बेंगलूरु।कर्नाटक के मंत्री का बेतुका बयान, 'योग आलसी और अमीरों के लिए'
21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए जहां देश भर में तैयारियां चल रहीं हैं,वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के एक मंत्री ने योग को लेकर विवादित बयान दिया है। कर्नाटक सरकार में समाज कल्याण मंत्री एच.अंजनेय ने योग को आलसी और अमीरों का चोंचला करार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय स्कूल में बुधवार को अंजनेय ने विभाग की ओर से योग का आयोजन कराए जाने के सवाल पर कहा कि योग केवल उनके लिए है जिनके पास रोजाना का कोई काम नहीं है। जो लोग खेत में काम करते हैं पसीना बहाते हैं, वे येाग के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
अंजनेय के मुताबिक बच्चोंं को योग करने के बजाए बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें योग की वकालत करने की बजाए देश चलाने पर ध्यान देना चाहिए।
मंत्री अंजनेय का ये विवादित कर्नाटक सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। गौरतलब कि अंजनेय का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब सिद्धारमैय्या सरकार 21 जून को योग दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है।
कंतीरवा स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन में योग की राष्ट्रीय ब्रैंड एंबैसडर शिल्पा शेट्टी भी शामिल होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें