नई दिल्ली।मोदी वीजा विवाद में वसुंधरा से जुड़ी जानकारी लेगी सरकार
मनी लांड्रिंग सहित कई आरोपों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी नाम आने पर सरकार ने बुधवार को कहा कि तथ्यों की जानकारी लेने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,''वसुंधरा राजे के मामले में अभी तथ्यों की जानकारी लेनी होगी। टेलीविजन पर जो दस्तावेज दिखाया जा रहा है उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।''
उन्होंने कहा कि जहां तक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मामला है, पार्टी अध्यक्ष, गृह मंत्री और इसके बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। सरकार का स्पष्ट रूख है कि इस मामले में जो भी कार्रवाई की गई है वह मानवीय आधार पर की गई है।
प्रसाद ने सरकार पर लग रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। इस मामले पर पत्रकारों के सवालों की बौछार से परेशान प्रसाद ने कहा कि यह ब्रीङ्क्षफग कैबिनेट के फैसलों के लिए बुलाई गई है न कि ललित मोदी पर । वह कैबिनेट नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ललित मोदी ने एक चौंकाने वाले खुलासे में मंगलवार को एक टेलीविजन चैनल से कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनके आव्रजन आवेदन का लिखित समर्थन किया था। मोदी ने यह भी कहा कि स्वराज से उनके पारिवारिक संबंध हैं, जिनके पति और बेटी ने उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया कराईं।
चैनल पर मोदी ने एक दस्तावेज का जिक्र करते हुए कहा कि राजे ने उनके आव्रजन मामले का समर्थन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें