गुरुवार, 9 जुलाई 2015

पाकिस्तान से आ सकता है टिड्डी दल

पाकिस्तान से आ सकता है टिड्डी दल


पाली। मानसून के शुरू होते ही हवा के रुख के साथ पाकिस्तान सीमा से जुड़े बाड़मेर जिले से जालोर होते हुए टिड्डी दल पाली आ सकता है। कार्यालय उप निदेशक कृषि विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। टिड्डी दल आने की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग टिड्डी मण्डल कार्यालय से निरंतर सम्पर्क बनाए हुए है। कृषि विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए किसानों से भी आह्वान किया कि टिड्डी दल के नजदीक आते ही तुरंत इसकी सूचना नजदीकी नियंत्रण कक्ष, कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों को दें। जहां भी टिड्डी के अण्डे देने के स्थान की जानकारी मिले तो उसे यांत्रिक विधि से तुरंत नष्ट किया जाए।

नियंत्रण कक्ष स्थापित

कृषि विभाग ने टिड्डी दल की सूचना को लेकर जिला एवं उखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 02932-231341 तथा 223076 निर्धारित किया गया है। इसके अलावा कृषि पर्यवेक्षक राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के मोबाइल नम्बर 94689-77275, कृषि उपखण्ड पाली के 02932-222076, कृषि उपखण्ड बाली के 02936-222160, कृषि उपखण्ड सोजत के फोन नम्बर 02960-222478 निर्धारित हैं।

वनस्पति को नुकसान

टिड्डी कीट वनस्पति को नष्ट कर देता है। इनकी प्रजनन क्षमता अधिक होने के कारण बहुत बड़ी संख्या में झुण्ड के रूप में ये एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। ये जिस स्थान पर डेरा बैठता है वहां की सारी वनस्पति को खत्म कर देता है। एेसे में फसलों के लिए ये दल सर्वाधिक नुकसानदायक होता है।

आशंका ज्यादा

मानसून सत्र में इनके आने की आशंका रहती है, सावधानी के तौर पर चेतावनी जारी की है। नियंत्रण कक्ष भी खोल दिए हैंं।

जितेन्द्रसिंह शक्तावत, उपनिदेशक, कृषि विस्तार, जिला परिषद, पाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें