गुरुवार, 9 जुलाई 2015

सूरतगढ़ खुदाई में मिला जिंदा बम

सूरतगढ़  खुदाई में मिला जिंदा बम


सूरतगढ़ नेशनल हाईवे स्थित इंदिरा गांधी नहर के पास जलदाय विभाग के 236 आरडी हैड वक्र्स पर डिग्गी खुदाई के दौरान बुधवार को एक बम मिलने से हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलने पर सिटी पुलिस ने एक गड्ढ़ा खोदकर बम को रखवाया है। बम को निष्क्रिय करने के लिए सिटी पुलिस गुरुवार को सैन्य छावनी स्टेशन स्थित अधिकारियों से पत्र व्यवहार करेगी। जानकारी के अनुसार इन्दिरा गांधी नहर स्थित जलदाय विभाग का 236 आरडी हैड वक्र्स पर डिग्गी से सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है। जलदाय विभाग के एईएन ताराचंद पिलानिया के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे श्रमिक डिग्गी से जेसीबी मशीन से सिल्ट निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल रहे थे। इस दौरान श्रमिकों ने ट्रॉली में बम देखा। इसके बाद एईएन ने सभी श्रमिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। एईएन की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी रणवीर सांई ने हैड कांस्टेबल शिवलाल मीणा को जाब्ते के साथ भेजा।

वहां उन्होंने एक गड्ढ़ा खोदकर बम को रख दिया है। इस बम की लम्बाई करीब डेढ़ फीट है। सिटी थाना प्रभारी रणवीर सांई के अनुसार यह बम पुराना है तथा जिन्दा होने की वजह से गड्ढ़े में रखवाया गया है। बम को निष्क्रिय करवाने के लिए सैन्य अधिकारियों को गुरुवार को पत्र व्यवहार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें