महिपालसिंह भाटी आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।
जैसलमेर। शहर के होनहार छात्र महिपालसिंह भाटी ने गुरूवार को घोषित हुए जे.ई.ई. एडवान्स-2015 के नतीजों में सफलता हासिल करते हुए आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।
जैसलमेर शहर के तालरिया पाड़ा निवासी एवं जिला कन्ज्यूमर कोर्ट में सहायक कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत मदनसिंह भाटी के पुत्र महिपालसिंह भाटी ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय उच्च स्तरीय इंन्जीनिरिंग जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा 2015 उर्तीण कर आई.आई.टी. वरीयता सूची में 2016 रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोषन किया है। गौरतलब है कि इनके बड़े भाई अमितसिंह भाटी ने भी गत वर्ष अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की थी। जो वर्तमान में ईसरो युनिर्वसिटी में अध्ययनरत है।
महिपालसिंह भाटी ने इसी वर्ष 2015 में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में भाग लिया था तथा पी.सी.एम. में 94 प्रतिषत अंको के साथ उर्तीण करते हुए प्रथम प्रयास में जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा उर्तीण की। गुरूवार को परिणाम घोषित होते ही परिवारजनों एवं मित्रों के साथ षुभचिन्तकों ने मिर्ठाइ यां बांटकर उन्हे बधाईयां दी।
अपने पहले प्रयास में आई.आई.टी. में प्रवेष कर जिले का नाम का रोषन करने वाले महिपाल सिंह भाटी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता, दादा दादी, नाना नानी एवं षिक्षा के क्षैत्र में प्रेरित करने वाले परिजनों एवं आदर्ष विधा मन्दिर, जैसलमेर के गुरूजनों को देते हुए कहा कि यदि विधार्थी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लग्न व कठोर परिश्रम से अध्ययन करें तो उसे सफलता अवष्य प्राप्त होती है।
जैसलमेर। शहर के होनहार छात्र महिपालसिंह भाटी ने गुरूवार को घोषित हुए जे.ई.ई. एडवान्स-2015 के नतीजों में सफलता हासिल करते हुए आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।
जैसलमेर शहर के तालरिया पाड़ा निवासी एवं जिला कन्ज्यूमर कोर्ट में सहायक कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत मदनसिंह भाटी के पुत्र महिपालसिंह भाटी ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय उच्च स्तरीय इंन्जीनिरिंग जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा 2015 उर्तीण कर आई.आई.टी. वरीयता सूची में 2016 रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोषन किया है। गौरतलब है कि इनके बड़े भाई अमितसिंह भाटी ने भी गत वर्ष अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की थी। जो वर्तमान में ईसरो युनिर्वसिटी में अध्ययनरत है।
महिपालसिंह भाटी ने इसी वर्ष 2015 में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में भाग लिया था तथा पी.सी.एम. में 94 प्रतिषत अंको के साथ उर्तीण करते हुए प्रथम प्रयास में जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा उर्तीण की। गुरूवार को परिणाम घोषित होते ही परिवारजनों एवं मित्रों के साथ षुभचिन्तकों ने मिर्ठाइ यां बांटकर उन्हे बधाईयां दी।
अपने पहले प्रयास में आई.आई.टी. में प्रवेष कर जिले का नाम का रोषन करने वाले महिपाल सिंह भाटी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता, दादा दादी, नाना नानी एवं षिक्षा के क्षैत्र में प्रेरित करने वाले परिजनों एवं आदर्ष विधा मन्दिर, जैसलमेर के गुरूजनों को देते हुए कहा कि यदि विधार्थी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लग्न व कठोर परिश्रम से अध्ययन करें तो उसे सफलता अवष्य प्राप्त होती है।