युवा पड़ौस संसद कार्य में युवाओ से योग दिवस को सफल बनाने की अपील



युवा पड़ौस संसद कार्य में युवाओ से योग दिवस को सफल बनाने की अपील



जैसलमेर, 17 जून/ नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा जिला प्रशासन के सानिध्य में पंचायत समिति सम क्षेत्र के युवाओ के लिए युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सभागार में किया गया।




इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी गजेनद्र ंिसह ने युवाओ को सामजंस्य व शांति के लिए योग विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (य ूएन जी ए) के 69वें सत्र को संबोधित करते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया। जिसे सभी देशो ने ध्वनि मत से पारित करते हुए 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस दिवस को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देवे।




इसी कड़ी में पंताजलि योग पीठ जैसलमेर के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल पंवार ने कहा कि योग से रोग भाग जाते है, इसलिये स्वस्थ जीवन के लिये योग जरूरी है। उन्होने युवाओ को योगाभ्यास के सामान्य दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए बताया कि योग अभ्यास करते समय खाली पेट अथवा अल्पाहार लेकर करना चाहिए। यदि अभ्यास के समय कमजोरी महसूस करें तो गुनगुने जल में थोड़ी सी शहद मिलाकर लेना चाहिए। योग अभ्यास मल एवं मूत्र का विसर्जन करने के उपरान्त प्रारम्भ करना चाहिए। अभ्यास करने के लिए चटाई, दरी, कंबल अथवा योग मैट का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होने युवाओ को योगाभ्यास भी कराया।




पड़ौस युवा ससंद कार्यक्रम कंे वात्र्ता सत्र में युवाओ को जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विनोद ंिसह, सांख्यिक विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. बी.एल.मीणा, समाज कल्याण व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मत ंिसह कविया, शिक्षा विद् बराईदीन, जिला जनसम्पर्क कार्यालय के ईश्वरदान कविया, क्षेत्रीय प्रचार ईकाई के के.आर.सोनी, नरेगा प्रशिक्षण समन्वयक कासम खा चानिया, आजीविका विकास निगम के राजीव सिंह राजपुरोहित व मन्नू विजय ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ, युवाओ के लिए विभिन्न कौशल योजनाओ की जानकारी युवाओ को देते हुए युवाओ से अपील की कि वे इन कल्याणकारी योजनाओ को ग्रामीण क्षेत्रो में पहंुचा कर पुनीत यज्ञ में अपनी भागीदारी निभावे।




प्रांरभ में नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने कार्यक्रम में आगुन्तक अतिथियो व युवाओ का स्वागत करते हुए युवाओ से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रो में इस प्रकार का वातावरण बनाये कि अधिक से अधिक लोग योगा कार्यक्रम में शामिल हो।

टिप्पणियाँ