को जब इस राजस्व लोक अदालत में अपनी पैतृक भूमि का हक मिला तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे एवं उन्होंने इस न्याय के लिए राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी के प्रति अंर्तमन से हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि इस प्रकार की लोक अदालतो से मेरे जैसे गरीब लोगों को असली हक प्राप्त होता है।

---000---

सोनू व नेतसी में ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार को

जैसलमेर, 09 जुलाई/ राजस्थान संपर्क पोर्टल के एडोप्टर एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पोर्टल में दर्ज शिकायतकर्ता का सत्यापन करने के लिए ग्राम पंचायत सोनू व नेतसी में ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार, 10 जुलाई को रखा गया है। इसी प्रकार रामगढ में 14 जुलाई को व राघवा व रायमला में 15 जुलाई को ग्राम सभा रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में जिन व्यक्तियों ने संपर्क पोर्टल में शिकायत दर्ज की है एवं उनमे जो कार्यवाहीं हुई है उसका सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने इन क्षेत्र के सभी शिकायतकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इन ग्राम सभाओं में आवश्यक रूप से उपस्थित होवे ताकि उनका सत्यापन किया जा सके।

---000---

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

जैसलमेर, 09 जुलाई/ विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर. नायक ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे के अंतर्गत ‘‘ खुशहाल परिवार का मंत्र, दो बच्चों में तीन साल का अंतर ’’ की अवधारणा पर व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं प्रभारी जागरूकता के लिए शनिवार, 11 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय में एक दिवसीय प्रदर्शनी व मेले का आयोजन रखा गया है।

---000---

जिले में रिक्त वार्ड पंचो के उपचुनाव में सभी वार्ड पंचो का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिले में पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांकलसर, बरमसर, नेहडाई, सुल्ताना, डाबला, भू, काणोद, माडवा, सनावडा, मानासर, म्याजलार, खुईयाला, डेढा, सियाम्बर, छतांगढ, सतो, रामगढ, राघवा, मंडाई में 8 जुलाई को वार्ड पंचो के रिक्त पदो पर निर्विरोध निर्वाचन हो गए है।

सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि सभी वार्ड पंचो के निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान दलो का प्रशिक्षण जो 11 जुलाई को रखा गया था उसे निरस्त कर दिया गया है।

दलित अत्याचार निवारण समिति का अनिश्चितकालीन धरना 13 से

दलित अत्याचार निवारण समिति का अनिश्चितकालीन धरना 13 से
बाड़मेर, 09 मई। दलित अत्याचार निवारण समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दलितों पर उत्पीड़न के आपराधिक प्रकरणों में पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किए जाने पर रोष जताते हुए 13 जुलाई से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल की अगुवाई मंे दलित समाज के लोगांे ने गुरूवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर जिले मंे दलित समुदाय के परिवारों पर आये दिन होने वाले जुल्मों की घोर अनदेखी की जाकर पीड़ितों के साथ नाइंसाफी की जा रही हैं। पुलिस के इस रवैये से दलित समुदाय मे जबरदस्त आक्रोष एवं विरोध हैं। ज्ञापन के मुताबिक भेडाणा की दलित सरपंच हस्तुदेवी मेघवाल, इटादा निवासी नबूदेवी पत्नी भंवराराम मेघवाल, बाड़मेर आगोर निवासी बबरी देवी पत्नी बाबूलाल मेघवाल, श्रवणराम पुत्र गाजीराम जाति मेघवाल निवासी गुमाने का तला, अरूण पुत्र मनोज कुमार वाल्मिकी के अपहरण के मामले मंे पुलिस की ओर से आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। इनमंे से कुछ मामलांे मंे पीड़ित पक्ष के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है। वहीं कुछ मामलांे मंे धारा 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज होने के बाद भी आरोेपियों की गिरफतारी नहीं हो पाई है। ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर जिले के अनुसूचित जाति एवं जन जाति के निवार्चित महिला जन प्रतिनिधियांे, अन्य महिलाआंे और गरीब लोगांे पर आए दिन अत्याचारांे की घटनाआंे मंे लगातार वृद्वि हो रही है। पुलिस प्रशासन मंे दर्ज प्रकरणांे मंे कोई त्वरित एवं न्यायिक कार्यवाही नहीं होने से इस वर्ग मंे भारी असंतोष एवं भय व्याप्त है। ज्ञापन मंे आरोप लगाया कि उत्पीड़न की घटनाओं की पुलिस लगातार अनदेखी कर पहुंच वाले लोगों को सरंक्षण दे रही हैं। अतः पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर दलित समुदाय के लोग सोमवार से बेमियादी धरना देंगे। ज्ञापन मंे इन प्रकरणों के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय एवं सहायता दिलाने एवं लापरवाह बरतने वाले अनुसंधान अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गई है।

जयपुर प्रदेश के दो सांसदों को मिलेगा बेस्ट परफोमेंस के लिये अवाॅर्ड



जयपुर प्रदेश के दो सांसदों को मिलेगा बेस्ट परफोमेंस के लिये अवाॅर्ड


बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को 11 जुलाई को चैन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘‘सांसद महारत्न’’ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। यह अवाॅर्ड उन्हें 15वीं लोकसभा में उल्लेखनीय आैर श्रेष्ठ कार्य तथा लोकसभा में दिये गये उनके बेहतर योगदान के लिए दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 15वीं लोकसभा में सांसद मेघवाल को लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ सांसद का तीन बार सांसद रत्न अवाॅर्ड मिल चुका है। उनके अलावा चेन्नर्इ में शिवसेना के आनंदराव अडसुल आैर भाजपा के हंसराज अहीर को भी सांसद महारत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा।

पीपी चौधरी को मिलेगा सांसद रत्न पुरस्कार



प्राईम पाॅईन्ट फाऊण्डेशन की ओर से आई.आई.टी. सभागार चेन्नर्इ में आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस ए.आर. लक्ष्मणन ये सम्मान प्रदान करेगें। इस कार्यक्रम में 16वीं लोकसभा में बेस्ट परफाॅर्मर सांसदों को भी पुरस्कृत किया जायेगा अौर सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। सांसद रत्न पुरस्कार पाने वालों में झारखंड सांसद निशिकांत दुबे, महाराष्ट्र सांसद श्रीरंग अप्पा बर्ने आैर राजस्थान के पी.पी. चौधरी शामिल हैं।

जोधपुर साले से जमीन का विवाद, आत्महत्या के लिए फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग चढ़ा पानी टंकी पर



जोधपुर साले से जमीन का विवाद, आत्महत्या के लिए फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग चढ़ा पानी टंकी पर


शहर में गुरुवार को जमीन के विवाद के चलते एक फिल्मी ड्रामा देखने को मिला, जब एक बुजुर्ग फिल्मी स्टाइल में आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। लगभग डेढ़ घंटे चले इस ड्रामे के बीच बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस की समझाइश के बाद भी जब वह टंकी से उतरने को राजी नहीं हुआ, तो पुलिस वालों को ही टंकी पर चढ़कर उसे उतारना पड़ा। पुलिस बुजुर्ग को थाने ले गई है, जहां आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सरदारपुरा थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी मदनलाल घांची (69) का उसके साले से किसी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद के चलते वह गुरुवार को सुबह आत्महत्या करने के इरादे से बाईजी का तालाब स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से मैं मर जाउंगा चिल्लाने लगा। उसे पानी की टंकी पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी उसे वहां से नहीं कूदने के लिए समझाने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कूदने से मना किया जाने लगा। लगभग डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद भी जब वह नहीं माना, तो अंतत: पुलिस को ही टंकी पर चढऩा पड़ा। टंकी पर चढ़कर पुलिस वालों ने उसे नीचे उतारा, जिसके बाद वृद्ध को सरदारपुरा थाना ले जाया गया।। थाने में वृद्ध पर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। चर्चा है कि उक्त वृद्ध पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।

कोटा एक लाख रुपए जब्त, खाईवाल गिरफ्तार

कोटा एक लाख रुपए जब्त, खाईवाल गिरफ्तार


कोटा. शहर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत दादाबाड़ी पुलिस ने सट्टे के एक खाईवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख 220 रुपए जब्त किए हैं।
थानाधिकारी नाथूलाल ने बताया कि शिवपुरा स्थित हजीरा बस्ती में सट्टा चलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक मकान में जाकिर खान उर्फ छोटू (35) मिला। वह पर्ची से सट्टा लगा रहा था। उसके पास से एक लाख 220 रुपए नकद, सट्टे की कई पर्चियां, एक केलकुलेटर व दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, बाद में जमानत पर रिहा किया गया।

सीकर सीकर में बाढ़ जैसे हालात, डूबने से एक की मौत,मंत्री पहुंचे जायजा लिया



सीकर सीकर में बाढ़ जैसे हालात, डूबने से एक की मौत,मंत्री पहुंचे जायजा लिया 


जिले में गुरुवार को भारी बारिश हुई है। जिला मुख्यालय पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई निचले इलाके जलमग्र हो गए। दर्जनों कच्चे मकान गिर गए। पानी में डूबने से एक जने की मौत हो गई है। बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए।सरकार में मंत्री अजय क्लिक सीकर पहुँच गए और प्रभावित क्षेत्रो का जायजा ले रहे हैं ,इधर जयपुर से बचाव दल भी पहुँच गए

बारिश का सिलसिला करीब सुबह चार बजे शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। दोपहर 12 बजे तक मौसम विभाग ने सीकर शहर में 200 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं नगरपरिषद, जिला प्रशासन व बाढ़ राहत आपदा टीम राहत कार्य में जुट गई हैं। बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई। यातायात व्यवस्था ठप हो गई। शहर में कई जगहों पर सड़कें धंस गई।

बिजली और फोन हो गए ठप

तेज बारिश में कई जगह बिजली के पोल धंस गए। वहीं हादसे की संभावना को देखते हुए बिजली निगम ने कई जगह आपूर्ति बंद कर दी। इसके साथ फोन की लाइनें भी ठप पड़ चुकी है।

बेसमेंट में भरे पानी में डूबा

सीकर के राधाकिशनपुरा में सुबह एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। राहत कार्य में जुटी टीम राधाकिशन पहुंचकर उसे बाहर निकाला और एसके अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

प्रशासन ने लगाई सात टीमें

भारी बारिश को देखते जिला प्रशासन ने शहर में बचाव कार्यों के लिए सात टीमें लगाई हैं, जो टै्रक्टर, ट्रॉली और जेसीबी आदि के जरिए लोगों जलभराव वाले क्षेत्रों से बाहर निकाल रही हैं।

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे

पीएम मोदी शुक्रवार सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के ऊफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ शुक्रवार सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी औपचारिक बैठक होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को बताया कि मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात तय हो गई है। शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक के इतर दोनों नेता शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार सवा नौ बजे (भारतीय समयानुसार पौने 10 बजे) मिलेंगेे।

दोनों नेताओं के पहली मुलाकात 27 मई 2014 को नई दिल्ली में और उसके बाद दूसरी मुलाकात नवंबर में काठमांडू में दक्षेस सम्मेलन में हुई थी। लेकिन काठमाण्डू में उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।

देखिए, पीएम नरेंद्र मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की मुलाकातमोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में शरीफ को फोन कर रमजान की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की कामना की थी।

प्रधानमंत्री ने उन्हें भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के पावन मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था। बाद में पाकिस्तान ने भी भारतीय कैदियों को रिहा किया था।

मोदी की इस फोन कॉल को पाकिस्तान से संपर्क स्थापित करने की एक पहल के रूप में देखा गया था। पिछले साल अगस्त में भारतीय विदेश सचिव बातचीत के लिए इस्लामाबाद जाने वाले थे लेकिन इसके ठीक पहले पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से यहां मुलाकात करने के कारण भारत ने विदेश सचिव का दौरा रद्द कर दिया था।

इस घटना और उसके बाद नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटना से उपजी कटुता के कारण काठमांडू में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी।

दक्षेस समापन समारोह में दोनों नेताओं के गर्मजोशी से हाथ मिलाने की तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं। इस वर्ष फरवरी में मोदी के दक्षेस देशों के साथ संपर्क बढाने की पहल के तहत विदेश सचिव एस जयशंकर इस्लामाबाद गए थे और वहां उनकी शरीफ से भी मुलाकात हुई थी।

पिछले माह बंगलादेश यात्रा के दौरान मोदी की बंगलादेश युद्ध को लेकर की गई टिप्पणी से भी पाकिस्तान एवं भारत के बीच बयानबाजी हुई थी।

पोस्त तस्कर को तीन साल का कारावास

पोस्त तस्कर को तीन साल का कारावास


श्रीगंगानगर पोस्त तस्करी के जुर्म में अदालत ने एक जने को तीन साल के कठोर कारावास व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। यह निर्णय बुधवार को विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) चंचल मिश्रा ने सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक केवल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 9 अक्टूबर 2011 को गंगासिंह स्टेडियम के पास कंधे पर कट्टे उठाए एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ की। फाजिल्का क्षेत्र के गांव चूड़ीवाला चिश्ती गांव निवासी प्रीतम सिंह पुत्र रामसिंह रायसिख नामक इस युवक की तलाशी में कट्टे में भरा 18 किलोग्राम पोस्त चूरा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर चालान अदालत में पेश किया था।

सूरतगढ़ खुदाई में मिला जिंदा बम

सूरतगढ़  खुदाई में मिला जिंदा बम


सूरतगढ़ नेशनल हाईवे स्थित इंदिरा गांधी नहर के पास जलदाय विभाग के 236 आरडी हैड वक्र्स पर डिग्गी खुदाई के दौरान बुधवार को एक बम मिलने से हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने एक गड्ढ़ा खोदकर बम को रखवाया है। बम को निष्क्रिय करने के लिए सिटी पुलिस गुरुवार को सैन्य छावनी स्टेशन स्थित अधिकारियों से पत्र व्यवहार करेगी। जानकारी के अनुसार इन्दिरा गांधी नहर स्थित जलदाय विभाग का 236 आरडी हैड वक्र्स पर डिग्गी से सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है। जलदाय विभाग के एईएन ताराचंद पिलानिया के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे श्रमिक डिग्गी से जेसीबी मशीन से सिल्ट निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल रहे थे। इस दौरान श्रमिकों ने ट्रॉली में बम देखा। इसके बाद एईएन ने सभी श्रमिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। एईएन की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी रणवीर सांई ने हैड कांस्टेबल शिवलाल मीणा को जाब्ते के साथ भेजा।

वहां उन्होंने एक गड्ढ़ा खोदकर बम को रख दिया है। इस बम की लम्बाई करीब डेढ़ फीट है। सिटी थाना प्रभारी रणवीर सांई के अनुसार यह बम पुराना है तथा जिन्दा होने की वजह से गड्ढ़े में रखवाया गया है। बम को निष्क्रिय करवाने के लिए सैन्य अधिकारियों को गुरुवार को पत्र व्यवहार किया जाएगा।

जयपुर।जयपुर चक्काजाम: सडकों पर शुरू हुआ दो घंटे का "राम-राज्य"



जयपुर।जयपुर चक्काजाम: सडकों पर शुरू हुआ दो घंटे का "राम-राज्य"

राजधानी के प्राचीन मंदिरों को तोडऩे के विरोध में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों का सामूहिक तौर पर चक्का जाम शुरू ठीक नौ बजने के साथ ही शुरू हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्थित चक्का जाम के तहत शहर के कुल 71 प्रमुख चौराहे-तिराहे और मुख्य मार्गों पर सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे का "राम- राज्य" शुरू हुआ।

राजधानी के इन तमाम मार्गों पर इसका असर भी देखने को मिला। दो घंटे के चक्काजाम को सफल बनाने के लिए प्रदर्शनकारी सड़क पर उत्तर आए। इस दौरान कई जगहों से लोगों के जाम में फंसे होने की खबरें मिलनी शुरू हो गई हैं।

चक्काजाम से बचने के लिए लोगों ने बदली दिनचर्या

शहर दो घंटे के लिए पूरी तरह से थमने की आशंका के चलते ज़्यादातर लोग चक्काजाम शुरू होने के 9 बजे से पहले ही घरों से अपने-अपने गंतव्य की और निकल गए। ऐसे में सडकों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा सुबह नौ बजे से पहले सडकों पर ज़्यादा यातायात का दबाव रहा।

सरकारी दफ्तरों में साढ़े 9 बजे का समय होने की वजह से अधिकारी-कर्मचारी वर्ग नौ बजे से पहले ही दफ्तरों पर पहुँच गया। वहीं, प्राइवेट नौकरी करने वालों के दफ्तर का नियमित समय भी सामान्य तौर पर सुबह दस बजे से है, लिहाज़ा यह वर्ग भी नौ बजे से पहले अपने दफ्तरों पर पहुँच गया।




जयपुर मैट्रो पर दिखाई दिया असर

राजधानी की सड़क पर चक्काजाम का असर जयपुर मैट्रो पर नज़र आया। सुबह की पारी में मैट्रो जहां इक्का-दुक्का मुसाफिरों के सात दौड़ती है, वही मेट्रो आज यात्रियों के भारी दबाव के साथ चली। प्रदर्शनकारियों से मैट्रो को सुरक्षित रखने के लिए सभी स्टेशनों पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया हुआ है।




वाहनचालकों ने ढूंढे वैकल्पिक मार्ग

चक्काजाम कर रहे आंदोलनकारियों के सड़क पर आने से मुख्य मार्गों पर पहियों की रफ़्तार थमी हुई सी नज़र आ रही है। प्रदर्शन के दो घंटे की मियाद के दौरान फंसे वाहनचालक अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशते नज़र आ रहे हैं।




मूकदर्शक बनी रही पुलिस

चक्काजाम के दौरान आंदोलनकारियों से निपटने के लिए बुधवार को गृहमंत्री के दावों की सड़क पर पोल खुलती नज़र आई। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को पुलिस अफसरों को आंदोलनकारियों के हुड़दंग मचाने पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे।

temple 1

लेकिन इन आदेशों की पालना सड़क पर ज़रा सी भी नहीं दिखी। प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस मूक दर्शक बनी दिखा दी। कई जगहों पर पुलिस के सामने ही वाहनचालक प्रदर्शनकारियों से झगड़ते नज़र आए।

चक्काजाम के लिए 4 जिलों में बंटा शहर

संघ के नेतृत्व में मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रस्तावित चक्का जाम के लिए शहर को चार क्षेत्रों में बांटा गया। इनमें ऋषि गालव नगर में कुल 27 स्थान, मालवीय नगर क्षेत्र में कुल आठ स्थान, मानसरोवर क्षेत्र में कुल 14 स्थान और विद्याधर नगर क्षेत्र में कुल 22 स्थान चिह्नित किए गए हैं। जहां पर वाहनों को रोके जा रहे हैं।

अनूपगढ़ हिफाजत को तरसती विरासत

अनूपगढ़  हिफाजत को तरसती विरासत


अनूपगढ़. शहर के हृदय के बीचों-बीच वर्षों पुराना गढ़ स्थित है, यह गढ़ अनूपगढ़ के वार्ड नं. 12, 13, 14, 18 के अतंर्गत आता है। वर्तमान में यह गढ़ एक दम जर्जर स्थिति में है और यह एक विषाला खण्डहर में तबदील हो चुका है। गढ़ के अन्दर कंटीली झाडिय़ा उग कर जंगल सा प्रतीत करवाती है और इसका अधिकतर हिस्सा गिर चुका है और जो दीवारें शेष हैं वो भी गिरनासन्न अवस्था में है और कभी भी गिर सकती है और इसके गिरने से काफी जान-माल का नुकसान हो सकता है और कुछ वर्ष पहले गढ़ की दीवार गिरने से एक महिला के हाथ-पैर टूटने की घटना घटित हो चुकी है।

आसपास के घरों के लिए खतरा

शहर का हृदय स्थल होने के कारण व चार वार्ड के घरों के साथ चिपके होने के कारण रिहायषी मकानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, गढ़ की दीवारें 60-80 फीट ऊंची है। इसके बिल्कुल आस-पास विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी कई जगह लगे हैं यदि कभी भविष्य में ये गढ़ की दीवार कभी इन विद्युत तारों पर गिरती है तो सारे ट्रांसफार्मर गिर जायेंगे और शॉर्ट-सर्किट से लोगों का बिजली उपकरण जल के राख हो जायेगा और इसका मलबा लोगों के मकानों तक पहुंच जायेगा। वर्तमान में आबकारी विभाग इस गढ़ में स्थित है आबकारी विभाग इसे नजूल सम्पति मानता है ज्ञात रहे 1993 से आबकारी विभाग यही स्थित है इससे पहले यहां राजस्व तहसील हुआ करती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भी इसे असुरक्षित घोषित कर दिया है विभाग भी इस बात को मानता है कि गढ़ एकदम असुरक्षित है और कहीं-कहीं तो मात्र मिट्टी की मोटी दीवारें रह गई हैं। ईटों का कहीं कोई नामोनिषान नहीं है, जिससे लोगों का मानना है कि यह मिट्टी की दीवार बाहर गली में खेलते उनके छोटे-छोटे बच्चों पर कभी भी गिर सकती है।

कमरे हो चुके नष्ट

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार गढ़ के अन्दर जो कमरे हैं वे लगभग नष्ट हो चुके हैं। वार्डवासियों ने इस गढ़ को नगरपालिका को हस्तान्तरित कर हेरिटेज पार्क बनाने की मांग की है, जिससे कि विरासत की पहचान बनी रहे और लोगों को जान-माल का नुकसान भी न हो।

वार्ड नं. 18 निवासी रवि शर्मा के अनुसार यदि कभी कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेवारी कोई भी नहीं लेगा हमारे घरों में लाखों के विद्युत उपकरण है व अमूल्य जिंदगिया है, जो कि मानो चाकु की नोक पर टिकी हुई है, सरकार से हमारी यही मांग है कि इसका शीघ्र उद्धार करवाया जावे। वार्ड नं. 18 के ही पार्षद मुकेष बाघला उर्फ राजू ने बताया कि जब भी बरसात होती है हमारे वार्ड में गढ़ का मलबा पूरी सड़क पर पसर जाता है, मैंने खुद के खर्च से ये मलबा कई बार उठवाया है, सरकार को चाहिए कि इस सम्पति का उचित प्रयोग करें। वार्ड नं. 13 के कालु सोनी ने बताया कि पहले भी हमारी नानी इस गढ़ का षिकार हो चुकी है उसके हाथ-पैर टूट गये थे, आगे से ऐसा न हो उसके लिए इसे मरम्मत कर पार्क बना दिया जाना चाहिए। वार्ड नं. 14 के राजेन्द्र चुघ ने बताया कि अगर गढ़ गिरता है, तो हमारे मकानों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।

पाकिस्तान से आ सकता है टिड्डी दल

पाकिस्तान से आ सकता है टिड्डी दल


पाली। मानसून के शुरू होते ही हवा के रुख के साथ पाकिस्तान सीमा से जुड़े बाड़मेर जिले से जालोर होते हुए टिड्डी दल पाली आ सकता है। कार्यालय उप निदेशक कृषि विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। टिड्डी दल आने की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग टिड्डी मण्डल कार्यालय से निरंतर सम्पर्क बनाए हुए है। कृषि विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए किसानों से भी आह्वान किया कि टिड्डी दल के नजदीक आते ही तुरंत इसकी सूचना नजदीकी नियंत्रण कक्ष, कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों को दें। जहां भी टिड्डी के अण्डे देने के स्थान की जानकारी मिले तो उसे यांत्रिक विधि से तुरंत नष्ट किया जाए।

नियंत्रण कक्ष स्थापित

कृषि विभाग ने टिड्डी दल की सूचना को लेकर जिला एवं उखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 02932-231341 तथा 223076 निर्धारित किया गया है। इसके अलावा कृषि पर्यवेक्षक राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के मोबाइल नम्बर 94689-77275, कृषि उपखण्ड पाली के 02932-222076, कृषि उपखण्ड बाली के 02936-222160, कृषि उपखण्ड सोजत के फोन नम्बर 02960-222478 निर्धारित हैं।

वनस्पति को नुकसान

टिड्डी कीट वनस्पति को नष्ट कर देता है। इनकी प्रजनन क्षमता अधिक होने के कारण बहुत बड़ी संख्या में झुण्ड के रूप में ये एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। ये जिस स्थान पर डेरा बैठता है वहां की सारी वनस्पति को खत्म कर देता है। एेसे में फसलों के लिए ये दल सर्वाधिक नुकसानदायक होता है।

आशंका ज्यादा

मानसून सत्र में इनके आने की आशंका रहती है, सावधानी के तौर पर चेतावनी जारी की है। नियंत्रण कक्ष भी खोल दिए हैंं।

जितेन्द्रसिंह शक्तावत, उपनिदेशक, कृषि विस्तार, जिला परिषद, पाली