गुरुवार, 9 जुलाई 2015

जैसलमेर डायरी आज के ताज़ा सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर डायरी आज के ताज़ा सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को 17 जुलाई तक निस्तारित करें - जिला कलक्टर

अधिकारी प्रतिदिन संपर्क पोर्टल खोलकर उसमें दर्ज प्रकरणों का गंभीरता से करें निस्तारण

जैसलमेर, 09 जुलाई/ आमजन की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान एवं निराकरण की व्यवस्था सुनिष्चित करने तथा नागरिकों को सुषासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए काफी लाभदायी सिद्व हो रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया प्रकरणों को 17 जुलाई तक निस्तारण करने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल खोलकर उसे देखें एवं उसमें उनके विभाग से संबंधित जो भी प्रकरण हो उनको निस्तारित करने की कार्यवाहंी करें। उन्होंने पोर्टल में बकाया प्रकरणों को शून्य स्थिति में लाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित विषेष जनसुनवाई कार्यक्रम एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की गतिविधियों एवं उसमें अब तक हुई प्रगति के लिए आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से जिन विभागों के ज्यादा प्रकरण बकाया है उनको कडे निर्देश दिए कि वे इसमें विशेष रूचि दिखाकर प्रकरणों को निस्तारित करने की कार्यवाहीं कर दें अन्यथा उन्हें भी परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल में विभागवार दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा भी की एवं निर्देश दिए कि वे पूरे तथ्य के साथ समस्या का समाधान करके उसको संपर्क पोर्टल में अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समाधान की गई समस्याओं का परिवादी से भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरते।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि उनके कार्यालय में जो भी परिवादी आता है एवं किसी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष करता है तो उसको प्राप्त करके राजस्थान संपर्क पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोई भी अधिकारी गलत जवाब प्रस्तुत नही करें क्योकि इसमें एडोप्टर द्वारा सत्यापन के दौरान सूचना गलत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाहीं भी अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी सही जवाब पेष कर परिवादी को राहत पहुंचाने की कार्यवाहीं करें।

जिला कलक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं उनके द्वारा जो भी घोषणा की गई है उसमे शीघ्र ही कार्यवाहीं करावें एवं घोषणा के संबंध में बजट की आवश्यकता हो तो उसके संबंध में भी पूरा प्रस्ताव करके पेश करें ताकि बजट आबंटन की कार्यवाहीं भी की जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से आए प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए एवं समय सीमा में प्राथमिकता से निस्तारित करावें।

एडोप्टर करें सत्यापन का कार्य

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के लिए नियुक्त एडोप्टर को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में ग्राम सभाओं का आयोजन करवाके शिकायतकर्ता के प्रकरण में जो राहत मिली है उसका सत्यापन भी 17 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दौरे, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम के कार्यक्रम को भी 10 जुलाई तक राजस्थान संपर्क पोर्टल में अपलोड करेंगे। उन्होंने इस कार्य में भी लापरवाहीं नहीं बरतने के निर्देश दिए।

इन्होंने पेश किए प्रार्थना पत्र

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष कस्तूराराम गोमाराम बेलदार की ढाणी काणोद ने ढाणी में टैंकर से पानी आपूर्ति की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे टैंकर से पीने का पानी उपलब्ध करावें।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि नई ग्राम पंचायतों में राजकीय संस्थानो के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाहीं करावें।

---000---

जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाॅल प्रतियोगिता 12 व 13 जुलाई को

जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिला हैण्डबाॅल संघ जैसलमेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका वर्ग की हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम खेल परिसर में 12 व 13 जुलाई को किया जायेगा। सभी विधालय, महाविधालय, क्लब एवं संस्थाए अपनी टीमो की प्रविष्टि 11 जुलाई को सांय 5 बजे तक इन्दिरा स्टेडियम में हैण्डबाॅल खेल मैदान पर प्रातः 07ः00 से 08ः30 एवं सांय 04ः00 से 07ः00 बजे तक आयोजन सचिव कोजाराम चैहान को करवा सकते है।

प्रतियोगिता का फिक्सर 11 जुलाई को सांय 7 बजे इन्दिरा स्टेडियम में निकाला जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले बालक-बालिका की जन्म तिथि 24 जुलाई 1996 के बाद की होनी चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान ही खेल प्रदर्षन के आधार पर जिले की टीम का चयन किया जायेगा जो 17 से 20 जुलाई तक बूंदी में आयोजित राज्य स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले खिलाड़ी अपना परिचय पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण-पत्र आवष्य साथ लेकर आवें।

---000---

सांवता के देदाराम को 47 वर्ष बाद मिला पैतृक भूमि का अधिकार
जैसलमेर, 09 जुलाई/ राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान सांवता गांव के निवासी देदाराम के लिए तो वरदान साबित हुआ। देदाराम को 47 वर्ष बाद अपने पैतृक भूमि का हक मिला है। ग्राम पंचायत रासला में बुधवार, 8 जुलाई को आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत अभियान में सांवता के देदाराम पुत्र स्वर्गीय बालाराम मेघवाल ने उपखंड अधिकारी जयसिंह के समक्ष अपने पैतृक भूमि में खातेदारी अधिकार देने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम सांवता के बालाराम जिसका देहांत वर्ष 1972 में हो गया था एवं उसकी फौत के बाद उसके बडे पुत्र मनसुख, नरसिंगा व दुर्गा के नाम भूमि का नामांतकरण खोला गया। उस समय देदाराम नाबालिग था एवं उसका नाम नामांतकरण खोलते समय राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही हुआ। देदाराम जब बालिग हुआ तो उसे मालूम हुआ कि उसकी पैतृक भूमि में उसका नाम दर्ज नही है। देदाराम ने इस संबंध में तहसीलदार के समक्ष उसका राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र पेश किए लेकिन भाईयों की सहमति नही बनने के कारण उसका नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही हुआ।

देदाराम ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिलने पर उसने वर्ष 2013 में न्यायालय सहायक कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी फतेहगढ में नाम जोडाने के लिए वाद पेश किया लेकिन वहां पर भी तारीखों पर तारीखें पडती रही एवं देदाराम को न्याय नहीं मिला।

उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इस प्रकरण को राजस्व लोक अदालत में रखा गया। इस संबंध में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम, पटवारी रासला, भू अभिलेख निरीक्षक रासला से रिपोर्ट ली गई एवं शिविर में मजमे-ए-आम में लोगों से देदाराम के बारे में पूरी जानकारी ली तो लोगो ने बताया कि स्वर्गीय बालाराम का सबसे छोटा बेटा देदाराम है। शिविर में उनके भाईयों से समझाईश की गई तो उन्होंने भी देदाराम के नाम उसकी पैतृक भूमि में हक देने की बात कही। शिविर प्रभारी जयसिंह ने मौके पर ही देदाराम के नाम खातेदारी में जोडने के निर्देश दिए। इस प्रकार देदाराम का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया एवं उसको 47 वर्ष बाद उसकी पैतृक भूमि में हक प्रदान किया गया।

देदाराम को जब इस राजस्व लोक अदालत में अपनी पैतृक भूमि का हक मिला तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे एवं उन्होंने इस न्याय के लिए राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी के प्रति अंर्तमन से हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि इस प्रकार की लोक अदालतो से मेरे जैसे गरीब लोगों को असली हक प्राप्त होता है।

---000---

सोनू व नेतसी में ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार को

जैसलमेर, 09 जुलाई/ राजस्थान संपर्क पोर्टल के एडोप्टर एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पोर्टल में दर्ज शिकायतकर्ता का सत्यापन करने के लिए ग्राम पंचायत सोनू व नेतसी में ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार, 10 जुलाई को रखा गया है। इसी प्रकार रामगढ में 14 जुलाई को व राघवा व रायमला में 15 जुलाई को ग्राम सभा रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में जिन व्यक्तियों ने संपर्क पोर्टल में शिकायत दर्ज की है एवं उनमे जो कार्यवाहीं हुई है उसका सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने इन क्षेत्र के सभी शिकायतकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इन ग्राम सभाओं में आवश्यक रूप से उपस्थित होवे ताकि उनका सत्यापन किया जा सके।

---000---

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

जैसलमेर, 09 जुलाई/ विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर. नायक ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे के अंतर्गत ‘‘ खुशहाल परिवार का मंत्र, दो बच्चों में तीन साल का अंतर ’’ की अवधारणा पर व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं प्रभारी जागरूकता के लिए शनिवार, 11 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय में एक दिवसीय प्रदर्शनी व मेले का आयोजन रखा गया है।

---000---

जिले में रिक्त वार्ड पंचो के उपचुनाव में सभी वार्ड पंचो का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिले में पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांकलसर, बरमसर, नेहडाई, सुल्ताना, डाबला, भू, काणोद, माडवा, सनावडा, मानासर, म्याजलार, खुईयाला, डेढा, सियाम्बर, छतांगढ, सतो, रामगढ, राघवा, मंडाई में 8 जुलाई को वार्ड पंचो के रिक्त पदो पर निर्विरोध निर्वाचन हो गए है।

सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि सभी वार्ड पंचो के निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान दलो का प्रशिक्षण जो 11 जुलाई को रखा गया था उसे निरस्त कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें