गुरुवार, 9 जुलाई 2015

सीकर सीकर में बाढ़ जैसे हालात, डूबने से एक की मौत,मंत्री पहुंचे जायजा लिया



सीकर सीकर में बाढ़ जैसे हालात, डूबने से एक की मौत,मंत्री पहुंचे जायजा लिया 


जिले में गुरुवार को भारी बारिश हुई है। जिला मुख्यालय पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई निचले इलाके जलमग्र हो गए। दर्जनों कच्चे मकान गिर गए। पानी में डूबने से एक जने की मौत हो गई है। बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए।सरकार में मंत्री अजय क्लिक सीकर पहुँच गए और प्रभावित क्षेत्रो का जायजा ले रहे हैं ,इधर जयपुर से बचाव दल भी पहुँच गए

बारिश का सिलसिला करीब सुबह चार बजे शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। दोपहर 12 बजे तक मौसम विभाग ने सीकर शहर में 200 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं नगरपरिषद, जिला प्रशासन व बाढ़ राहत आपदा टीम राहत कार्य में जुट गई हैं। बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई। यातायात व्यवस्था ठप हो गई। शहर में कई जगहों पर सड़कें धंस गई।

बिजली और फोन हो गए ठप

तेज बारिश में कई जगह बिजली के पोल धंस गए। वहीं हादसे की संभावना को देखते हुए बिजली निगम ने कई जगह आपूर्ति बंद कर दी। इसके साथ फोन की लाइनें भी ठप पड़ चुकी है।

बेसमेंट में भरे पानी में डूबा

सीकर के राधाकिशनपुरा में सुबह एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। राहत कार्य में जुटी टीम राधाकिशन पहुंचकर उसे बाहर निकाला और एसके अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

प्रशासन ने लगाई सात टीमें

भारी बारिश को देखते जिला प्रशासन ने शहर में बचाव कार्यों के लिए सात टीमें लगाई हैं, जो टै्रक्टर, ट्रॉली और जेसीबी आदि के जरिए लोगों जलभराव वाले क्षेत्रों से बाहर निकाल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें