गुरुवार, 18 जून 2015

महिपालसिंह भाटी आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।

महिपालसिंह भाटी आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।
जैसलमेर। शहर के होनहार छात्र महिपालसिंह भाटी ने गुरूवार को घोषित हुए जे.ई.ई. एडवान्स-2015 के नतीजों में सफलता हासिल करते हुए आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।

जैसलमेर शहर के तालरिया पाड़ा निवासी एवं जिला कन्ज्यूमर कोर्ट में सहायक कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत मदनसिंह भाटी के पुत्र महिपालसिंह भाटी ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय उच्च स्तरीय इंन्जीनिरिंग जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा 2015 उर्तीण कर आई.आई.टी. वरीयता सूची में 2016 रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोषन किया है। गौरतलब है कि इनके बड़े भाई अमितसिंह भाटी ने भी गत वर्ष अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की थी। जो वर्तमान में ईसरो युनिर्वसिटी में अध्ययनरत है।

महिपालसिंह भाटी ने इसी वर्ष 2015 में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में भाग लिया था तथा पी.सी.एम. में 94 प्रतिषत अंको के साथ उर्तीण करते हुए प्रथम प्रयास में जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा उर्तीण की। गुरूवार को परिणाम घोषित होते ही परिवारजनों एवं मित्रों के साथ षुभचिन्तकों ने मिर्ठाइ यां बांटकर उन्हे बधाईयां दी।

अपने पहले प्रयास में आई.आई.टी. में प्रवेष कर जिले का नाम का रोषन करने वाले महिपाल सिंह भाटी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता, दादा दादी, नाना नानी एवं षिक्षा के क्षैत्र में प्रेरित करने वाले परिजनों एवं आदर्ष विधा मन्दिर, जैसलमेर के गुरूजनों को देते हुए कहा कि यदि विधार्थी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लग्न व कठोर परिश्रम से अध्ययन करें तो उसे सफलता अवष्य प्राप्त होती है।

आडवाणी के 'आपातकाल' से मची खलबली, पीएम मोदी से मिले राजनाथ



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आपातकाल की आशंका से संबंधित बयान से मचे बवाल के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ विशिष्ट पहचान संख्या, आधार और सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में भुगतान की योजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम आने पर विपक्ष के आक्रामक रूख से उत्पन्न स्थिति पर भी विचार किया।

दोनों ने भाजपा के मार्गदर्शन मंडल के प्रमुख सदस्य आडवाणी के आपातकाल की आशंका के संबंध में दिए गए बयान पर भी चर्चा की।

आडवाणी ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में यह कहकर पार्टी तथा सरकार को सकते में डाल दिया है कि मौजूदा दौर में लोकतंत्र को दबाने वाली ताकतें सक्रिय हो गई हैं, जिससे आपातकाल की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

मोदी वीजा विवाद बना वसुंधरा का सरदर्द, गंवानी पड़ सकती है CM की कुर्सी



पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने में राजस्थान की मुख्यमंत्री फंसती हुई नजर आ रही हैं। एक तो विपक्ष का हमला और दूसरा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का साथ न खड़ा होना उनके लिए मुश्किलें खड़ा करता जा रहा है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे को सीएम की कुर्सी भी गंवानी पड़ सकती है।

जा सकती है कुर्सी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी वीजा प्रकरण में नाम आने पर राजे को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी प्रवक्ताओं को उनका बचाव करने से मना किया है।

जानकारी के मुताबिक मोदी वीजा प्रकरण में फंसने वाली केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के मामले को अलग नजरिए से देखा जा रहा है। सुषमा के बचाव में जहां पूरी पार्टी खड़ी है वहीं राजे एकदम अलग-थलग नजर आ रही हैं।

बीजेपी के सभी विधायक साथ

वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ वसुंधरा राजे के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। राठौड़ का कहना कि बीजेपी के सभी विधायक और पार्टी वसुंधरा जी के साथ है।

दस्तावेज के बारे में जानकारी से इंकार

गौरतलब है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी को वीजा आवेदन में मदद कराने का आरोप है। ललित मोदी के वकील से ओर से पेश कुछ दस्तावेज सामने आए थे। जिनमें तत्कालीन राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष राजे ने कहा कि वह मोदी का सपोर्ट करती हैं। लेकिन यह बात भारतीय अधिकारियों को न बताई जाए। हालांकि राजे ने ललित मोदी से जान-पहचान की बात स्वीकारते हुए दस्तावेज के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।

वसुंधरा और सुषमा मेरी मित्र

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे कई राजनेताओं के साथ संबंध रहे है। मोदी ने बताया था कि वसुंधरा राजे उनकी पुरानी पारिवारिक मित्र है। ललित मोदी ने कहा, 'वसुंधरा ने यूके में मेरे समर्थन में लिखि‍त बयान दिया।' यही नहीं, वसुंधरा ने पुर्तगाल में पत्नी के इलाज के दौरान भी उनका साथ दिया।

नई दिल्ली।आडवाणी को आशंका, देेश में फिर लग सकती है इमरजेंसी



नई दिल्ली।आडवाणी को आशंका, देेश में फिर लग सकती है इमरजेंसी


25 जून को इमरजेंसी की बरसी से पूर्व भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने इमरजेंसी को लेकर आशंका जाहिर की । उनका कहना है कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज भी इमरजेंसी की आशंका है।

इसके साथ समान रूप से भविष्य में नागरिक स्वतंत्रता के निलंबन की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान समय में ताकतें संवैधानिक और कानूनी कवच होने के बावजूद लोकतंत्र को कुचल सकती हैं।

गौरतलब है कि देश में इंदिरा गांधी ने 40 साल पहले 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की थी। यह इमरजेंसी भारी विरोध के बाद 1977 में समाप्त हुई थी। उस समय इंदिरा गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डाल दिया था।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में आडवाणी ने कहा कि 1975-77 में आपातकाल के बाद के सालों में मैं नहीं सोचता कि कुछ भी किया गया है जिससे मैं आश्वस्त रहूं कि नागरिक स्वतंत्रता फिर से निलंबित या नष्ट नहीं की जाएगी। ऐसा कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि जाहिर है कोई भी इसे आसानी से नहीं कर सकता। लेकिन ऐसा फिर से नहीं हो सकता, मैं यह नहीं कह पाऊंगा। ऐसा फिर से हो सकता है कि मौलिक आजादी में कटौती कर दी जाए।

आडवाणी ने कहा अपनी राज्य व्यवस्था में मैं ऐसा कोई संकेत नहीं देख रहा जिससे आश्वस्त रहूं। नेतृत्व से भी वैसा कोई उत्कृष्ट संकेत नहीं मिल रहा।

लोकतंत्र को लेकर प्रतिबद्धता और लोकतंत्र के अन्य सभी पहलुओं में कमी साफ दिख रही है। आज मैं यह नहीं कह रहा कि राजनीतिक नेतृत्व परिपक्व नहीं है, लेकिन कमियों के कारण विश्वास नहीं होता। मुझे इतना भरोसा नहीं है कि फिर से इमरजेंसी नहीं थोपी जा सकती।

2015 के भारत में पर्याप्त सुरक्षा कवच नहीं

एक अपराध के रूप में इमरजेंसी को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कहा कि इंदिरा गांधी और उनकी सरकार ने इसे बढ़ावा दिया था।

उन्होंने कहा कि ऐसा संवैधानिक कवच होने के बावजूद देश में हुआ था। आडवाणी ने कहा 2015 के भारत में पर्याप्त सुरक्षा कवच नहीं हैं।

यह फिर से संभव है कि इमरजेंसी एक दूसरी इमरजेंसी से भारत को बचा सकती है, ऐसा ही जर्मनी में हुआ था। वहां हिटलर का शासन हिटलरपरस्त प्रवृतियों के खिलाफ विस्तार था।

इसकी वजह से आज के जर्मनी शायद ब्रिटिश की तुलना में लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर ज्यादा सचेत है। इमरजेंसी के बाद चुनाव हुआ और इसमें जिसने इमरजेंसी थोपी थी उसकी बुरी तरह से हार हुई। यह भविष्य के शासकों के लिए डराने वाला साबित हुआ कि इसे दोहराया गया तो मुंह की खानी पड़ेगी।

आज के युग में मीडिया ताकतवर

आडवाणी ने कहा आज की तारीख में निरंकुशता के खिलाफ मीडिया बेहद ताकतवर है, लेकिन यह लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए एक वास्तविक प्रतिबद्धता है, मुझे नहीं पता।

इसकी जांच करनी चाहिए। सिविल सोसायटी ने उम्मीदें जगाई हैं। हाल ही में भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के नेतृत्व में लोग लामबंद हुए।

बेंगलूरु।कर्नाटक के मंत्री का बेतुका बयान, 'योग आलसी और अमीरों के लिए'



बेंगलूरु।कर्नाटक के मंत्री का बेतुका बयान, 'योग आलसी और अमीरों के लिए'


21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए जहां देश भर में तैयारियां चल रहीं हैं,वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के एक मंत्री ने योग को लेकर विवादित बयान दिया है। कर्नाटक सरकार में समाज कल्याण मंत्री एच.अंजनेय ने योग को आलसी और अमीरों का चोंचला करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय स्कूल में बुधवार को अंजनेय ने विभाग की ओर से योग का आयोजन कराए जाने के सवाल पर कहा कि योग केवल उनके लिए है जिनके पास रोजाना का कोई काम नहीं है। जो लोग खेत में काम करते हैं पसीना बहाते हैं, वे येाग के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

अंजनेय के मुताबिक बच्चोंं को योग करने के बजाए बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें योग की वकालत करने की बजाए देश चलाने पर ध्यान देना चाहिए।

मंत्री अंजनेय का ये विवादित कर्नाटक सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। गौरतलब कि अंजनेय का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब सिद्धारमैय्या सरकार 21 जून को योग दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है।

कंतीरवा स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन में योग की राष्ट्रीय ब्रैंड एंबैसडर शिल्पा शेट्टी भी शामिल होंगी।

हनुमानगढ़ सात को आजीवन कारावास



हनुमानगढ़  सात को आजीवन कारावास


अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय दयाराम गोदारा ने बुधवार को हत्या के मामले में एक ही परिवार के सात जनों को दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई।

प्रत्येक दोषी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है, जो अदा नहीं करने पर उनको दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इस मामले में कुल 14 आरोपित थे। इनमें से दो आरोपितों की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। जबकि पांच को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया। प्रकरण की राज्य सरकार की ओर से पैरवी एपीपी द्वितीय सुमन झोरड़ ने की। आरोपितों की सजा पर दोनों पक्षों में पांच दिन तक न्यायालय में बहस चली।

मामले के अनुसार जसप्रीत कौर निवासी धोलीपाल ने 12 अप्रेल 2011 को सदर थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके पिता पूर्ण सिंह गांव में सतपाल सिंह के घर पाठ के भोग पर जा रहे थे। तभी वहां पड़ोस के जसविन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, जसकरण सिंह, कुलविन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, सुखा सिंह, बलकरण सिंह, गुरदयाल सिंह, लाल सिंह, तरसेम सिंह उर्फ सेमा सिंह, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत कौर, अमरजीत कौर व गुरदीप कौर जट सिख आए तथा पिता पूर्ण सिंह को उठाकर अपने घर ले गए। वहां आरोपितों ने उनको पेड़ से बांध दिया तथा लाठियों आदि से पीटा। इससे उनकी मौत हो गई। दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी।

न्यायालय ने जसविन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, जसकरण सिंह, कुलविन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, सुखा सिंह व बलकरण सिंह को धारा 302/149, 342/249 तथा 148 के तहत दोषी माना। धारा 302/149 के तहत उनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जबकि धारा 148 के तहत एक वर्ष व 342/249 के तहत छह माह का कारावास सुनाया गया। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

सुनवाई के दौरान मौत

आरोपित गुरदयाल सिंह व लाल सिंह की सुनवाई के दौरान मौत हो गई। जबकि तरसेम सिंह उर्फ सेमा सिंह, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत कौर, अमरजीत कौर व गुरदीप कौर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया।

पटवारियों के 2200 पद स्वीकृत

पटवारियों के 2200 पद स्वीकृत

अजमेर पटवारी बनने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाने के बाद पटवारियों के 2200 पदों की स्वीकृति जारी कर दी है। राजस्व मंडल प्रशासन को बुधवार भर्ती की कार्रवाई के निर्देश पत्र प्राप्त हो गया है

पटवारी भर्ती अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए कराई जानी है। इसके लिए अधीनस्थ बोर्ड पहले ही हरी झंडी दे चुका है। राजस्व मंडल ने सरकार से साढ़े चार सौ से अधिक पदों के लिए स्वीकृति मांगी थी। पहले सरकार ने 1400 पदों की स्वीकृति जारी की थी।

इस बीच पदों में बढ़ोतरी, पटवारी पद के पदोन्नति नियमों व भर्ती परीक्षा में पाठ्यक्रम में बदलाव आदि के कारण भर्ती पिछले दो वर्ष से अटकी हुई थी। बढ़ते दबाव व राजस्व कामकाज के प्रभावित होने के फीड बैक के आधार पर सरकार ने अब 2200 पदों पर भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं।

इससे पूर्व वर्ष 2011 में पटवारियों के 2250 पदों लिए सरकार ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया था और परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी। उसके बाद से ही अगली भर्ती अटकी हुई थी। अब आगे यह होगा राजस्व मंडल के निबंधक सी.आर. मीणा ने बताया कि जिला कलक्टरों से जिलावार रिक्तियों का ब्योरा मांगे जाने और कुल पदों के अनुपात में रिक्त पदों के विरूद्ध समायोजन कर वर्गवार वर्गीकरण तैयार कर अंतिम रूप दिया जाएगा।

सेवा शतोेü व योग्यता सहित अन्य भर्ती संबंधी समस्त बिन्दुओं की सम्पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दी जाएगी। बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी।

बुधवार, 17 जून 2015

नई दिल्ली।मोदी-वसुंधरा मामले में राजे ने दी अमित शाह को सफाई



नई दिल्ली।मोदी-वसुंधरा मामले में राजे ने दी अमित शाह को सफाई

आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी से जुड़े विवाद में घिरीं राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने अमित शाह को फोन कर अपना पक्ष रखा।



सूत्रों के मानें तो वसुंधरा ने फोन पर कहा कि दस्तावेज के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। साथ ही ये भी बताया कि ललित मोदी से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं।



आरोप है कि ललित मोदी की इमीग्रेशन अर्जी के मामले में वसुंधरा राजे ने उसका समर्थन किया था। हालांकि वसुंधरा राजे ने इसपर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि वो ललित मोदी के परिवार को तो जानती हैं, लेकिन जिन दस्‍तावेजों की बात हो रही है, उनके बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है।



आरोप लगा है कि ललित मोदी के इमिग्रेशन मामले में 2011 में वसुंधरा राजे गवाह के तौर पर रहीं। वसुंधरा ने गुपचुप तरीके से ललित मोदी की अर्जी का समर्थन किया था। उस वक्त वसुंधरा राजे विपक्ष की नेता थीं।



इस मामले का खुलासा ललित मोदी के वकीलों के दल द्वारा जारी दस्तावेजों से हुआ है। इन दस्तावेजों में इस बात का उल्लेख है कि राजे जो कि उस दौरान राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की नेता थीं, वे ललित मोदी के आव्रजन आवेदन के पक्ष में थीं। हालांकि इसके लिए उनकी सख्त शर्त थी कि उनका नाम भारतीय अधिकारियों के समक्ष नहीं लिया जाएगा।



राजे की गवाही के रूप में बताए जा रहे इस बयान को 18 अगस्त 2011 की तारीख में जारी किया गया था। इसके मुताबिक, 'गवाही के रूप में दिए जा रहे इस बयान का इस्तेमाल केवल उसी उद्देश्य से किया जाएगा, जिसका इसमें वर्णन है और इसे जारी करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।'



यह पत्र उस ई-मेल का हिस्सा है जिसे सोमवार की रात ललित मोदी को वकील महमूद अब्दी द्वारा काम में लगाई गई एक जनसंपर्क फर्म ने एक निजी चैनल को भेजा है। पूर्व में ललित मोदी जो कि तब राजस्‍थान क्रिकेट एसोशिएशन के प्रमुख थे, के वसुंधरा राजे से काफी अच्‍छे संबंध थे।

नई दिल्ली।मोदी वीजा विवाद में वसुंधरा से जुड़ी जानकारी लेगी सरकार



नई दिल्ली।मोदी वीजा विवाद में वसुंधरा से जुड़ी जानकारी लेगी सरकार


मनी लांड्रिंग सहित कई आरोपों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी नाम आने पर सरकार ने बुधवार को कहा कि तथ्यों की जानकारी लेने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,''वसुंधरा राजे के मामले में अभी तथ्यों की जानकारी लेनी होगी। टेलीविजन पर जो दस्तावेज दिखाया जा रहा है उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।''

उन्होंने कहा कि जहां तक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मामला है, पार्टी अध्यक्ष, गृह मंत्री और इसके बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। सरकार का स्पष्ट रूख है कि इस मामले में जो भी कार्रवाई की गई है वह मानवीय आधार पर की गई है।

प्रसाद ने सरकार पर लग रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। इस मामले पर पत्रकारों के सवालों की बौछार से परेशान प्रसाद ने कहा कि यह ब्रीङ्क्षफग कैबिनेट के फैसलों के लिए बुलाई गई है न कि ललित मोदी पर । वह कैबिनेट नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ललित मोदी ने एक चौंकाने वाले खुलासे में मंगलवार को एक टेलीविजन चैनल से कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनके आव्रजन आवेदन का लिखित समर्थन किया था। मोदी ने यह भी कहा कि स्वराज से उनके पारिवारिक संबंध हैं, जिनके पति और बेटी ने उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया कराईं।

चैनल पर मोदी ने एक दस्तावेज का जिक्र करते हुए कहा कि राजे ने उनके आव्रजन मामले का समर्थन किया था।

जयपुर।आेम माथुर बने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष



जयपुर।आेम माथुर बने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

राजस्थान भाजपा के प्रभारी रहे ओम माथुर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बन गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकारिणी के अब तक रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की सूची को हरी झंडी दे दी।

ओम माथुर के अलावा श्याम जाजू और अविनाश राय खन्ना को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह से महासचिव पद पर कैलाश विजयवर्गीय, अर्जुन सिंह और डॉक्टर अनिल जैन को नियुक्त किया गया है।

भाजपा मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार चार नेताओं को सचिव पद पर रखा गया है। इनमे सुरेश पुजारी, महेंद्र सिंह, महेश गिरी और फारूख खान को सचिव बनाया गया है।

बाड़मेर:ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम का षुभारम्भ


बाड़मेर:ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम का षुभारम्भ

बाड़मेर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केयर्न इण्डिया के सहयोग से आई. एल. एण्ड एफ. एस. स्किल्स द्वारा स्नात्तक युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम का षुभारम्भ जिला कलेक्टर श्री मधुसूदन षर्मा के आतिथ्य में हुआ।

जिला कलेक्टर ने सम्बोधित करते हुये बताया कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरीयों की बजाय प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हेतु स्वयं को तैयार कर प्रयास करना चाहिये । प्राइवेट सेक्टर में स्पोकन इंग्लिष, आईटी. एवं पर्सनल्टी की आवष्यकता रहती है जिसको बाड़मेर के युवा इस सेन्टर के माध्यम से प्राप्त कर अच्छी कम्पनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आई. एल. एण्ड एफ. एस. स्कील्स के कौषल विकास प्रषिक्षण की प्रषंसा करते हुये बताया कि प्राइवेट सेक्टर में अपनी सेवाएं प्रदान करें।

महाविद्यालय प्राचार्या विमला आर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि जिले के युवाओं के लिये इस सेन्टर के माध्यम से स्पोकन इंग्लिष आदि सीखने का यह एक अच्छा अवसर है। केयर्न इण्डिया से सुश्री संध्या ठाकुर ने ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम कार्यक्रम के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये इच्छा व्यक्त कि बाड़मेर जिले के युवा देष के हर कोने में जाकर नौकरी करें।

कार्यक्रम के दौरान केयर्न इण्डिया से सुन्दर राज, काॅलेज व्याख्यता श्री पांचाराम चैधरी, षिप्रा षाहा आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन षम्पा बटब्याल ने किया।

जैसलमेर समाचार डायरी। कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

जैसलमेर समाचार डायरी। कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित नियुक्त किए गए एडोप्टर एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने रामगढ पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को बताएं।

---000---

जिले में माह जुलाई से सितंबर के लिए 2 हजार 578 मैट्रिक टन गेहूं का आबंटन

जैसलमेर, 17 जून/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों (अन्त्योदय परिवारों सहित) के लिए जिले को माह जुलाई से सितंबर 2015 के लिए 2 हजार 578 मैट्रिक टन गेहूं का आबंटन किया है। जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने एक आदेश जारी कर इस गेहूं का आबंटन जिले में नियुक्त थोक विक्रेताओं को संबंधित तहसील, पंचायत समिति एवं नगरपालिका क्षेत्रवार उपआबंटन कर दिया है।

जिला रसद अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड जैसलमेर को 1320.60 मैट्रिक टन एवं पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड पोकरण को 1257.40 मैट्रिक टन गेहूं का उपआबंटन किया गया है। आदेश के अनुसार गेहूं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के संपूर्ण अन्त्योदय परिवारों को प्रति राशन कार्ड 35 किलो गेहूं 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से वितरण किया जाएगा वहीं अन्य सभी बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं 2 रूपयें प्रति किलो की दर से वितरण किया जाएगा।

श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावें - जिला कलक्टर शर्मा

अस्पताल में आॅपरेशन थियेटर वार्ड की मरम्मत शीघ्र कराने के दिए निर्देश

जैसलमेर, 17 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो को और अधिक बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावें। उन्होंने मरीजो को निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच का भी पूरा लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद के अभियंता को निर्देश दिए कि अस्पताल में आॅपरेशन थियेटर वार्ड की छत क्षतिग्रस्त है इसको जल्द ही मरम्मत करवाने की कार्यवाहीं करें। इसमे किसी प्रकार की देरी नहीं करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी. खींची, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, डाॅ. बी.एल.वर्मा, सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में आवश्यकतानुसार रिकाॅर्डिंग सेट वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने नगरपरिषद के अभियंता को निर्देश दिए कि अस्पताल में बीआरजीएफ योजना के अंतर्गत जो कार्य स्वीकृत है उनको शीघ्र ही चालू करने की कार्यवाहीं करें।

उन्होंने अस्पताल के कोरिडोर में स्थापित करने के लिए आवश्यकतानुसार पंखे क्रय करने, आउटडोर, ओपीडी आदि ब्लाॅक में स्टाफ के बैठने के लिए कुर्सी एवं ड्रेसिंग टेबल इत्यादि फर्नीचर की खरीद करने, अस्पताल के गलियारों एवं बरामदों में मरीजों के बैठने की सुविधा के लिए कुर्सियों की खरीद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आरएमआरएस मद से 75 गद्दे की खरीद करने की कार्यवाहीं करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माह मई के आय-व्यय की भी विस्तार से समीक्षा की एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आय की तुलना में अधिक हो रहे व्यय पर नियंत्रण लावें। उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी. खींची ने माह मई के आय-व्यय विवरण को रखा एवं उसका अनुमोदन करवाया, इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में किए जाने वाले कार्यों, खरीद किए जाने वाले उपकरणों एवं अन्य सामग्री के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

---000---




जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी 20 जून को पोकरण व जैसलमेर में जनसुनवाई करेंगे




जैसलमेर, 17 जून/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग श्री अमराराम चैधरी 20 जून, शनिवार को दोपहर 12.15 बजे पोकरण पहुचेंगे। प्रभारी मंत्री चैधरी पोकरण में जनसुनवाई करेंगे एवं लोगों की समस्याओ को सुनेंगे।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री शनिवार को दोपहर 2 बजे पोकरण से राजकीय वाहन से प्रस्थान करके अपरान्ह 4 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री जैसलमेर में भी जनसुनवाई करेंगे। उन्होंने जिले के सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 20 जून को प्रभारी मंत्री के रखे गए पोकरण व जैसलमेर के जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रभारी मंत्री शनिवार को ही सायं 6 बजे राजकीय वाहन से बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---




देवा एवं खेतोलाई लोक अदालत शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 17 जून/ जिले के देवा एवं खेतोलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जैसलमेर उपखंड क्षेत्र के देवा ग्राम पंचायत में लगे शिविर में तहसीलदार पीतांबर राठी द्वारा धारा 135 में नामांतरणकरण के 51, धारा 53 के खाता विभाजन के 2 प्रकरण, अन्य 9 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 17 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसके साथ ही सीमाज्ञान के 6 आवेदन पत्र प्राप्त किए वहीं गैर खातेदारी से खातेदारी के 8 प्रकरण निस्तारित किए।

इसी प्रकार उपखंड पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर में उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत द्वारा धारा 136 के 1 खाता दुरस्ती किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार नारायण गिरी द्वारा शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 15, खाता (फर्द) दुरस्ती के 2 प्रकरण, धारा 53 के खाता विभाजन के 4 प्रकरण, अन्य 2 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 13 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसके साथ ही सीमाज्ञान के 2 आवेदन पत्र प्राप्त किया।

जैसलमेर,सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन करावें -

सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन करावें - उपखंड अधिकारी जयसिंह ने सरपंचों एवं ग्रामसेवको से आग्रह किया कि वे 21 जून को विश्व योग दिवस पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर माध्यमिक विधालय में योग दिवस का भव्य आयोजन करें एवं अधिक से अधिक लोगों की योगाभ्यास में सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षक योग शिक्षक द्वारा ग्रामीणों को योगाभ्यास के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम आदि करवाए जाएंगे।


उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इस योग दिवस पर ग्रामीणों के साथ ही वहां कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी भी इस योग दिवस में भाग लेंगें एवं साथ ही महिलाओं की भी इसमें सहभागिता दर्ज कराने पर जोर दिया एवं इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, शिक्षक, शिक्षिकाएं इन्हें प्रेरित करके उनको भी योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाएंगे।


विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने ग्रामसेवको को निर्देश दिए कि वे योग दिवस के संबंध में अभी से ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में इसका सघन प्रचार-प्रसार करावें एवं पंचायत मुख्यालय पर 21 जून को होने वाले योग दिवस के संबंध में पंचायत के सभी गांवों के लोगो की सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर यह दिखाना है कि सम समिति के ग्रामीण योग साधना के प्रति कितने जागरूक है।


कार्यशाला में समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों ने भी विश्वास दिलाया कि वे शारीरिक स्वस्थता के लिए इस योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज कराएंगे एवं इसको ऐतिहासिक बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

युवा पड़ौस संसद कार्य में युवाओ से योग दिवस को सफल बनाने की अपील



युवा पड़ौस संसद कार्य में युवाओ से योग दिवस को सफल बनाने की अपील



जैसलमेर, 17 जून/ नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा जिला प्रशासन के सानिध्य में पंचायत समिति सम क्षेत्र के युवाओ के लिए युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सभागार में किया गया।




इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी गजेनद्र ंिसह ने युवाओ को सामजंस्य व शांति के लिए योग विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (य ूएन जी ए) के 69वें सत्र को संबोधित करते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया। जिसे सभी देशो ने ध्वनि मत से पारित करते हुए 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस दिवस को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देवे।




इसी कड़ी में पंताजलि योग पीठ जैसलमेर के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल पंवार ने कहा कि योग से रोग भाग जाते है, इसलिये स्वस्थ जीवन के लिये योग जरूरी है। उन्होने युवाओ को योगाभ्यास के सामान्य दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए बताया कि योग अभ्यास करते समय खाली पेट अथवा अल्पाहार लेकर करना चाहिए। यदि अभ्यास के समय कमजोरी महसूस करें तो गुनगुने जल में थोड़ी सी शहद मिलाकर लेना चाहिए। योग अभ्यास मल एवं मूत्र का विसर्जन करने के उपरान्त प्रारम्भ करना चाहिए। अभ्यास करने के लिए चटाई, दरी, कंबल अथवा योग मैट का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होने युवाओ को योगाभ्यास भी कराया।




पड़ौस युवा ससंद कार्यक्रम कंे वात्र्ता सत्र में युवाओ को जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विनोद ंिसह, सांख्यिक विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. बी.एल.मीणा, समाज कल्याण व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मत ंिसह कविया, शिक्षा विद् बराईदीन, जिला जनसम्पर्क कार्यालय के ईश्वरदान कविया, क्षेत्रीय प्रचार ईकाई के के.आर.सोनी, नरेगा प्रशिक्षण समन्वयक कासम खा चानिया, आजीविका विकास निगम के राजीव सिंह राजपुरोहित व मन्नू विजय ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ, युवाओ के लिए विभिन्न कौशल योजनाओ की जानकारी युवाओ को देते हुए युवाओ से अपील की कि वे इन कल्याणकारी योजनाओ को ग्रामीण क्षेत्रो में पहंुचा कर पुनीत यज्ञ में अपनी भागीदारी निभावे।




प्रांरभ में नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने कार्यक्रम में आगुन्तक अतिथियो व युवाओ का स्वागत करते हुए युवाओ से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रो में इस प्रकार का वातावरण बनाये कि अधिक से अधिक लोग योगा कार्यक्रम में शामिल हो।

म्याजलार में रात्रि चैपाल के मजमे आम में बताई अधिकारियों को अपनी समस्याएं


म्याजलार में रात्रि चैपाल के मजमे आम में बताई अधिकारियों को अपनी समस्याएं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल एवं उपखंड अधिकारी जयसिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,
दिए निराकरण के निर्देश

जैसलमेर, 17 जून/ ग्राम पंचायत म्याजलार के अटल सेवा केन्द्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल एवं उपखंड अधिकारी जयसिंह के नेतृत्व में रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने मजमे आम में अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र अधिकारियों को प्रस्तुत किए एवं उनक निराकरण का आग्रह किया। रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा पेश की गई समस्याओं को धैर्य के साथ सुना एवं उसमे क्या कार्यवाहीं हो सकती है उसके बारे में उन्हें अवगत कराया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने ग्रामीणों को बताया कि इस रात्रि चैपाल का मुख्य उद्वेश्य ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही सभी अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुने एवं उनका जहां तक हो सके मौके पर ही निराकरण करने की कार्यवाहीं करें ताकि लोगों को छोटी-मोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर नही आना पडें।
रात्रि चैपाल में चिमनाराम एवं अन्य ग्रामीणों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र पेश किया कि म्याजलार के 75 प्रतिशत लोगों की भूमि डीएनपी क्षेत्र से बाहर है एवं 25 प्रतिशत लोगों की भूमि डीएनपी क्षेत्र में है जिन्हें गैर खातेदारी से खातेदारी का अधिकार नहीं मिलने के कारण न तो वे केसीसी का लाभ ले सकते है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि यह राज्य सरकार स्तर का मामला है जिसको हम उच्च स्तर पर भेजने की कार्यवाहीं करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों ने फसल बीमा मुआवजा राशि दिलाने का भी आग्रह किया इस संबंध में बताया कि बीमा कंपनियों से बात करके उनके बीमे की क्लेम राशि का भुगतान करने की कार्यवाहीं करवाई जाएगी। रात्रि चैपाल में विकास अधिकारी सम समिति लादूराम विश्नोई, तहसीलदार पीतांबर राठी, सरपंच म्याजलार रेवन्तसिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रात्रि चैपाल में म्याजलार के ग्रामीणों ने मीठे पानी के लिए आरओ प्लांट लगाने की मांग की एवं प्रार्थना पत्र पेश किया इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास एवं अधिशाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे ने बताया कि म्याजलार में आरओ प्लांट के लिए प्रस्ताव ले लिया है एवं स्वीकृति मिलते ही आरओ प्लांट लगाने की कार्यवाहीं कर दी जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीणों ने नाईयों का पाडा, बणियों का पाडा व मेघवालों का पाडा में जीएलआर बनाने की बात कहीं इस संबंध में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई जीएलआर स्वीकृत कर दी गई है एवं इसका शीघ्र ही निर्माण करके पाडों में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
रात्रि चैपाल में सरपंच रेवन्तसिंह ने म्याजलार में पुलिस चैकी को थाने में क्रमोन्नत करवाने के साथ ही सीनियर माध्यमिक विधालय में प्रधानाचार्य लगाने की बात कहीं। इसके साथ ही म्याजलार जीएसएस पर कार्मिक लगाने के बारे में भी बताया, इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विधुत जी.आर. सिरवी एवं अधिशाषी अभियंता एन.के. जोशी ने बताया कि यहां शीघ्र ही कर्मचारी लगा दिया जाएगा वहंी 10-15 दिन में जीओ लगाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। लोगों ने बताया कि म्याजलार से पोछीना विधुत लाईन में खंभे टेढे होने के कारण विधुत व्यवधान ज्यादा रहता है इस संबंध में भी अधिकारियों ने बताया कि जो भी विधुत खंभे टेढे है उनको सही करवा दिया जाएगा।
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने म्याजलार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक व एएनएम लगाने तथा आयुर्वेदिक औषधालय खुलवाने के संबंध में भी प्रार्थना पत्र पेश किए। चुतरसिंह की ढाणी के ग्रामीणों ने ढाणी को विधुत से जोडने की मांग की वहीं हुकमसिंह की ढाणी में जीएलआर व पशु खेली बनाने की भी मांग की गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो भी प्रार्थना पत्र उनके द्वारा पेश किए गए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज किया जाएगा एवं संबंधित विभाग को भेजकर उनके निराकरण की कार्यवाहीं करवाई जाएगी। रात्रि चैपाल में संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ, आरसीएचओं डाॅ. आर.पी. गर्ग, जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया, उपनिदेशक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता भी उपस्थित थी एवं उन्होंने भी अपनी विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। रात्रि चैपाल में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं खुले मन से अपनी समस्याओं को रखा।
---000---