बुधवार, 17 जून 2015

जैसलमेर,सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन करावें -

सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन करावें - उपखंड अधिकारी जयसिंह ने सरपंचों एवं ग्रामसेवको से आग्रह किया कि वे 21 जून को विश्व योग दिवस पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर माध्यमिक विधालय में योग दिवस का भव्य आयोजन करें एवं अधिक से अधिक लोगों की योगाभ्यास में सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षक योग शिक्षक द्वारा ग्रामीणों को योगाभ्यास के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम आदि करवाए जाएंगे।


उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इस योग दिवस पर ग्रामीणों के साथ ही वहां कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी भी इस योग दिवस में भाग लेंगें एवं साथ ही महिलाओं की भी इसमें सहभागिता दर्ज कराने पर जोर दिया एवं इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, शिक्षक, शिक्षिकाएं इन्हें प्रेरित करके उनको भी योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाएंगे।


विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने ग्रामसेवको को निर्देश दिए कि वे योग दिवस के संबंध में अभी से ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में इसका सघन प्रचार-प्रसार करावें एवं पंचायत मुख्यालय पर 21 जून को होने वाले योग दिवस के संबंध में पंचायत के सभी गांवों के लोगो की सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर यह दिखाना है कि सम समिति के ग्रामीण योग साधना के प्रति कितने जागरूक है।


कार्यशाला में समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों ने भी विश्वास दिलाया कि वे शारीरिक स्वस्थता के लिए इस योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता दर्ज कराएंगे एवं इसको ऐतिहासिक बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें