बाड़मेर:ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम का षुभारम्भ


बाड़मेर:ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम का षुभारम्भ

बाड़मेर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केयर्न इण्डिया के सहयोग से आई. एल. एण्ड एफ. एस. स्किल्स द्वारा स्नात्तक युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम का षुभारम्भ जिला कलेक्टर श्री मधुसूदन षर्मा के आतिथ्य में हुआ।

जिला कलेक्टर ने सम्बोधित करते हुये बताया कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरीयों की बजाय प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हेतु स्वयं को तैयार कर प्रयास करना चाहिये । प्राइवेट सेक्टर में स्पोकन इंग्लिष, आईटी. एवं पर्सनल्टी की आवष्यकता रहती है जिसको बाड़मेर के युवा इस सेन्टर के माध्यम से प्राप्त कर अच्छी कम्पनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आई. एल. एण्ड एफ. एस. स्कील्स के कौषल विकास प्रषिक्षण की प्रषंसा करते हुये बताया कि प्राइवेट सेक्टर में अपनी सेवाएं प्रदान करें।

महाविद्यालय प्राचार्या विमला आर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि जिले के युवाओं के लिये इस सेन्टर के माध्यम से स्पोकन इंग्लिष आदि सीखने का यह एक अच्छा अवसर है। केयर्न इण्डिया से सुश्री संध्या ठाकुर ने ग्रेजुएट एम्पलाॅयब्लिटी प्रोग्राम कार्यक्रम के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये इच्छा व्यक्त कि बाड़मेर जिले के युवा देष के हर कोने में जाकर नौकरी करें।

कार्यक्रम के दौरान केयर्न इण्डिया से सुन्दर राज, काॅलेज व्याख्यता श्री पांचाराम चैधरी, षिप्रा षाहा आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन षम्पा बटब्याल ने किया।

टिप्पणियाँ