गुरुवार, 9 जुलाई 2015

जोधपुर साले से जमीन का विवाद, आत्महत्या के लिए फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग चढ़ा पानी टंकी पर



जोधपुर साले से जमीन का विवाद, आत्महत्या के लिए फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग चढ़ा पानी टंकी पर


शहर में गुरुवार को जमीन के विवाद के चलते एक फिल्मी ड्रामा देखने को मिला, जब एक बुजुर्ग फिल्मी स्टाइल में आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। लगभग डेढ़ घंटे चले इस ड्रामे के बीच बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस की समझाइश के बाद भी जब वह टंकी से उतरने को राजी नहीं हुआ, तो पुलिस वालों को ही टंकी पर चढ़कर उसे उतारना पड़ा। पुलिस बुजुर्ग को थाने ले गई है, जहां आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सरदारपुरा थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी मदनलाल घांची (69) का उसके साले से किसी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद के चलते वह गुरुवार को सुबह आत्महत्या करने के इरादे से बाईजी का तालाब स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से मैं मर जाउंगा चिल्लाने लगा। उसे पानी की टंकी पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी उसे वहां से नहीं कूदने के लिए समझाने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कूदने से मना किया जाने लगा। लगभग डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद भी जब वह नहीं माना, तो अंतत: पुलिस को ही टंकी पर चढऩा पड़ा। टंकी पर चढ़कर पुलिस वालों ने उसे नीचे उतारा, जिसके बाद वृद्ध को सरदारपुरा थाना ले जाया गया।। थाने में वृद्ध पर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। चर्चा है कि उक्त वृद्ध पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें